Can Breast Implants Cause Breast Cancer : आज लड़कियों के बीच ब्रेस्ट इंप्लांटेशन काफी मशहूर हो रहा है। अपने ब्रेस्ट को आकर्षक दिखाने, अपनी इच्छानुसार ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने और कई कारणों से लड़कियों ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवाना पसंद करती हैं। लेकिन जब भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं, तब यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है? (Can Breast Implants Cause Breast Cancer) आज इस लेख में हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की ब्रेस्ट कैंसर सेंटर की डायरेक्ट डॉ. वैशाली जमरे (Dr Vaishali Zamre, Director, Breast Cancer Centre, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) से जानें क्या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन क्या है?- What is Breast Implantation?
डॉ. वैशाली जमरे का कहना है ब्रेस्ट कैंसर से कनेक्शन से पहले ब्रेस्ट इंप्लांटेशन के बारे में जानना जरूरी है। ब्रेस्ट इंप्लांटेशन एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें स्तनों का आकार और वॉल्यूम बढ़ाने के लिए सिलिकॉन या साल्ट-वाटर (सालाइन) से भरे इंप्लांट्स का उपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
क्या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है?- Can Breast Implants Cause Breast Cancer
डॉक्टर का कहना है कि ब्रेस्ट इंप्लांटेशन और ब्रेस्ट कैंसर के बीच किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं है। ब्रेस्ट इंप्लांटेशन से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम होता है, यह बात पूरी तरह से मिथक है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा 2019 में की गई एक रिसर्च का हवाला देते हुए हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि सामान्य ब्रेस्ट कैंसर और ब्रेस्ट इंप्लांट के बीच सीधा संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है। हालांकि ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवाने से पहले महिलाओं को डॉक्टर से कुछ सवालों का जवाब जानना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
इस दुर्लभ कैंसर से ब्रेस्ट इंप्लांटेशन का कनेक्शन- Breast implantation's connection with this rare cancer
डॉ. वैशाली की मानें, तो ब्रेस्ट इंप्लांटेशन, सीधे तौर पर ब्रेस्ट कैंसर से कनेक्ट नहीं है, लेकिन इसकी वजह से एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर जिसे BIA-ALCL (Breast Implant-Associated Anaplastic Large Cell Lymphoma) कहा जाता है। यह ब्रेस्ट कैंसर नहीं है, बल्कि इम्यून सिस्टम से जुड़ा एक कैंसर है, जो मुख्य रूप से ब्रेस्ट इंप्लांट के आसपास के टिश्यू और फ्लूड में पाया जाता है। ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवाने वाली कुछ ही महिलाओं में इस कैंसर के मामले देखें जाते हैं। यह कैंसर आमतौर पर इम्प्लांट के आसपास के निशान ऊतक में विकसित होता है। यह एक बहुत ही दुर्लभ स्थिति है और आमतौर पर अगर समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
क्या ब्रेस्ट इंप्लांटेशन सुरक्षित है? - Is breast implantation safe?
विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेस्ट इंप्लांटेशन एक सुरक्षित प्रक्रिया है, जो महिलाएं बिना किसी डर के करवा सकती हैं। हालांकि ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवाने से पहले सर्जन और डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के आधार पर इसके जोखिमों के बारे में पर्याप्त जानकारी लेना जरूरी है। इंप्लांट के बाद नियमित रूप से मैमोग्राफी और अन्य जांच जरूरी मानी जाती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने एक बार ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवा लिया और इसके बाद आपको डॉक्टर की जरूरत नहीं है, तो यह एक गलत धारणा है। इंप्लांटेशन के बाद लगभग 4 से 5 महीने तक आपको डॉक्टर की सलाह और चेकअप की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
निष्कर्ष
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई सीधा संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है। हालांकि, BIA-ALCL जैसी दुर्लभ स्थितियों का जोखिम हो सकता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि कोई भी महिला ब्रेस्ट इंप्लांट कराने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करे, संभावित जोखिमों को समझे और उसके बाद ही कोई फैसला करें।