फ्रेश एलोवेरा लगाने से त्वचा पर हो जाती है खुजली, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

एलोवेरा चेहरे पर लगाने के बाद कई लोगों को खुजली की दिक्कत हो जाती है। आइए जानते हैं एलोवेरा लगाने के बाद खुजली क्यों होती है और इससे बचने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
फ्रेश एलोवेरा लगाने से त्वचा पर हो जाती है खुजली, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीका


एलोवेरा का इस्तेमाल लगभग हर घर में किसी न किसी रूप में होता है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा के अनेक फायदे होते हैं, इसका जूस पीने से स्वास्थ्य बेहतर होता है, वहीं अगर एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे और बालों के लिए किया जाए तो अच्छा रिजल्ट मिलता है। लेकिन कुछ लोगों को ताजा एलोवेरा लगाने के बाद चेहरे पर खुजली और लाल चकत्ते होने लगते हैं। ऐसे में लोग एलोवेरा को चेहरे पर लगाना बंद कर देते हैं। अगर आपको भी एलोवेरा चेहरे पर लगाने के बाद खुजली (Why does skin turn red after applying aloe vera) होती है तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी ये समस्या खत्म हो सकती है।

एलोवेरा लगाने के बाद खुजली क्यों होती है? - Why Does Aloe Vera Make Your Skin Itchy In Hindi

एलोवेरा एक ऐसी हर्ब है जिसके अनेक फायदे हैं लेकिन कई बार लोग इसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसके कारण चेहरे पर खुजली की समस्या हो सकती है। अगर आपके घर में एलोवेरा है तो आपने इस बात पर गौर किया होगा कि जब आप एलोवेरा तोड़ते हैं तो तुरंत ही इससे एक पीले रंग का पदार्थ रिसने लगता है। इस पीले पदार्थ को एलो लेटेक्‍स कहते हैं, जो कि आपकी स्किन पर खुजली और लाल चकत्ते की वजह बनता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं सर्दियों में इस तरह करें अपनी त्वचा की देखभाल, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम

कई बार लोग एलोवेरा को तोड़ने के बाद तुरंत ही इसके अंदर के जेल को निकालकर इस्तेमाल करने लगते हैं, ऐसे में एलो लेटेक्स भी इस जेल में मिल जाता है और फिर स्किन पर खुजली की समस्या होने लगती है। एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन और बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं एलोवेरा को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।

aloe vera

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में लगाएं गुलाब जल और बादाम से बनी ये होममेड विंटर क्रीम, मिलेंगे कई फायदे

एलोवेरा से खुजली कैसे खत्म करें - What Is The Best Way To Apply Aloe Vera In Hindi

1. अगर आप फ्रेश एलोवेरा इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी पत्ती को तोड़ने के बाद पानी से अच्छे से साफ करें।

2.पानी के धोने के बाद एलोवेरा की पत्ती को टुकड़ों में काट लें।

3. अब एक बाउल में पानी भरकर इसमें कटा हुए एलोवेरा डालकर कम से कम 30 मिनट के लिए रखें।

4. 30 मिनट बाद आप देखेंगे कि एलोवेरा से निकलने वाला पीला पदार्थ पानी में मिल चुका है।

5. एक बार फिर एलोवेरा को निकालकर अच्छे से पानी से धोएं।

6. पानी से दोबारा एलोवेरा धोने के बाद इसे छीलकर अंदर दिखने वाला जेल निकालें और इस्तेमाल करें।

7. अगर आप एलोवेरा जेल को स्टोर करते हैं तो उससे पहले भी इसी प्रोसेस को फॉलो करें।

सावधानी बरतते हुए एलोवेरा का उपयोग करना सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है, परंतु यदि कोई खुजली या त्वचा समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या एंटी एजिंग क्रीम लगाने से वाकई झुर्रियां कम होती हैं? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

Disclaimer