Diphtheria Cases on Rise: डिप्थीरिया जिसे गलाघोंटू के नाम से भी जाना जाता है, एक खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी कोरिनेबैक्टीरियम (Corynebacterium diphtheriae) नामक बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होती है। डिप्थीरिया की बीमारी का खतरा बच्चों में सबसे ज्यादा रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक यह बीमारी एक बार फिर से तेजी से बढ़ रही है। भारत में भी इस बीमारी के मामले लगातार अस्पतालों में आ रहे हैं। सही समय पर इसकी पहचान और इलाज न होने के कारण मरीज की जान जाने का खतरा रहता है। इस बीमारी में गले के पिछले हिस्से में ग्रे रंग का पैच बन जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, डिप्थीरिया के लक्षण और इससे बचाव के बारे में।
डिप्थीरिया क्या है?- What is Diphtheria in Hindi
डिप्थीरिया की बीमारी एक बेहद संक्रामक बीमारी है। आमतौर पर इस बीमारी की वजह से मरीज की श्वसन तंत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। डिप्थीरिया संक्रमण की वजह से हार्ट अटैक जैसी गंभीर और जानलेवा स्थितियों का खतरा भी रहता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "डिप्थीरिया कोरिनेबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है। इस गंभीर बीमारी में प्रोटीन का निर्माण प्रभावित होता है। जिसकी वजह से शरीर की कोशिकाओं और ऊतकों पर गंभीर असर पड़ता है।" विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जरूरी जानकारी शेयर की है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है डीटीपी वैक्सीन (DTP Vaccine)? डॉक्टर से जानें किन बीमारियों से बचाती है ये
डिप्थीरिया के लक्षण- Diphtheria Symptoms in Hindi
डिप्थीरिया संक्रमण होने पर मरीज के शरीर में कई गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं। यह संक्रमण 2 से 3 दिन में शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है। डिप्थीरिया के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-
- गले में खराश
- तेज बुखार
- गले में सूजन और दर्द
- सांस लेने में दिक्कत
- खाना खाते समय दर्द
- जुकाम और खांसी
- थकान और कमजोरी
#Diphtheria is on the rise ↗️
Diphtheria is a bacterial infection spread through respiratory particles. The symptoms include:
❗️ Fever
❗️ Sore throat
❗️ Difficulty breathing/swallowing
This vaccine-preventable disease can affect anyone. Get vaccinated & help control diphtheria. — World Health Organization (WHO) (@WHO) April 4, 2024
कैसे फैलता है डिप्थीरिया?- What causes Diphtheria in Hindi
आमतौर पर, डिप्थीरिया संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। खांसी, छींक और बातचीत करते समय निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के जरिए यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच सकता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से भी इस बीमारी के फैलने का खतरा रहता है।
डिप्थीरिया से बचाव के लिए क्या करें?- Diphtheria Prevention Tips in Hindi
डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर मरीज को जांच कराने की सलाह देते हैं। जांच के बाद इस बीमारी की पहचान होने पर मरीज का इलाज शुरू किया जाता है। मरीज को संक्रमण से बचाने और अंगों को नुकसान से बचाने के लिए डिप्थीरिया एंटीटॉक्सिन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा व्यक्ति को कुछ दवाओं के सेवन की सलाह भी दी जाती है।
डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। WHO ने भी डिप्थीरिया से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की बात कही है। वैक्सीन लगवाने से इस बीमारी से बचाव में मदद मिलती है। डिप्थीरिया की वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा भी कई गुना कम हो जाता है। इसके अलावा डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इसके लक्षणों की सही समय पर पहचान जरूर करनी चाहिए। लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित कदम उठाने से आप इस गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: freepik.com)