बच्चे अक्सर किसी न किसी खेल में व्यस्त रहते हैं। खेलते समय बच्चों की शारीरिक क्रियाओं और ब्लड सर्कुलेशन में उतार-चढ़ाव के दौरान शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए शरीर से पसीना निकलता है। लेकिन, कई बार कुछ बच्चों को ज्यादा पसीना आता है। इस समस्या को हाइपरहाइड्रोसिस के नाम से जाना जाता है। ज्यादा पसीने आने की वजह से बच्चों की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। इस वजह से बच्चे की स्किन में जलन हो सकती है। इस विषय पर मेडिकेयर हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम से जानते हैं कि बच्चों को ज्यादा पसीना क्यों आता है और इसका इलाज कैसे किया जाता है।
बच्चों को ज्यादा पसीना आने (हाइपरहाइड्रोसिस) की समस्या के कितने प्रकार होते हैं?
बच्चों को सामान्य रूप से पूरे शरीर में पसीना आना, इस दौरान बच्चे को असहजता महसूस होती है।
किसी विशेष अंग जैसे बगल, मुंह या गर्दन पर अधिक पसीना आना।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में लिवर इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, जानें कैसे किया जाता है इसका इलाज
हाइपरहाइड्रोसिस के क्या कारण होते हैं? Causes Of Excessive Sweating In Children In Hindi
पसीना बनाने वाले ग्लैंड का अतिसक्रिय होने के कारण बच्चों को हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या हो सकती है। इस समस्या में बच्चों को बुखार आना, घबराहट होना व शारीरिक गतिविधि में कमी हो सकती है। इसके अलावा, कई बार ज्यादा कपड़े पहनाने की वजह से बच्चों को अधिक पसीना आने की समस्या हो सकती है। कई बार छोटे बच्चों को माता-पिता जरूरत से ज्यादा कपड़े पहना देते हैं। इसकी वजह से बच्चों को ज्यादा पसीना आने लगता है।
कुछ हेल्द कंडीशन जैसे डायबिटीज, इंफेक्शन, हाइपरटेंशन, हाइपरथायरोडिज्म, हार्ट फेलियर, हार्मोनल डिसऑर्डर आदि में बच्चे को हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या होने का जोखिम बढ़ जाता है। इस अलावा, कुछ दवाओं के सेवन, मेटाबॉलिक व हार्मोनल डिसऑर्डर को भी इसमे शामिल किया जा सकता है।
बच्चों को हाइपरहाइड्रोसिस होने पर क्या लक्षण महसूस होते हैं? Symptoms Of Excessive Sweating In Children In Hindi
बच्चों को हाइपरहाइड्रोसिस होने पर शरीर के कुछ हिस्सों पर ज्यादा पसीने की समस्या हो सकती है।
- कमरे का तापमान ज्यादा गर्म न होने पर भी बच्चे को हाथों और चेहरे पर पसीना आना।
- हाथों में अधिक पसीना आने के कारण बच्चोंं को खेलने व अन्य कार्यों में परेशानी होती है।
- बच्चे को हाथों और पैरों पर अधिक पसीना आना,
- स्कैल्प और हथेलियों पर लगातार पसीना आना।
बच्चों में अधिक पसीना आने का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment Of Excessive Sweating In Children In Hindi
बच्चों को अधिक पसीना आने के कारण और उसके गंभीरता के आधार पर डॉक्टर दवाओं से बच्चो का इलाज करते हैं। इस दौरान पसीने के लिए जिम्मेदार ग्लैंड की अतिसक्रियता को कम किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : बच्चों को पीला पेशाब क्यों आता है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
हाइपहाइड्रोसिस समस्या का बचाव कैसे किया जाता है? Preventing Hyperhidrosis In Toddlers In Hindi
- बच्चे के रूम का तापमान नॉर्मल रखें।
- बच्चे को ज्यादा गर्म कपड़े न पहनाएं।
- अधिक पसीना आने पर बच्चे का बुखार चेक करें।
- बच्चे को कॉटन के कपड़े पहनाएं।
अगर बच्चे को ज्यादा पसीना आ रहा है, तो इस स्थिति में आप उसे डॉक्टर के पास ले जाएं। कई बार ज्यादा पसीना निकलने की वजह से बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version