Doctor Verified

सेक्स करने के बाद हो सकती है इचिंग की समस्या, जानें ऐसा होने के कारण और इलाज

Is It Normal To Be Itchy After Sex In Hindi: सेक्स करने के बाद कुछ लोगों को इचिंग की दिक्कत होती है, लेकिन इसे वे इग्नोर कर बैठते हैं। यह सही नहीं है। उन्हें चाहिए कि इसकी वजह जानें और सही समय पर एक्सपर्ट से संपर्क करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेक्स करने के बाद हो सकती है इचिंग की समस्या, जानें ऐसा होने के कारण और इलाज


What Causes Itching After Sex In Hindi: यौन संबंध बनाने को लेकर हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार यौन संबंध बनाने से पहले कंडोम का उपयोग करना आवश्यक होता है। वहीं, एक ही पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाना एसटीआई जैसी समस्याओं से बचने के लिए अच्छा विकल्प होता है। कई बार देखा गया है कि यौन संबंध स्थापित करने के बाद कई लोगों को इचिंग की समस्या हो जाती है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? कहीं यह किसी तरह की बीमारी का संकेत तो नहीं है? इस बारे में जानने के लिए हमने मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की।

सेक्स के बाद इचिंग की समस्या क्यों होती है?- Causes Of Itching After Sex In Hindi

what causes itching after sex  1 (2)

सेक्स के बाद इचिंग की समस्या पुरुष और महिला दोनों को हो सकती है-

महिलाओं में

वजाइनल ड्राइनेसः महिलाओं में वजाइनल ड्राइनेस के कारण सेक्स के बाद इचिंग की दिक्कत हो सकती है। असल में, जब योनि में लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है, जिससे यौन संबंध स्थापित करना न सिर्फ असहज हो सकता है, बल्कि इसकी वजह से खुजली और छालों की दिक्कत भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: वजाइना में खुजली के हो सकते हैं ये 7 कारण, न करें नजरअंदाज

हार्मोनल बदलावः कई बार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं। जैसे ब्रेस्ट फीडिंग करवाना या मेनोपॉज के दौरान महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर प्रभावित हो जाता है। इससे यानि में ड्राइनेस बढ़ सकती है, जो यौन संबंध स्थापित करने के बाद इचिंग का कारण बन जाता है।

एलर्जीः कुछ महिलाओं को वीर्य से एलर्जी होती है। ऐसे में यौन संबंध के दौरान पुरुष वीर्य के साथ संपर्क में आने के कारण इचिंग की समस्या हो जाती है। यही नहीं, कुछ महिलाओं को लैटेक्स कंडोम से एलर्जी होती है। आपको बता दें कि लैटेक्स कंडोम एक तरह का रबर कंडोम होता है, जिसे अनचाही प्रेग्नेंसी, एसटीडी जैसे गंभीर स्थितियों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर किसी महिला को लैटेक्स कंडोम से एलर्जी हो, तो उनके लिए यौन संबंध के बाद इचिंग की दिक्कत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: वजाइना में खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

यीस्ट इंफेक्शनः अगर किसी महिला को यीस्ट इंफेक्शन, वजाइनल इंफेक्शन जैसी दिक्कत है। इस दौरान यौन संबंध स्थापित करना कष्टकारी हो सकता है। साथ ही, ऐसी स्थिति में सेक्सुअल रिश्ते बनाने से योनि में इचिंग हो सकती है और घाव भी हो सकता है।

मेडिकल कंडीशनः अगर महिला को किसी तरह की मेडिकल कंडीशन है, जैसे डायबिटीज तब भी यौन संबंध के बाद इचिंग की दिक्क्त देखी जाती है। आपको बता दें कि डायबिटीज जैसी मेडिकल कंडीशन स्किन हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है, इससे स्किन रैशेज जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। वजाइनल इचिंग भी इसका एक संकेत हो सकती है। इसके अलावा, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी मेडिकल कंडीशन भी जेनिटल एरिया को प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: पेशाब के बाद कैसे करें वजाइना की सफाई और ये क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें टॉयलेट हाइजीन की जरूरी बातें

पुरुषों में

itching after sex in men

महिलाओं की ही तरह, पुरुषों को भी यौन संबंध स्थापित करने के बाद इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे लैक्सेटिव एलर्जी, एसटीआई, यीस्ट इंफेक्शन आदि। यहां तक कि अगर किसी पुरुष को प्यूबिक हेयर में जुएं हैं, तब भी यौन संबंध बनाने पर उन्हें इचिंग हो सकती है। इसके अलावा, कई स्किन कंडीशन, जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, जॉक इचिंग भी पुरुषों में यौन संबंध के बाद इचिंग की वजह बन सकता है। यही नहीं, विशेषज्ञों की मानें, अगर पुरुषों को यूटीआई और यूरेथ्राइटिस जैसी समस्या हो, तब भी सेक्सुअल गतिविधि के बाद इचिंग की प्रॉब्लम देखी जा सकती है। आपको बता दें कि यूटीआई होने पर यूरिनरी ट्रैक्ट में जलन होने लगती है और यूरिन पास करने के दौरान जलन भी होती है। वहीं, यूरेथ्राइटिस, यूरेथ्रा में सूजन को कहा जाता है। यह बीमारी एसटीआई की वजह से हो सकती है। इस तरह की परेशानी में यौन संबंध बनाना काफी असहजता से भरा हो सकता है और इचिंग भी हो सकती है।

सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद इचिंग से कैसे निपटें- How To Stop Itching After Sex In Hindi

  1. यौन संबंध बनाने के बाद इचिंग की दिक्क्त हो, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
  2. सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद हाईजीन का ध्यान जरूर रखें। इससे इचिंग में कमी आती है।
  3. महिला और पुरुष दोनों को चाहिए कि अपने अंडरगार्मेंट्स रोजाना बदलें। एक ही अंतःवस्त्र को रोजाना पहनने से इचिंग और संक्रमण का रिस्क बढ़ता है। यह स्थिति यौन संबंध को प्रभावित कर सकती है।
  4. महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे केमिकल युक्त प्रोडक्ट की मदद से योनि न धोएं। इससे वजाइनल पीएच का स्तर प्रभावित होता है, जो सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए सही नहीं है।
  5. एक्सपर्ट की मानें, तो हर बार सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान कंडोम का उपयोग जरूर करें। ये न सिर्फ इचिंग की समस्या के जोखिम को कम करता है, बल्कि कई बीमारियों के खतरे को भी टालने में मदद करता है।
All Image Credit: Freepik

Read Next

क्‍या है Sexsomnia (स्लीप सेक्स)? डॉक्टर से जानें इसके पीछे के कारण और इलाज

Disclaimer