Doctor Verified

कान दर्द की समस्या में डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?

What is Ear Ache and when to see a doctor : कान दर्द की परेशानी को लंबे समय तक नजरअंदाज करने से ये बढ़ सकती है। इसलिए कान दर्द होने की स्थिति में एक समय के बाद डॉक्टर से मिलना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान दर्द की समस्या में डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?


What is Ear Ache and when to see a doctor : कान हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव और महत्वपूर्ण अंग  है। कान न सिर्फ हमें सुनने की क्षमता प्रदान करते हैं बल्कि दुनिया से तालमेल बिठाने के लिए भी जरूरी है। लेकिन इन दिनों हेडफोन, ईयरफोन और कानों से जुड़े अन्य डिवाइस का इस्तेमाल करने से लोगों को कान दर्द (can earphones cause ear pain) की परेशानी हो रही है।

भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग कान दर्द को अनदेखा (Cause of Ear Pain) कर जाते हैं। लेकिन कान दर्द लंबे समय में किसी गंभीर संक्रमण, फंगल इंफेक्शन, मवाद या यहां तक कि हड्डी से जुड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं। कान दर्द के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कान दर्द (Ear Pain) में कब डॉक्टर से मिलना चाहिए।

कान दर्द के प्रमुख कारण- Causes of ear pain

पुणे के पिंपरी स्थित डीपीयू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ओटोरहिनोलैरिंगोलॉजी (ईएनटी) विभाग के प्रमुख डॉ. मयूर इंगले (Dr Mayur Ingale,Head of Otorhinolaryngology (ENT) Department at DPU Super Specialty Hospital, Pimpri, Pune) के अनुसार, किसी व्यक्ति को कान का दर्द एक या दोनों कानों में हो सकता है। कान का दर्द मुख्य रूप से बाहरी, मध्य या आंतरिक कान से संबंधित होता है। कान दर्द के प्रमुख कारण हैंः

इसे भी पढ़ेंः इडली से कैंसर का खतरा? कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने चेताया, पकाने के लिए हो रहा प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल

  • कान में पानी चले जाना
  • किसी प्रकार की चोट लगना
  • कान की सफाई के दौरान रगड़ लग जाना
  • ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल करना
  • नाक बंद होने के कारण प्रेशर बदलना
  • कान की नसों में सूजन या संक्रमण
  • दांत और जबड़ों से संबंधित बीमारी
  • गर्मी के कारण कान में मुंहासे होना

ear-pain-inside

कान दर्द की समस्या में डॉक्टर से कब मिलना चाहिए- What is Ear Ache and when to see a doctor

1. दर्द अचानक हो

अगर कान में दर्द की समस्या अचानक होती है या फिर अचानक से कान में बहुत तेज दर्द जो आपको धड़कन जैसा महसूस करवाए, तो इस परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर बात करनी चाहिए।

2. 2 दिन से ज्यादा

कई बार कानों में दर्द हल्का और लंबे समय तक रहता है। डॉ. मयूर इंगले के अनुसार, अगर कानों में दर्द की परेशानी 2 दिन या इससे ज्यादा रहती है और इसमें किसी प्रकार का सुधार नजर नहीं आता है, तो डॉक्टर से इलाज कराना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः एक दिन में कितने घंटे के लिए हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए, जानें डॉक्टर से

3. कान से पानी निकला

कान में दर्द के साथ धड़कन और किसी प्रकार का पानी जैसे मवाद आना, खून और अन्य सफेद प्रकार का तरल पदार्थ आना एक गंभीर स्थिति है। ये संक्रमण और गंभीर इंफेक्शन की वजह से हो सकता है।

4. कान बहने पर

कान दर्द के साथ आपको सुनने में कमी, कान में बजने की आवाज आती है और ये स्थिति समय के साथ बिगड़ रही है। इसके साथ ही कान दर्द के साथ सर्दी, खांसी और बुखार की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

5. संतुलन बनाने में परेशानी

कान दर्द के साथ आपको चक्कर आना, मानसिक संतुलन बनाने और सुनाई देने में तकलीफ हो रही है, तो ये किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

6. कान खींचने की स्थिति में

कान दर्द की समस्या अगर बच्चे हो हो रही है, बच्चा बहुत चिड़चिड़ा है, कान खींच रहा है या उसे सोने में परेशानी हो रही है तो ये कान में संक्रमण का संकेत देता है। ऐसे में बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर जांच करवानी चाहिए।

कान में दर्द होने पर क्या करना चाहिए- What should be done in case of ear pain?

ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मयूर इंगले की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को कान दर्द हो राह है, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वह दर्द किस कारण से हो रहा है। अगर आप कान दर्द को शुरुआत में नहीं पहचान पा रहे हैं और आपके आसपास तुरंत डॉक्टर मौजूद नहीं है तो इस स्थिति में आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः कॉपर-टी से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई

Headphones Or Earphones: What's Good For Your Ears? Expert Explains Their  Impact On Hearing | OnlyMyHealth

कान दर्द का घरेलू उपाय- Home remedies for ear pain-

कान दर्द होने पर गर्म पानी की थैली को कपड़े में लपेटकर हल्के से कान के पास रखें।

सरसों के तेल में लहसुन को गर्म करके ठंडा करें और फिर इस तेल की कुछ बूंदें कानों में डालें।

नाक बंद होने का कारण कान में दर्द हो रहा है तो भाप लें, ताकि नाक साफ हो सके।

निष्कर्ष

कान का दर्द आम दिखने वाला लेकिन कई बार गंभीर समस्या हो सकता है। अगर आपको कान दर्द की समस्या 2 दिन से ज्यादा रहती है। कान दर्द के साथ बुखार आना, मवाद निकलना, सुनने में कमी जैसे लक्षण नजर आते हैं इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

FAQ

  • कान दर्द का घरेलू उपाय क्या है

    कान दर्द के लिए भारतीय घरों में आज भी लहसुन और सरसों के तेल का मिश्रण इस्तेमाल किया जाता है। कान दर्द होने पर 2 चम्मच सरसों के तेल में 1 लहसुन की कली को डालकर गर्म कर लें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसको छान लें और कान में 2 से 3 बूंदें डालें। इसके अलावा कान दर्द में गर्म पानी की सिंकाई भी फायदेमंद होती है।
  • मेरे कान में अंदर की तरफ दर्द क्यों होता है?

    कान के अंदर की तरफ दर्द होना मिडिल ईयर इंफेक्शन, सर्दी-खांसी के फैलाव और कानों में वैक्स जमा होने के कारण होता है। कुछ मामलों में दांतों और जबड़ों से जुड़ी परेशानी होने पर भी कान में दर्द होता है। अगर आपको कान में दर्द के साथ मवाद आने की परेशानी हो रही है तो इस विषय पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • कान में बहुत ज्यादा दर्द हो तो क्या करना चाहिए?

    अगर आपको कान में दर्द कभी-कभार होता है तो इस स्थिति में आप घरेलू उपाय जैसे कानों में तेल डालना, ईयरफोन का इस्तेमाल कम करना जैसे उपाय अपना सकते हैं। अगर कानों में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो तुरंत किसी ईएनटी (ENT) विशेषज्ञ से संपर्क करें। असहनीय दर्द होने पर ENT स्पेशलिस्ट के पास जाने तक गुनगुने पानी की बोतल ने कानों और इसके आसपास के क्षेत्र की सिंकाई करें।

 

 

 

Read Next

तम्बाकू छोड़ना फर्टिलिटी को कैसे प्रभावित करता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer