What is Immunotherapy And How It Works in Hindi: आज के समय में अलग-अलग प्रकार के कैंसर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कैंसर की रोकथाम और इलाज के लिए डॉक्टर्स भी कई तरह के ट्रीटमेंट करते हैं, ताकि व्यक्ति का इलाज संभव हो सके। कैंसर के शुरूआती चरणों में आपका इलाज करना और कैंसर को खत्म करना आसान होता है, जिसके लिए अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट्स किए जाते हैं। इन ट्रीटमेंट में इम्यूनोथेरेपी (immunotherapy for cancer) भी शामिल है। इम्यूनोथेरेपी कैंसर से लड़ने के लिए आपके शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानते हैं कि कैंसर के इलाज के लिए होने वाली इम्यूनोथेरेपी क्या है (cancer treatment immunotherapy) और यह कैसे काम करता हैं?
इम्यूनोथेरेपी क्या है? - What Is Immunotherapy in Hindi?
अमेरिकन कैंसर सोसायटी की स्टडी के अनुसार, "इम्यूनोथेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें कैंसर से लड़ने के लिए व्यक्ति के अपने इम्यून सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इम्यूनोथेरेपी आपके इम्यून सिस्टम के काम करने के तरीके को बढ़ा सकता है या फिर बदल सकता है, ताकि यह कैंसर सेल्स को ढूंढ सके और उन पर हमला करके कैंसर सेल्स को कम करने में मदद कर सके।" रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे के मुताबिक हमारा इम्यून सिस्टम शरीर को इंफेक्शन, बीमारी और कई डिजीज से बचाने में मदद करता है। ऐसे में इम्यूनोथेरेपी कैंसर के विकास से भी बचाने में मदद कर सकता है। इम्यून सिस्टम में प्लीहा, लिम्फ ग्रंथियां और व्हाइट ब्लड सेल्स शामिल हैं, जो आपके शरीर में खराब सेल्स को पहचान कर उन्हें खत्म कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इम्यूनोथेरेपी के दुष्प्रभाव
इम्यूनोथेरेपी कैसे काम करता है? - How Does The Immunotherapy Work in Hindi?
इम्यूनोथेरेपी ट्यूमर सेल्स पर हमला करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इम्यूनोथेरेपी आपके इम्यून सिस्टम को एक्टिव करती है, जिससे यह बीमार सेल्स या खराब पदार्थों को पहचानकर उन पर हमरा करने के लिए तैयार होती है। इम्यूनोथेरेपी इम्यून सेल्स, जैसे टी सेल्स और बी सेल्स की गतिविधि को बढ़ाती है, जिससे वे ज्यादा सही तरीके से बीमार से्स को कम कर सकते हैं या खत्म कर सकते हैं। इसके साथ ही, इम्यूनोथेरेपी या तो इम्यून प्रतिक्रिया को दबा सकती है या बढ़ावा दे सकती है, जो किए जा रहे बीमारी पर निर्भर करता है।
इम्यूनोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स - Side Effects Of Immunotherapy in Hindi
कैंसर के ट्रीटमेंट में इम्यूनोथेरेपी काफी फायदेमंद हो सकती है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इम्यूनोथेरेपी आप मेंं थकान का कारण बन सकती है, जो कुछ मामलों में गंभीर हो सकती है। इसके अलावा, इम्यूनोथेरेपी स्किन रिएक्शन, जैसे दाने, खुजली और रेडनेस की समस्या को भी बढ़ा सकती है। इम्यूनोथेरेपी कोलाइटिस, हेपेटाइटिस और न्यूमोनाइटिस जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकती है।
इसे भी पढ़ें: Immunotherapy: कैंसर से लड़ने के लिए असरदार है इम्यूनोथेरेपी, जानें क्या है इसके प्रकार और कैसे करती है काम
निष्कर्ष
इम्यूनोथेरेपी आपके इम्यून सिस्टम को बूस्ट करके बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है। हालांकि, इसे कब और कैसे करवाना चाहिए और क्या ये आपके लिए सही है, ये जानने से पहले डॉक्टर से कसंल्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik