Doctor Verified

Kyphosis : बच्चों की पीठ को मोड़ देती है ये बीमारी, जानें इसके कारण और लक्षण

कुछ बच्चों के पीठ में कुबड़ापन निकल आता है। इसकी वजह से बच्चे को परेशानी हो सकती है। आगे जानते हैं इसके लक्षण और कारण
  • SHARE
  • FOLLOW
Kyphosis : बच्चों की पीठ को मोड़ देती है ये बीमारी, जानें इसके कारण और लक्षण

बच्चों की आदतें उनकी सेहत को कई तरह से प्रभावित कर सकती हैं। बच्चों के दौड़ने, उठने और बैठने के तरीके उनके शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकते हैं। बैठने का गलत तरीका बच्चे की रीढ़ की हड्डी को प्रभावित कर सकता है। डॉक्टर के अनुसार काइफोसिस (Kyphosis) एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चे की रीढ़ की हड्डी असामान्य रूप से बाहर की ओर झुक जाती है। इस डिसऑर्डर को समय न पहचाना जाए तो यह आगे चलकर बढ़ी समस्या का कारण बन सकता है। इसकी वजह से बच्चे की लाइफस्टाइल भी प्रभावित होती है और उसे रोजाना के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में आगे यशोदा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की पीडियाट्रिक सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि बच्चों में कुबड़ होने के क्या कारण (causes of kyphosis in children) होते हैं और इस समस्या में क्या लक्षण (symptoms of of kyphosis in children) दिखाई देते हैं? 

बच्चों में कुबड़पन के क्या कारण होते हैं? - Causes of Kyphosis In Children In Hindi 

जन्मजात विकार होना (Congenital Kyphosis) 

कुछ बच्चों में कुबड़पन की समस्या जन्म से ही हो सकती है, जिसे कॉग्नेटिव काइफोसिस कहा जाता है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब गर्भ में रीढ़ की हड्डियों का विकास ठीक से नहीं हो पाता और उनकी संरचना में किसी तरह की समस्या रह जाती है।

Kyphosis In Children In Hindi

गलत तरह से बैठना (Poor Posture) 

कुछ बच्चे गलत तरीके से बैठते या चलते हैं, जैसे कि लगातार झुककर पढ़ाई करना या मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करना आदि। ऐसी गलत आदतें समय के साथ काइफोसिस यानी कुबड़पन की स्थिति उत्पन्न कर सकती हैं।

चोट लगाना (Trauma or Injury)

रीढ़ की हड्डी पर चोट या दुर्घटना भी बच्चों में कुबड़पन (Kyphosis) का कारण बन सकती है। बच्चों में खेलते समय या किसी दुर्घटना के दौरान रीढ़ की चोट कुबड़पन का कारण बन सकती है।

श्यूरमैन डिजीज (Scheuermann's Disease) 

यह एक ऐसी स्थिति है जो आमतौर पर किशोरों में दिखाई देती है। इसमें रीढ़ की हड्डियों के कुछ हिस्से अनियमित तरीके से बढ़ते हैं, जिससे कुबड़पन (Kyphosis) हो जाता है। यह सामान्यत: 12-16 साल के बीच के बच्चों में देखा जाता है।

अन्य मेडिकल कंडीशन (Other Medical Conditions)

कुछ बच्चों में काइफोसिस अन्य चिकित्सीय स्थितियों के कारण हो सकता है, जैसे मांसपेशियों की कमजोरी, रीढ़ की विकृति, या हड्डियों का टूटना (ओस्टियोपोरोसिस) की शुरुआती अवस्था आदि।

बच्चों में कुबड़पन के क्या लक्षण हो सकते हैं? - Symptoms of Kyphosis In Children In Hindi 

  • बच्चे की पीठ का बाहर की ओर अधिक निकलना। 
  • बच्चे को अक्सर पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होना।
  • कुबड़पन की वजह से बच्चे की पीठ पर दबाव पड़ता है, ऐसे में बच्चे को थकान महसूस होती है। 
  • कुछ बच्चों को चलने या घुमने में मुश्किल होती है। 
  • इस स्थिति के गंभीर मामलों में बच्चे को सांस लेने में दबाव महसूस हो सकता है। 
  • शारीरिक विकृति की वजह से बच्चे के आत्मविश्वास में कमी होना। 

इसे भी पढ़ें: बच्चे को बार-बार हो जाता है निमोनिया, तो बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

Kyphosis In Children In Hindi: इसके शुरुआती मामलों में डॉक्टर फिजियोथेरपी, एक्सरसाइज और गंभीर मामलो में सर्जरी की सलाह देते हैं। इसके अलावा बच्चे के बैठने के तरीके पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर बच्चे में इस समस्या के लक्षण दिखाई दे तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

छोटे बच्चों की स्किन खराब कर सकती हैं त्वचा की देखभाल से जुड़ी ये 5 आदतें, जरूर दें ध्यान

Disclaimer