What Is Amebiasis Symptoms And Preventions In Hindi: बारिश के दिनों में आपको अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा सतर्कता बरतनी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों आप आसानी से किसी भी तरह के संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, पेट संबंधी समस्या हो सकती है और खांसी, जुकाम इन दिनों सबसे सामान्य बीमारियां बन जाती हैं। ऐसी ही एक बीमारी है, अमिबियासिस। इसके बारे में शायद आपको न पता हो। लेकिन, आपको बता दें कि बरसात के दिनों अमिबियासिस आंतों में होने वाला एक संक्रमण है। आइए जानते हैं, अमिबियासिस के लक्षण, कारण इससे बचाव के तरीके।
अमीबियासिस होने का कारण (Causes Of Amebiasis)
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, ‘अमीबियासिस एक बीमारी जो परजीवी एंटअमीबा हिस्टोलिटिका के कारण होती है। यह बीमारी किसी को भी प्रभावित कर सकती है। लेकिन, यह ज्यादातर उन लोगों को होती है, जो गंदगी के आसपास रहते हैं। इस बीमारी का डायग्नोसिस भी काफी मुश्किल हो सकता है। क्योंकि यह बीमारी, एंटअमीबा हिस्टोलिटिका के कारण हुआ है या अन्य किसी पेरेसाइट के कारण, यह कह पाना काफी मुश्किल होता है। वैसे, अच्छी बात यहै कि एक बार इस बीमारी का पता चल जाए, तो समय रहते इलाज संभव है।’ इसके अलावा, अमीबियासिस एक तरह वॉटर डिजीज है, इसलिए बारिश के दिनों में यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। यही नहीं, इसके होने के बाद मरीज के पेट में एक सिस्ट बन सकता है, जिसके लक्षण करीब एक से चार हफ्ते बाद दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में बढ़ जाता है इन 7 बीमारियों का खतरा, जानें कैसे करें बचाव
अमीबियासिस के लक्षण (Symptoms Of Amebiasis)
अमीबियासिस के लक्षण शुरुआती दिनों में काफी हल्के नजर आते हैं, जैसे-
- डायरिया होना।
- पेट में दर्द होना।
- पेट में अकड़न या ऐंठन महसूस होना।
- बुखार आना।
- मल में खून आना।
- बहुत कम मामलों में, लिवर में संक्रमण होना।
अमीबियासिस का बचाव (Prevention Of Amebiasis)
अमीबियासिस से बचाव के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति निम्न बातों का ध्यान रखें,
- साफ टॉयलेट का उपयोग करें।
- पब्लिक टॉयलेट का उपयोग कम से कम करें।
- जब भी वॉशरूम जाएं, अपने हाथ साबुन से धोएं।
- साफ पानी का उपयोग करें।
- बारिश के दिनों में पानी को उबालकर पिएं।
अमीबायसिस होने पर क्या करें (Amoebiasis Treatment)
जब किसी व्यक्ति को अमीबायसिस हो जाए, तो उन्हें ऊपर बताए गए सुझावों को आवश्यक मानना चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें कुछ जरूरी टिप्स भी आजमाने चाहिए, जैसे उन्हें सेक्स करने से बचना चाहिए, ऐसी जगह ट्रैवल करने से बचना चाहिए, जहां गंदगी हो। इसके अलावा, अपनी डाइट में ऐसी चीजें, जो आसानी से पच सके, शामिल करनी चाहिए। इन दिनों कच्ची सब्जियां और फल खाने से पहले अच्छी तरह धो लें। अगर आपको अमीबायसिस के कारण दस्त हो रहा है, तो कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले लें और डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें। ट्रीटमेंट के दौरान, वे आपको एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं, जिससे आपके स्वास्थ्य में सुधर होने लगेगा।
image credit: freepik