क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना, डॉक्टर से जानें हाइपरहाइड्रोसिस के कारण और इलाज

Hyperhidrosis Symptoms and Treatment: कई बार शरीर में जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। आइये डॉक्टर से जानते हैं इसके कारण और इलाज। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना, डॉक्टर से जानें हाइपरहाइड्रोसिस के कारण और इलाज

Hyperhidrosis Symptoms and Treatment in Hindi: गर्मियों के मौसम में पसीना आना एक सामान्य प्रक्रिया है। कई बार बिना किसी एक्सरसाइज और जिम के ही पसीने निकलते हैं। कई बार यह ज्यादा दवाएं खाने या स्ट्रेस लेने का प्रभाव हो सकता है, लेकिन अगर आपको शरीर के अलग-अलग अंगों जैसे हथेली, पैर के तलवों और माथे पर लगातार पसीना आता है तो यह हाइपरहाइड्रोसिस की ओर इशारा हो सकता है। इस स्थिति में शरीर में जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अग्नि कुमार बोस से जानते हैं हाइपरहाइड्रोसिस के कारण और इलाज के बारे में। 

क्या होता है हाइपरहाइड्रोसिस? What is Hyperhidrosis in Hindi

हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर में सामान्य रूप से पसीना आने के बजाय जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में हाथ-पांव, चेहरे और बगल में ज्यादा पसीना आता है। यहां तक कि अगर मरीज इस समस्या से पीड़ित है तो ठंडे तापमान में या आराम करते समय भी उसे पसीने आ सकते हैं। हालांकि, यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, बल्कि एक आम समस्या है, जो कई लोगों में देखी जाती है। कुछ मामलों में इसका इलाज संभव नहीं है, लेकिन समय रहते अगर इसका पता लग जाए तो इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Agni Kumar Bose (@doctor.agni)

हाइपरहाइड्रोसिस के कारण Hyperhidrosis Causes in Hindi

  • ज्यादा तनाव लेना या डिप्रेशन में रहना हाइपरहाइड्रोसिस का बड़ा कारण माना जाता है। 
  • कई बार तापमान बहुत ज्यादा होने से भी यह समस्या हो सकती है। 
  • कुछ मामलों में ज्यादा मसालेदार या तला-भुना खाने से भी हाइपरहाइड्रोसिस हो सकता है। 
  • कई बार डरने या नर्वस होने से भी यह समस्या हो सकती है। 
  • अगर आपको थायरॉइड है या नर्वस सिस्टम से जुड़ी कोई समस्या है तो संभव है कि आप इस समस्या का शिकार हो सकते हैं। 

हाइपरहाइड्रोसिस का इलाज Hyperhidrosis Treatment in Hindi

  • हाइपरहाइड्रोसिस को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पुरानी बीमारियां जैसे थायरॉइड और डायबिटीज को ठीक करना होगा। 
  • शरीर में ज्यादा पसीना आने पर आपको ज्यादा देर किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। 
  • इसके लिए आप एल्यूमिनियम क्लोराइड वाली एंटी पर्स्पीरेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह बाजार में जेल के रूप में आसानी से उपलब्ध है। 
  • कुछ मामलों में मरीज को लॉन्टोफोरेसिस दिया जाता है, जिसके जरिए हाथों से एक इलेक्ट्रिकल करेंट शरीर में पहुंचता है। 

Read Next

World Lung Cancer Day: फेफड़ों के कैंसर से जुड़े इन 6 मिथकों पर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

Disclaimer