What Causes Excessive Sweating of The Head and Face: शरीर में कोई भी बीमारी होने पर लक्षण बाहरी रूप से नजर आने लगते हैं। लेकिन कई समस्याएं ऐसी हैं जिनके लक्षण बाहरी रूप से पता नहीं चल पाते हैं। ऐसी ही एक समस्या है बहुत ज्यादा पसीना आने की समस्या। वातावरण में तापमान ज्यादा होने से पसीना आना आम बात है। इसके अलावा बुखार होने से भी पसीना आ सकता है। कई लोगों को नॉर्मल तापमान होने के बावजूद भी ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में शरीर में कोई अन्य लक्षण नहीं होता लेकिन पसीना ज्यादा होता है। यह शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी या बीमारी के कारण भी हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल की इंटरनल मेडिसिन से डॉ. ऋतुजा उगलमुगले से।
ज्यादा पसीना आने के क्या कारण हो सकते हैं- Causes of Over Sweating IN Hindi
ज्यादा पसीना आने की स्थिति को हाइपरहाइड्रोसिस भी कहा जाता है। इस स्थिति के कारण काफी परेशानी हो सकती है।
हाइपरहाइड्रोसिस- Hyperhidrosis
हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित लोगों को बिना किसी कारण के बहुत पसीना आता है। ऐसे में भले ही उन्हे बुखार न हो और वो व्यायाम न कर रहे हों, लेकिन उन्हें पसीना ज्यादा आता है। इस स्थिति को केवल एक लक्षण के जरिए पहचाना नहीं जा सकता है। ऐसे में चेकअप के जरिए ही इसकी वजह का पता लगाया जा सकता है। अगर आपको तनाव के कारण ज्यादा पसीना आता है, तो आपको किसी काउंसर या मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से मदद लेनी चाहिए।
इडियोपैथिक हाइपरहाइड्रोसिस- Idiopathic Hyperhidrosis
अत्यधिक पसीने वाले अधिकांश लोगों में 'इडियोपैथिक हाइपरहाइड्रोसिस' नामक स्थिति पाई जाती है। जिन नसों से आपको आमतौर पर पसीना आता है उनके ज्यादा एक्टिव होने के कारण भी आपको पसीना आता है। ऐसे में भी एक्सपर्ट से बातचीत करके वजह जाननी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बच्चों को ज्यादा पसीना क्यों होता है? जानें इसके कारण और बचाव के तरीके
बॉडी हीट ज्यादा होना- Excessive Body Heat
कुछ लोगों के शरीर में प्राकृतिक रूप हीट बहुत ज्यादा होती है। इसके कारण भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। तापमान बढ़ने के कारण बॉडी हीट भी बढ़ने लगती है और ज्यादा पसीना आने लगता है। ऐसे में आपको शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करनी चाहिए। डाइट में उन चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए जिनकी तासीर ठंडी होती है।
तनाव बढ़ने के कारण- Due To Increased Stress
कई लोगों को स्ट्रेस या एंग्जायटी होने पर ज्यादा पसीना आने लगता है। ऐसे में मस्तिष्क पर दवाब पड़ने पर नसे एक्टिव हो जाती है। इसके कारण हथेलियों, पांव और चेहरे पर पसीना ज्यादा आने लगता है।
इसे भी पढ़ें- आपको भी आता है ज्यादा पसीना तो डाइट में शामिल करें ये विटामिन्स और मिनरल्स, जानें एक्सपर्ट की राय
अन्य बीमारियों के संबंधित- Other Diseases
कुछ लोग अगर किसी अन्य स्वास्थ्य स्थिति से पीड़ित है, तो भी उन्हें पसीना आने लगता है। अगर व्यक्ति डायबिटीज, थायरॉइड, लो ब्लड शुगर, किसी कैंसर से पीड़ित है तो उसे ज्यादा पसीना आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा हाई बीपी, मेनोपॉज, दवाओं के सेवन, नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर या हार्मोन्स में बदलाव भी इसका कारण हो सकता है।
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।