Doctor Verified

क्या कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी कराने के बाद कैंसर तेजी से फैल सकता है? जानें डॉक्टर से

Does Biopsy Really Spread Cancer in Hindi: कैंसर होने के बारे में पता लगाने या कैंसर के प्रकार को जानने के लिए बायोप्सी की जाती है, लेकिन लोगों को लगता है कि बायोप्सी कराने से कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी कराने के बाद कैंसर तेजी से फैल सकता है? जानें डॉक्टर से


Does Biopsy Really Spread Cancer in Hindi: आज के समय में कैंसर होने का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करना और कैंसर से बचाव के लिए सही समय पर इसका पता लगाना और सही इलाज करना जरूरी है। ऐसे में कैंसर के बारे में पता लगाने के लिए बायोप्सी की जाती है। बायोप्सी कैंसर के बारे में और इसके स्टेज या टाइप के बारे में पता लगाने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन, कई लोगों को बायोप्सी को लेकर गलतफहमी है कि इसे करवाने से कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में आइए साउथ दिल्ली के नीति बाग में स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट और यूनिट हेड डॉ. शुभम जैन ( Dr. Shubham Jain, Senior Consultant & Unit Head-Surgical Oncology, Rajiv Gandhi Cancer Institute & Research Centre (RGCIRC), Niti Bagh, South Delhi) से जानते हैं कि क्या बायोप्सी के बाद कैंसर तेजी से फैलता है?

क्या बायोप्सी से कैंसर फैलता है? - Does A Biopsy Spread Cancer in Hindi?

सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. शुभम जैन का कहना है कि, "बहुत से लोग परेशान रहते हैं कि बायोप्सी करवाने से कैंसर फैल सकता है या इसके होने का जोखिम बढ़ सकता है या कैंसर बदतर हो सकता है। लेकिन, वैज्ञानिक रिसर्च से पता चलता है कि यह सच नहीं है। सही तरीके से की गई बायोप्सी सुरक्षित होती है और इससे कैंसर फैलने का जोखिम नहीं होता है। हालांकि, अगर गलत तरीके से बायोप्सी की जाए तो इससे आपके शरीर पर कुछ गलत असर पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से परेशान हैं तो जरूर कराएं स्कैल्प बायोप्सी टेस्ट, पता चलेगी हेयर फॉल की सही वजह

बायोप्सी की क्या प्रक्रिया है? - What is The Biopsy Procedure in Hindi?

बायोप्सी करने के दौरान डॉक्टर आपके शरीर के अंदर से टिशू का एक छोटा सा सैंपल लेते हैं, ताकि यह पता चल सके कि उस हिस्से में कैंसर है या नहीं। यह प्रक्रिया डॉक्टर द्वारा बहुत ही सावधानी से किया जाता है। इस प्रक्रिया में डॉक्टर इमेज गाइडेंस का उपयोग करते हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि सही स्थान से नमूना लिया गया है या नहीं। इसके साथ ही बायोप्सी के दौरान टिशू के कुछ सेल्स ही बाहर निकाले जाते हैं, और वे शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैलते हैं।

biopsy cause cancer

गलत तरीके की गई बायोप्सी के साइड इफेक्ट्स क्या है? - What Are The Side Effects Of A Biopsy Done Incorrectly in Hindi?

हालांकि, अगर बायोप्सी गलत तरीके से की जाए, तो इसका आपके सेहत पर गलत असर पड़ सकता है। जैसे, अगर हड्डी के कैंसर या अंडकोष के कैंसर की बायोप्सी सही तरह से नहीं की जाती है तो इसके कारण भविष्य में सर्जरी करने में मुश्किल हो सकती है और शरीर के इन हिस्सों को बचाने के चांस भी प्रभावित हो सकती है। लेकिन, ऐसा बहुत कम हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर बायोप्सी सुरक्षित होती है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट बायोप्सी क्या है? डॉक्टर से जानें ये क्यों है जरूरी

बायोप्सी के क्या फायदे हैं? - What Are The Benefits Of A Biopsy in Hindi?

  • बायोप्सी से यह पता चलता है कि व्यक्ति को कैंसर है या नहीं।
  • यह प्रक्रिया यह भी बताती है कि अगर कैंसर है, तो वो किस प्रकार का है।
  • बायोप्सी डॉक्टरों को यह तय करने में मदद करती है कि इलाज का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा।
  • अगर सही तरीके से बायोप्सी की जाए तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कैंसर फैलने का कोई खतरा नहीं होता है।

निष्कर्ष

अगर आपको बायोप्सी की जरूरत है, तो आप इस बात को ध्यान में रखें कि इस प्रक्रिया को करने से कैंसर नहीं फैलता है। बल्कि, ये प्रक्रिया कैंसर के इलाज के लिए बहुत जरूरी है।
Image Credit: Freepik

Read Next

कैंसर के इलाज में अक्सर होती हैं ओरल हेल्‍थ से जुड़ी ये 7 समस्‍याएं, जानें इसे कंट्रोल करने के उपाय

Disclaimer