Doctor Verified

Kleptomania: क्या है क्लेप्टोमेनिया? 32 वर्षीय रितु शर्मा की कहानी से समझें बीमारी को

What Is Kleptomania In Hindi: क्लेप्टोमेनिया, चोरी करने की आदत को कहते हैं। वहीं, चोरी करने के बाद व्यक्ति अक्सर अपराधबोध से घिर जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Kleptomania: क्या है क्लेप्टोमेनिया? 32 वर्षीय रितु शर्मा की कहानी से समझें बीमारी को


What Is Kleptomania In Hindi: गुड़गांव में रहने वाली 32 वर्षीय रितु शर्मा (बदला हुआ नाम) कई महीनों से एक अजीब आदत से परेशान थी। वह जब भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के घर जाती थी, वहां से अक्सर बिना किसी को बोले चीजें उठा लिया करती थी। धीरे-धीरे उसकी यह आदत बढ़ने लगती है। एक समय ऐसा आया, जब उसने अपने ऑफिस के सहकर्मियों की चीजें चोरी-छिपे उठाना शुरू कर दिया। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। चीजें उठाकर घर ले जाने के बाद वह गिल्ट से घिर जाती थी। असली मुश्किलें तब खड़ी हुईं, जब उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते चोरी की इस आदत की वजह से इफेक्टेड होने लगी। वह खुद चाहकर भी इस आदत में सुधार नहीं कर पाई। तब वह साइकोलॉजिस्ट के पास गई, जहां उसे पता चला कि वह क्लेप्टोमेनिया का शिकार है। यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें मरीज को चोरी करने की आदत हो जाती है। उसका ट्रीटमेंट क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रेरणा कोहली ने की। कई महीनों की ट्रीटमेंट के बाद कहीं जाकर रितु की स्थिति में सुधार होने लगा।

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और माइंडट्राइब की फाउंडर डॉ. प्रेरणा कोहली ने हमारे साथ रितु शर्मा की यह केस स्टडी शेयर की है। रितु से बात करके और उसकी फैमिली हिस्ट्री जानकर डॉक्टर प्रेरणा को पता चलता था कि वह क्लेप्टोमेनिया की शिकार है।

ओनलीमायहेल्थ ऐसे मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर को बेहतर तरीके से समझने के लिए ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ नाम से एक सीरीज चला रहा है। इसमें आपको अलग-अलग मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के बारे पता चलेगा। इस सीरीज में हम रितु शर्मा की केस स्टडी की मदद से ‘क्लेप्टोमेनिया’ के बारे में बताएंगे।

What Is Kleptomania In Hindi

क्या है क्लेप्टोमेनिया- What Is Kleptomania In Hindi

क्लेप्टोमेनिया एक तरह का मानसिक विकार है। इसके तहत व्यक्ति को जो चीज चाहिए होती है और अगर वह उसके पास नहीं है, तो वह दूसरों से वही चीज हासिल करने के लिए चोरी करता है। हालांकि, मरीज खुद को चोरी करने से रोकना चाहता है। फिर भी वह ऐसा नहीं कर पाता है। इसी कंडीशन को हम क्लेप्टोमेनिया के नाम से जानते हैं।

क्लेप्टोमेनिया के लक्षण- Symptoms Of Kleptomania In Hindi

Symptoms Of Kleptomania In Hindi

जैसा कि रितु के मामले में देखने को मिला कि वह कई महीनों से इस क्लेप्टोमेनिया का शिकार थी। वह न चाहते हुए भी अपने रिश्तेदार, दोस्तों और सहकर्मियों की चीजें चुराने लगी थी। इस कारण उसे लीगल प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ी। ऐसा करने की वजह से अक्सर वह तनाव से घिरी रहती थी। क्लेप्टोमेनिया के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं-

  • चोरी करने की तीव्र इच्छा होना
  • चोरी करते समय खुशी का अहसास करना
  • दूसरों का सामान उठा लेने के बाद अपराधबोध से घिर जाना

इसे भी पढ़ें: PTSD क्या है और क्यों होता है? जानें 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरमान की केस स्टडी से

क्लेप्टोमेनिया के कारण- Causes Of Kleptomania In Hindi

Causes Of Kleptomania In Hindi

रितु के केस में भी यह बात स्पष्ट नहीं है कि आखिर उसे यह समस्या क्यों हुई? हां, बस यह तय था कि दूसरों की चीजें चुराने में उसे बहुत खुशी महसूस होती थी। हालांकि, वह अक्सर लोगों की ज्यादा महंगी चीजें नहीं चुराती थी। खैर, इसके कारणों की बात करें, तो डॉ. कोहली बताती हैं कि इसके कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन आनुवंशिकी, ब्रेन एब्नॉर्मलिटीज और न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर में बदलाव इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। इसके अलावा, नशे की लत या फिर मूड डिसऑर्डर भी क्लेप्टोमेनिया के कारण हो सकते हैं।

