Yellow Urine in Children In Hindi : शरीर में पानी की कमी व कई अन्य समस्याओं का पता लगने के कई संकेत होते हैं। बड़े अपनी समस्या को आसानी से बता सकते हैं। लेकिन, जब बात बच्चों की हो, तो उनकी समस्याओं का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अभिभावक बच्चों की पेशाब के रंग के जरिए इस बात की अंदाजा लगा सकते हैं कि उसको कुछ समस्या है। बच्चे को यदि कुछ दिनों से पीले रंग की पेशाब आ रही है, तो ये समस्या का कारण हो सकती है। ऐसे में माता-पिता को बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस लेख पुणे बाणेर के मणिपाल अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉ. आनंद धारासकर से जानते हैं कि बच्चों को पीले रंग के पेशाब आने के क्या लक्षण, कारण और इलाज क्या होता है।
बच्चों को पीली पेशाब के लक्षण - Symptoms Of Yellow Urine in Children in Hindi
- पेशाब का रंग पीला होना - सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है पीले रंग का पेशाब। यदि बच्चे का पेशाब नॉर्मल रंग के बजाय पीला हो रहा है, तो इसे समय रहते डॉक्टर को दिखानी की आवश्यकता हो सकती है।
- पेशाब में बदबू आना - पीले पेशाब के साथ-साथ, बच्चे की पेशाब बदबूदार हो सकती है।
- पेशाब के समय दर्द या जलन - कई बार बच्चों के पेशाब करते समय दर्द या जलन हो सकती है। यदि इसके साथ पेशाब का रंग पीला हो रहा है, तो इन लक्षण को नजरअंदाज न करें।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में लिवर इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, जानें कैसे किया जाता है इसका इलाज
बच्चे के पीले पेशाब के कारण - Causes Of Yellow Urine in Children In Hindi
डाइहाइड्रेशन
अगर बच्चे अपने शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पिएंगे, तो उन्हें डाइहाइड्रेशन की स्थिति हो सकती है जो पीले पेशाब का कारण बन सकती है।
विटामिन बी की अत्यधिकता
जब बच्चे के शरीर में विटामिन बी की अत्यधिकता होती है, तो उनके पेशाब का रंग पीला हो सकता है। यह एक सामान्य कारण हो सकता है।
बीमारी
कई बीमारियां भी पीले पेशाब का कारण बन सकती हैं, जैसे कि मलेरिया, हेपेटाइटिस व बुखार आदि। इन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बच्चों का पेशाब पीला हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : शिशु की त्वचा की ऊपरी पर्त निकलने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसका इलाज
पीले पेशाब का उपचार - Treatment Of Yellow Urine In Children In Hindi
दवाएं - डॉक्टर बच्चे के पेशाब के कारण को जानने के लिए उसकी जांच करते हैं। कई बार बुखार आदि के कारण भी पेशाब का रंग पीला हो जाता है। ऐसे में बच्चे के रोग को ठीक करने के लिए आवश्यक दवाएं दी जाती है। जिसके बाद बच्चे की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है।
इस समय डॉक्टर मात-पिता को कुछ सुझाव दे सकते हैं
- पर्याप्त पानी पिलाएं - डाइहाइड्रेशन को दूर करने के लिए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। यह उन्हें हाइड्रेटेड और पेशाब का रंग सामान्य रखेगा।
- संतुलित आहार - बच्चों को पोषण तत्वो से पूर्ण और संतुलित आहार देना चाहिए। विटामिन बी की अत्यधिकता से बचने के लिए बच्चे की डाइट में सभी तरह की चीजों को शामिल करें
यदि आपका बच्चा पीले पेशाब के साथ दर्द, जलन हो रही है तो ऐसे में आप तुंरत डॉक्टर की सलाह लें। बच्चे की पेशाब का रंग पीला हो रहा है, तो इस लक्षण को नजरअंदाज न करें।