कंपोजर-गायक सचेत और परंपरा के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

Newborn Baby Care Tips in Hindi: कंपोजर और गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शेयर की है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कंपोजर-गायक सचेत और परंपरा के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म


Newborn Baby Care Tips in Hindi: कंपोजर और गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में कपल ने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शेयर की है। यह उनका पहला बच्चा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बच्चे को गोद में लेकर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा " महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने बच्चे के आने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही। हम इस अच्छे समय में आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं"। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी। बता दें कि साल 2020 में दोनों की शादी हुई थी।

फोटोशूट कराते दिखे कपल

बेटे के आगमन से परंपरा और सचेत दोनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बच्चे का हाथ थामकर फोटोशूट कराया। नन्हे मेहमान के आने के बाद से कपल को बधाई देने वालों का तांता लगा है। लोग कमेंट्स में बच्चे को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दे रहे हैं। रवीना टंडन और हर्षदीप कौर समेत कई एक्टर और अभिनेत्रियों ने बधाई दी। 

नवजात शिशु की देख-भाल कैसे करें? (Newborn Baby Care Tips)

  • जन्म लेने के बाद ही शिशु की काफी देखभाल करनी चाहिए।
  • इसके लिए आपको उन्हें गोद में ठीक तरीके से उठाना चाहिए। गलत तरीके से पकड़ना शिशु की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • शिशु की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए उन्हें कपड़े पहनाते समय ध्यान रखें।
  • शिशु के डायपर को बार-बार चेक करते रहें। लंबे समय तक डायपर नहीं बदलने से कई बार रैशेज हो सकते हैं।
  • शिशु दिन में कई घंटों तक सोते हैं। इसलिए शुरूआत में आपको उनकी नींद पर भी नजर रखनी चाहिए। 

इन बातों का रखें ध्यान

  • नवजात शिशु को पूरी तरह से मां का ही दूध पीता है इसलिए उसे गाय का या पैकेट वाला दूध पिलाने से बचें।
  • नवजात शिशु को पानी नहीं पिलाना चाहिए और न ही किसी तरह का ठोस आहार देना चाहिए।
  • शिशु की नाक, कान आदि में तेल डालने से बचें।
  • शिशु में किसी प्रकार की असमानता होने पर उसे बिलकुल नजरअंदाज न करें।

Read Next

चाय सेहत के लिए नहीं होती नुकसानदायक, यूएस FDA ने ग्रीन सिग्नल देकर बताई हेल्दी

Disclaimer