क्लेप्टोमेनिया का इलाज- Treatment Of Kleptomania In Hindi

Treatment Of Kleptomania In Hindi

रितु अपने ट्रीटमेंट के लिए डॉ. कोहली के पास पहुंची। वहां रितु की समस्या को गहनता से समझा गया, उसे स्ट्रेट मैनेजमेंट के सेशंस दिए गए, शुरुआती दिनों में उसका एसेसमेंट किया गया और फिर जरूरत पड़ने पर कुछ मेडिसिंस की भी मदद ली गई। असल में डॉ. कोहली को ट्रीटमेंट के दौरान अहम चुनौतियां रितु को चोरी करने से रोकने में आई। इसके लिए, साइकोलॉजिकल ट्रिगर प्वाइंट्स पर काम किया गया, जो उसे चोरी करने के लिए उक्साती थीं। यही नहीं, समय-समय पर रितु शर्मा को फॉलो-अप ट्रीटमेंट दिया जाता रहा। कई महीनों की काउंसलिंग और सेशंस के बाद, अब रितु की स्थिति में काफी सुधार नजर आ रहा है। इसी तरह, क्लेप्टोमेनिया के मरीजों के ट्रीटमेंट के दौरान कुछ चीजों को अपनाया जाता है, जैसे-

  • मरीज की मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया जाता है
  • मरीज की कंपलस्वि बिहेवियर को समझने की कोशिश की जाती है
  • उसकी जरूरतों को समझा जाता है कि आखिर वह चोरी क्यों करता है

इसे भी पढ़ें: सिजोफ्रेनिया क्या है और क्यों होता है? केस स्टडी के जरिए डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

क्लेप्टोमेनिया के मरीज की मदद कैसे करें?- How to Help Someone With Kleptomania In Hindi

कई बार क्लेप्टोमेनिया के कारण मरीज को लीगल इश्यूज का भी सामना करना पड़ता है, जो कि अपने आप में एक नई समस्या होती है। इस तरह की कंडीशन में मरीज की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाती है। इसलिए अगर आपके घर के आसपास कोई ऐसा है, जो क्लेप्टोमेनिया का शिकार है, तो आप उसकी मदद जरूर करें। इसके लिए निम्न तरीके अपनाएं-

  • व्यक्ति को सपोर्ट करें और उसकी बीमारी को समझने की कोशिश करें
  • अगर चोरी की आदत बढ़ रही है, तो तुरंत एक्सपर्ट से मदद लें
  • परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है, यह समझें
  • मरीज के हर बिहेवियर पर नजर रखें
  • जब भी मरीज के साथ कहीं जाएं, तो उन्हें चोरी न करने के लिए प्रोत्साहित करें
  • मरीज को अच्छा वातावरण दें और उनकी जरूरतों को पहले से ही पूरा करने की कोशिश करें

इसे भी पढ़ें: पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है और क्यों होता है ? 32 वर्षीय माया की कहानी से समझें इस बीमारी को

रितु की तरह अगर आपके आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिसे क्लेप्टोमेनिया है, तो आप उसे एक्सपर्ट के पास ले जाने में देरी न करें। इस लेख में हम ‘क्लेप्टोमेनिया' से जुड़ी जरूरी जानकारी देने की कोशिश की है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com में विजिट करें और ‘Kleptomania’ से जुड़े दूसरे लेख पढ़ें या हमारे सोशल प्लेटफार्म से जुड़ें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

क्लेप्टोमेनिया की परिभाषा क्या है?

Cambridge.org के अनुसार, "जब व्यक्ति को चोरी करने की तीव्र इच्छा होती है और वह चाहकर भी अपनी इस आतद को रोक नहीं पता है। यह एक तरह की मानसिक बीमारी है। यह एक तरह की प्रवृत्ति है, जिसे एक्सपर्ट की मदद से सुधारा जा सकता है।"

क्या क्लेप्टोमेनिया का इलाज किया जा सकता है?

Mayoclinic.org की मानें, "क्लेप्टोमेनिया से पीड़ित व्यक्ति चोरी करने की वजह से गिल्ट से भरा रहता है। असल में, इस तरह के लोग एक्सपर्ट के पास जाने से भी कतराते हैं। उन्हें लगता है कि लोग उनका मजाक उड़ाएंगे। जबकि, सेशंस और सही ट्रीटमेंट की मदद से इस बीमारी को दूर किया जा सकता है।"

क्लेप्टोमेनिया किसके कारण होता है?

Mayoclinic.org वेबसाइट में प्रकाशित लेख के अनुसार, "हालांकि, क्लेप्टोमेनिया क्यों होता है, इसका सटीक कारण पता नहीं लग पाया है। इस बीमारी को समझने के लिए कई तरह के शोध करने की जरूरत है। लेकिन, माना जाता है कि जब मस्तिष्टक में केमिकल इंबैलेंस हो जाता है, तब यह बीमारी हो सकती है। मुख्य रूप से ब्रेन में सेरोटोनिन में बदलाव के कारण ऐसा हो सकता है। बता दें कि सेरोटोनिन, एक तरह का न्यूरोट्रांसमीटर है, जो कि मूड और फीलिंग्स को कंट्रोल करने में मदद करता है।"

Image Credit: Freepik

Read Next

बढ़ा हुआ है TSH Level और शुरू नहीं की थायराइड की दवाई, तो सेहत को हो सकता है नुकसान

Disclaimer