Doctor Verified

कैंसर का इलाज कितने प्रकार से होता है? जानें डॉक्टर से

कैंसर से पीड़ित मरीजों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कैंसर का इलाज कितने प्रकार से होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर का इलाज कितने प्रकार से होता है? जानें डॉक्टर से


कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो आज के समय में काफी तेजी से लोगों की लाइफ को प्रभावित कर रही है। हेल्दी डाइट, लाइफस्टाइल आदि चीजों पर फोकस करने के बाद भी लोग अलग-अलग तरह के कैंसर का शिकार हो रहे हैं। कैंसर शरीर में अनियंत्रित तरीके से बढ़ने वाले सेल्स के कारण होती है। वैसे तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन मेडिकल ने आज के समय में इतनी तरक्की कर ली है कि आज के समय में कई कैंसर का इलाज संभव हो चुका है। खासकर अगर शुरुआती स्टेज में कैंसरके बारे में पता लग जाए तो इसका इलाज ज्यादा आसान और बचने की संभावना ज्यादा रहती है। आज के इस लेख में हम साउथ दिल्ली के नीति बाग में स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट और यूनिट हेड डॉ. शुभम जैन (Dr. Shubham Jain, Senior Consultant & Unit Head-Surgical Oncology, Rajiv Gandhi Cancer Institute & Research Centre (RGCIRC), Niti Bagh, South Delhi) से कैंसर के इलाज के प्रकारों के बारे में जानने की कोशिस करेंगे।

कैंसर के इलाज के प्रकार - Types Of Cancer Treatment in Hindi

1. सर्जरी

कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए अक्सर सर्जरी तब की जाती है, जब कैंसर किसी एक खास हिस्से में सीमित होता है और उसे हटाया जा सकता है। यह कैंसर का इलाज करने का सबसे पुराना और आम तरीका है, कैंसर सेल्स को शरीर से बाहर निकालने का। कई बार सर्जरी अन्य ट्रीटमेंट्स जैसे कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी के साथ मिलाकर भी किया जाता है ताकि इसके दोबारा होने की संभावना कम हो सके।

इसे भी पढ़ें: Stage 1 लंग कैंसर होने पर नजर आ सकते हैं ये 4 लक्षण, बरतें पूरी सावधानी

2. कीमोथेरेपी

कीमोथेरेपी, एक कैंसर ट्रीटमेंट है, जिसमें कई पावरफूल दवाओं का इस्तेमाल करके कैंसर सेल्स को खत्म किया जाता है या उनके बढ़ने की संभावना को धीमा किया जाता है। यह आमतौर पर कैंसर के इलाज का एक हिस्सा हो, और सर्जी या रेडिएशन थेरेपी के साथ भी उपयोग किया जाता है। कीमोथेरेपी शरीर में कैंसर के लगातार बढ़ने वाले सेल्स को खत्म करती है। हालांकि, इसका प्रभाव पूरी शरीर पर पड़ता है, जिसके साइड इफेक्ट्स में थकाम, बाल झड़ना, उल्टी और इम्यूनिटी कमजोर होने की समस्या शामिल है।

3. रेडिएशन थेरेपी

इस थेरेपी में हाई एनर्जी रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सके या उनके बढ़ने की संभावना को रोका जा सके। यह इलाज विशेष रूप से उन कैंसरों के इलाज के लिए उपयोगी है, जो शरीर के किसी खास हिस्से में सीमित हैं। लेकिन, बता दें कि रेडिएशन के भी कुछ साइड इफेक्ट्स हैं, जो स्किन में जलन या कमजोरी का कारण बन सकता है।

types of cancer treatments

4. टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी

टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी दोनों ही कैंसर के इलाज में उपयोग किया जाता है। टारगेटेड थेरेपी खासतौर पर कैंसर सेल्स के कुछ खास अणुओ को निशाना बनाती है, जिससे शरीर के सामान्य सेल्स कम प्रभावित होते हैं। वहीं, इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली न तकनीक है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: क्या रोल-ऑन-डियोड्रेंट से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

कैंसर से बचाव के उपाय

कैंसर से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी रखें और इन बातों का ध्यान रखें-

  • अपने परिवार के इतिहास का ध्यान रखें और अगर किसी को कैंसर होने का इतिहास रहा है, तो नियनित रूप से जेनेटिक कैंसर की जांच करवाएं।
  • बहुत ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये कुछ तरह के कैंसर का कारण बन सकता ह। इसलिए, सीमित मात्रा में या कोशिश करें कि शराब का सेवन करने से बचें।
  • तंबाकू का सेवन या स्मोकिंग भी आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है। सभी फेफड़ों के कैंसर में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत कैंसर स्मोिकिंग और तंबाकू से जुड़ा होता है।
  • सूरज की हानिकारक यूवी किरणें भी आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। इसलिए, आप धूप में कम से कम जाने की कोशिश करें और अगर जाना भी हो तो अपनी स्किन को ढककर रखें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल में इन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, लगातार नई तकनीकों पर भी काम किया जा रहा है, जिससे कैंसर से बचाव और इसका इलाज करना ज्यााद प्रभावी और आसान बन सके।

Image Credit: Freepik

FAQ

  • कैंसर कितने प्रकार के होते हैं?

    कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिसमें स्किन का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, पेट का कैंसर, हड्डियों का कैंसर, ब्लड कैंसर आदि शामिल है।
  • कैंसर के मरीज को क्या नहीं खाना चाहिए?

    कैंसर के मरीज को अपने अपने खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में उन्हें अपनी डाइट में चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स, कुछ तरह की मछलियां, और शराब से दूर रहना चाहिए। इन खाद्य पदार्थों का सेवन कैंसर सेल्स के बढ़ने का कारण बन सकता है, जिससे इलाज भी मुश्किल हो सकता है।
  • क्या कैंसर दूसरे में फैलता है?

    नहीं, कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारी नहीं है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के सेल्स के जीन में बदलाव के कारण होती है।

 

 

 

Read Next

ई-सिगरेट और वेपिंग से भी हो सकता है लंग कैंसर? डॉक्टर से जानें इसका जवाब

Disclaimer