Doctor Verified

स्तन कैंसर के लिए स्तन पुनर्निर्माण सर्जरी क्या है? डॉक्टर से जानें

ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इसके कारण महिलाओं को कई परेशानियां होती हैं। इसके बाद कई महिलाएं स्तन पुनर्निर्माण सर्जरी भी कराती हैं, लेकिन ये है क्या? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
स्तन कैंसर के लिए स्तन पुनर्निर्माण सर्जरी क्या है? डॉक्टर से जानें


What Is Breast Reconstruction Surgery For Breast Cancer In Hindi: आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से परेशान रहती हैं। इसके कारण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद महिलाओं की ब्रेस्ट के पुनर्निर्माण किया जाता है। ये सिर्फ उनके सौंदर्य में सुधार करने की प्रक्रिया है। बता दें, 15 अक्टूबर को ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन अवेयरनेस डे Breast Reconstruction Awareness (BRA) Day मानाया जाता है। इससे ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के सौंदर्य में सुधार आता है।

इंटरनेशन एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की रिसर्च के अनुसार, पश्चिमी देशों में जहां 60% से अधिक महिलाएं मास्टेक्टॉमी के बाद स्तन पुनर्निर्माण (ब्रैस्ट रिकंस्ट्रक्शन) करवाती हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा मुश्किल से 1% तक पहुंचता है। ऐसे में आइए नई दिल्ली के अपोलो एथेना वीमेंस कैंसर सेंटर के प्लास्टिक एवं ब्रैस्ट रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लीड डॉ. वेंकट रामकृष्णन (Dr. Venkat Ramakrishnan, Lead – Plastic and Breast Reconstructive Surgery, Apollo Athena Women's Cancer Centre, New Delhi) से जानें स्तन कैंसर के लिए स्तन पुनर्निर्माण सर्जरी क्या है?

क्या है ब्रेस्ट पुनर्निर्माण सर्जरी? - What Is Breast Reconstruction Surgery?

डॉ. वेंकट रामकृष्णन के अनुसार, ब्रेस्ट पुनर्निर्माण सर्जरी (ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन) एक तरह की सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिए मास्टेक्टॉमी (स्तन हटाने की सर्जरी) के बाद स्तन का आकार और फिर से बनाया जाता है। इसमें या तो इम्प्लांट का प्रयोग किया जाता है या फिर मरीज के अपने शरीर (जैसे पेट, पीठ या जांघों) के टिश्यूज का इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं होती है, बल्कि ये लाइफ सेविंग सर्जरी (life-saving surgery) के कारण होने वाली शारीरिक विकृति (physical deformity) को ठीक करने की प्रक्रिया है।

इसे भी पढ़ें: Breast Cancer Awareness Month: क्या रोजाना परफ्यूम लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क हो सकता है? डॉक्टर ने बताई सच्चाई

What Is Breast Reconstruction Surgery 1

मानसिक और इमोशनल स्वास्थ्य से जुड़ी है ब्रेस्ट पुनर्निर्माण सर्जरी - Breast Reconstruction Surgery Is Linked To Mental And Emotional Health In Hindi

ब्रेस्ट को खोना महिलाओं के लिए न सिर्फ एक तरह का शारीरिक बदलाव है, बल्कि इसका असर महिलाओं की मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर भी गहरा असर डालता है, जो महिला के आत्मविश्वास, शरीर के प्रति सोच और सामाजिक संबंधों को प्रभावित करता है। ऐसे में ब्रेस्ट के पुनर्निर्माण से महिलाएं खुद को फिर से पूरा महसूस कर सकती हैं। कई रिसर्च में देखा गया है कि जिन महिलाओं ने ब्रेस्ट पुनर्निर्माण सर्जरी को करवाया है, उनमें जीवन की गुणवत्ता बेहतर रही है और डिप्रेशन और चिंता की दरें काफी कम पाई गई।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर को ट्रिगर करते हैं ये कारण, जानें बचाव के उपाय

क्या ब्रेस्ट पुनर्निर्माण सर्जरी है सुरक्षित? - Is Breast Reconstruction Surgery Safe?

डॉ. वेंकट रामकृष्णन बताते हैं कि आज के समय में ब्रेस्ट पुनर्निर्माण की तकनीक काफी उन्नत हो चुकी हैं। माइक्रोसर्जरी तकनीक (Microsurgery techniques) से मरीज के अपने ऊतकों (अक्सर पेट के टिश्यूज) का उपयोग करके ब्रेस्ट बनाया जाता है। इस प्रक्रिया को DIEP फ्लैप कहा जाता है।

डॉ. वेंकट कहते हैं कि इस प्रक्रिया की सफलता दर 99% से अधिक है, बशर्ते इसे अनुभवी सर्जन द्वारा किया जाए। यह सर्जरी कैंसर के साथ ही एक ही ऑपरेशन में की जा सकती है और इसमें बहुत कम अतिरिक्त समय लगता है। यह प्रक्रिया बेहद सुरक्षित है, जो कैंसर के जोखिम को नहीं बढ़ाती और भविष्य के उपचार में कोई बाधा नहीं डालती है।

बता दें, पेट, पीठ या जांघों के टिश्यूज का इस्तेमाल करके ब्रेस्ट के पुनर्निर्माण यानी रिकंस्ट्रक्शन का यह फायदा भी है कि इससे शरीर के आकार में सुधार लगाने और परिणामस्वरूप बना हुआ ब्रेस्ट बिल्कुल नेचुरल लगता है, जो उम्र के साथ सामान्य रूप में बदल जाता है।

निष्कर्ष

कैंसर की बीमारी में जीवन बचाने के लिए सर्जरी की जाती है, जिसमें महिलाएं अपनी ब्रेस्ट खो देती हैं। ऐसे में ब्रेस्ट पुनर्निर्माण यानी ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन के जरिए महिलाओं को शारीरिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं के मानसिक और इमोशनल स्थिति में सुधार करने में मदद मिलती है। इससे कैंसर से जंग जीती महिलाओं में आत्मविश्वास बना रहता है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • ब्रेस्ट कैंसर कैसे शुरू होता है?

    ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत ब्रेस्ट के सेल्स के अनियंत्रित रूप से बढ़ाने लगते हैं, जिससे ट्यूमर बनता है। ये आसामान्य सेल्स आसपास के सेल्स को संक्रमित कर सकती हैं। इसके कारण महिलाओं को ब्रेस्ट में गांठ होने, त्वचा में बदलाव आने, निप्पल में बदलाव होने, ब्रेस्ट के साइज और शेप में बदलाव आने जैसे संकेत दिखते हैं।
  • महिलाओं में कैंसर की पहचान कैसे करें?

    महिलाओं में कैंसर की समस्या होने पर उनको ब्रेस्ट में गांठ महसूस होने, ब्रेस्ट के साइज और आकार में बदलाव होने, त्वचा के रंग में बदलाव होने, थकान होने और अचानक से वजन कम होने जैसे संकेत दिखत सकते हैं।
  • ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण क्या है?

    ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी महिलाओं को अल्कोहल का अधिक सेवन करने, जेनेटिक्स, मोटापे, एक्सरसाइज न करने और अनहेल्दी खानपान के कारण ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। 

 

 

 

Read Next

Breast Cancer Awareness Month: क्या रोजाना परफ्यूम लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क हो सकता है? डॉक्टर ने बताई सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 15, 2025 15:37 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS