Doctor Verified

किडनी फेल होने में पेशाब किस रंग का होता है? Urologist से जानें यूरिन से Kidney failure का संकेत

किडनी फेल होने से शरीर में कई प्रकार के लक्षण नजर आते हैं। इन लक्षणों में सबसे प्रत्यक्ष लक्षण हैं पेशाब से जुड़े लक्षण जो कि आपको यूरिन पास करने के दौरान नजर आ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी फेल होने में पेशाब किस रंग का होता है? Urologist से जानें यूरिन से Kidney failure का संकेत


किडनी फेल होने का मतलब है कि अब किडनी का काम थप पड़ रहा है और इसके फिल्ट्रेशन का काम धीमा पड़ रहा है। दरअसल, जब किडनी खून से वेस्ट प्रोडक्ट्स और अतिरिक्त तरल पदार्थ को पर्याप्त रूप से छानने की अपनी क्षमता खो देते है तो किडनी फेल्योर की स्थिति आ जाती है। यह विभिन्न अंतर्निहित स्थितियों के कारण धीरे-धीरे या किसी गंभीर चोट के कारण अचानक हो सकता है।

इतना ही नहीं, किडनी फेल होने की वजह किडनी से जुड़ी बीमारियों से लेकर डायबिटीज जैसी बीमारियां भी हैं जिनमें किडनी के सेल्स डैमेज होने लगते हैं और किडनी फेल्यिर का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा हाई बीपी, ब्लैडर से जुड़ी बीमारियां और फिर ऑटोइम्यून बीमारियां भी किडनी फेल होने की वजह बन सकती है। इस स्थिति में शरीर में कई प्रकार के लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में पेशाब से जुड़ा कौन सा लक्षण आपको महसूस हो सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने Dr. Aakil Khan, Consultant Urologist, KIMS Hospitals Thane से बात की।

किडनी फेल होने में पेशाब किस रंग का होता है-What colour is urine in kidney failure?

Dr. Aakil Khan बताते हैं कि जी हां, पेशाब अक्सर हमें किडनी की सेहत के बारे में शुरुआती संकेत देता है और इसे किसी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किडनी फेल होने पर, पेशाब झागदार, गहरे भूरे, चाय के रंग का, या यहां तक कि खून जैसा भी दिखाई दे सकता है। ये बदलाव इसलिए होते हैं क्योंकि क्षतिग्रस्त किडनी अपशिष्ट उत्पादों और प्रोटीन को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती। उदाहरण के लिए, ज़्यादा प्रोटीन लीक होने से पेशाब झागदार हो सकता है, जबकि पेशाब में खून आने से उसका रंग लाल या कोला जैसा हो सकता है।

kidney failure symptoms

इसे भी पढ़ें: रात को ही नजर आते हैं किडनी खराब होने के ये 5 लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

पेशाब से जुड़े किडनी फेल होने के अन्य संकेत-Other Symptoms of Kidney failure

डॉ. खान बताते हैं कि रंग के अलावा, लोगों को किडनी फेल होने के संभावित संकेतों के रूप में पेशाब में किन बदलावों पर ध्यान देना चाहिए, इसके बारे में आम लोगों में जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि अगर आपको अपने ब्लैडर में दर्द हो रहा है या फिर आपको पेट के निचले हिस्से में असज और प्रेशर जैसा महसूस हो रहा है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि किडनी से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसके अलावा पैरों में सूजन और डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें भी इस ओर संकेत देती हैं। लेकिन, इस दौरान पेशाब से जुड़े बदलाव लगातार होते रहते हैं जिनपर आपको ध्यान देने की जरूरत है। जैसे सिर्फ रंग, मात्रा और आवृत्ति ही मायने नहीं रखती बल्कि, आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। जैसे

  • -पर्याप्त तरल पदार्थ लेने के बावजूद बहुत कम पेशाब आना
  • -रात में बार-बार पेशाब आना
  • -पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना
  • -पैशाब खुलकर न आना
  • -पैरों, टखनों या आंखों के आसपास सूजन होना जो कि पानी जमा होने का कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्रिएटिनिन क्या होता है? जानें ये किडनी की सेहत पर कैसे असर डालता है

अगर ये लक्षण बने रहते हैं, तो ये किडनी की कार्यक्षमता में गिरावट का संकेत हो सकते हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस दौरान आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए और केएफटी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि किडनी फेल होना किसी एक दिन का परिणाम नहीं है। यह किसी अंतर्निहित कारणों की वजह से हो सकता है जिसमें डायबिटीज, हाई बीपी, यूटीआई, क्रोनिक किडनी रोग और हेपेटाइटिस से किडनी फेलियर होने का खतरा भी शामिल हो सकता है।

हालांकि, हर रंग परिवर्तन का मतलब किडनी फेल होना नहीं होता। कभी-कभी यह सिर्फ़ डिहाइड्रेशन, दवाओं या यहाँ तक कि खाने के कारण भी हो सकता है। फिर भी, लगातार असामान्य रंग, तेज़ गंध, या पेशाब की मात्रा में बदलाव होने पर डॉक्टर से जाँच करवानी चाहिए।

FAQ

  • क्या हेपेटाइटिस से किडनी की समस्या हो सकती है?

    हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) किडनी के सेल्स डैमेज की वजह बन सकता है और इसके काम काज को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में किडनी डैमेज होने का खतरा होता है क्योंकि बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी होती है। इसलिए इस बीमारी की शुरुआती में भी इलाज करवाना जरूरी है।
  • शुगर से किडनी में क्या परेशानी होती है?

    शुगर एक ऐसी बीमारी है जिसमें धीमे-धीमे शरीर की छोटी-छोटी कोशिकाएं डेमैज होने लगती हैं और किडनी के साथ भी होता है। जब शुगर कंट्रोल में नहीं रहता तो किडनी सेल्स डैमेज होने लगते हैं। यह डायबिटिक न्यूरोपैथी की वजह से भी होता है और ऐसे में किडनी फेल होने का खतरा रहता है।
  • क्या खाने से किडनी मजबूत होती है?

    प्रोटीन और फैट से भरपूर चीजों के सेवन से आपकी किडनी हेल्दी रह सकती है। जैसे आप पत्तेदार साग, फलियां, शकरकंद और ड्राई फ्रूट्स का लेवन कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी से भरपूर चीजों का सेवन करें जो कि किडनी को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

 

 

 

Read Next

स्किन से लेकर बालों की ग्रंथियों को प्रभावित करता है ये जेनेटिक डिसऑर्डर, जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer

TAGS