-1761056884950.webp)
Can Breast Implants Increase Cancer Risk In Hindi: अक्सर महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज को लेकर बहुत सजग रहती हैं, क्योंकि ज्यादातर महिलाएं अट्रैक्टिव ब्रेस्ट की चाह रखती हैं। ऐसे में बहुत सी महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज से संतुष्ट नहीं होती हैं। ऐसा कई बार महिलाओं के ब्रेस्ट साइज के छोटे होने के कारण होता है। ऐसे में ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए महिलाएं ब्रेस्ट इम्प्लांट की प्रक्रिया का साहारा लेती हैं। इससे महिलाओं के ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने और उनको आकर्षक यानी अट्रैक्टिव बनाने में मदद मिलती है, लेकिन ऐसे में कई बार महिलाओं के मन में ये सवाल उठता है कि क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट की प्रक्रिया को कराने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है? ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानें क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है?
क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है? - Can Breast Implants Increase The Risk Of Cancer?
डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, नहीं, ब्रेस्ट इम्प्लांट से कैंसर का खतरा नहीं बढ़ता है, लेकिन महिलाओं में इसके कारण 2 तरह की स्थितियां हो सकती हैं। ब्रेस्ट इम्प्लांट-संबंधी एनाप्लास्टिक लार्ज सेल लिंफोमा (BIA-ALCL) और इम्प्लांट के आसपास के कैप्सूल का स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी), जो ब्रेस्ट कैंसर का टाइप नहीं हैं, लेकिन ये अन्य दुर्लभ टाइप के कैंसर हैं, जो गंभीर हैं। इनको समझना बेहद जरूरी है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, ब्रेस्ट इम्प्लांट के साथ कनेक्टिव डिजीज टिश्यू (CTDs) के बढ़ते जोखिमों का संकेत नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन से Breast Cancer का जोखिम बढ़ सकता है? जानें डॉक्टर से
ब्रेस्ट इम्प्लांट-संबंधी एनाप्लास्टिक लार्ज सेल लिंफोमा (BIA-ALCL)
ब्रेस्ट इम्प्लांट-संबंधी एनाप्लास्टिक लार्ज सेल लिंफोमा ब्रेस्ट कैंसर नहीं है, लेकिन ये एक दुर्लभ प्रकार का लिंफोमा (इम्यून सिस्टम के सेल्स का कैंसर) है, जो इम्प्लांट के आसपास या चारो तरफ बनने वाले निशान के टिश्यूज यानी कोशिकाओं में विकसित हो सकता है। इसमें महिलाओं को इंप्लांट के आसपास सूजन आने, ब्रेस्ट या बगल में गांठें होने, इंप्लांस के पास फ्लूइड जमा होने और ब्रेस्ट के साइज में बदलाव आने की समस्या होती है।
इम्प्लांट के आसपास स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी)
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा एक प्रकार का कैंसर है, जिसमें व्यक्ति को स्क्वैमस कोशिकाओं से विकसित होता है, जो स्किन की सबसे ऊपरी परत में मिलने वाली परत हैं। ये स्किन कैंसर का एक टाइप है।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट करने से कैंसर का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
ब्रेस्ट में कैंसर के लक्षण - Symptoms Of Breast Cancer In Hindi
इंप्लांट के बाद ब्रेस्ट में किसी भी तरह की परेशानी होने या कैंसर के कारण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में ब्रेस्ट में दिखने वाले इसके संकेतों को नजरअंदाज न करें।
- इंप्लांट के आसपास सूजन आने
- दर्द होने या बेचैनी होने
- ब्रेस्ट या बगल में गांठ या जगह के सख्त होने
- ब्रेस्ट के बीच अचानक से असमानता होने
- त्वचा में रेशैज या रेडनेस होना
निष्कर्ष
ब्रेस्ट इंप्लांट के बाद महिलाओं को कैंसर का खतरा नहीं होता है, लेकिन दुर्लभ स्थिति में महिलाओं को इम्प्लांट-संबंधी एनाप्लास्टिक लार्ज सेल लिंफोमा (BIA-ALCL) और इम्प्लांट के आसपास के कैप्सूल का स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी) जैसे समस्याएं हो सकती हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर का प्रकार नहीं है, लेकिन ये अन्य दुर्लभ कैंसर हैं और ये गंभीर हैं। ऐसे में इसके कारण होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 21, 2025 20:02 IST
Published By : Priyanka Sharma