Doctor Verified

Lip Blisters: शिशुओं के होंठों पर छाले क्यों होते हैं? जानें इसके कारण

शिशुओं के होंठों पर बार-बार छाले होने से शिशु को तकलीफ होते हुए देखकर पेरेंट्स भी परेशान हो जाते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं शिशुओं के होंठ पर छाले होने के कारण-
  • SHARE
  • FOLLOW
Lip Blisters: शिशुओं के होंठों पर छाले क्यों होते हैं? जानें इसके कारण


नवजात शिशुओं के छोटे-छोटे हाथ, पैर, मुंह और होंठ दिखने में कितने प्यारे लगते हैं। लेकिन ये नन्हीं-नन्हीं चीजें दिखने में जितने प्यारे होते हैं, उन्हें संभालना उतना ही मुश्किल होता है। शिशुओं की देखभाल करने के लिए पेरेंट्स को काफी सतर्क रहना पड़ता है। उनकी छोटी सी लापरवाही या गलती शिशुओं को परेशान कर सकती है। ऐसे में कई बार पेरेंट्स शिशुओं के होंठों पर छाले होने की समस्या से परेशान रहते हैं और यह नहीं समझ पाते हैं कि शिशुओं को छाले होते क्यों (Why does my child have blisters on his lips) हैं। इसलिए, कई पेरेंट्स के मन में ये सवाल आना कि क्या नवजात बच्चों के होठों पर छाले पड़ना सामान्य है? आम बात है। ऐसे में आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया से जानते हैं कि शिशु के होंठ पर छाले क्यों होते हैं? (What causes blisters on babies lips)

शिशु के होठों पर दूध के छाले होने के क्या कारण हैं? - What Causes Blisters On Baby's Lips in Hindi?

1. दूध पीते समय सही तरीके से लैच नही करना

जब बच्चा स्तन या बोतल से दूध पीने के लिए सही से चिपकता नहीं है तो उसके नाजुक होठों पर ज्यादा घर्षण होता है। इस घर्षण के कारण उनके होंठों पर छाले बनते हैं क्योंकि स्किन बार-बार दबाव या रगड़ से खुद को बचाने की कोशिश करती है।

इसे भी पढ़ें: शिशु की कब्ज की समस्या दूर करेगी ये प्यूरी, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका और फायदे

2. होंठ या जीभ का टाई होना

लिप टाई के कारण भी शिशुओं के होठों पर छाले हो सकते हैं। ऊपरी होंठ को मसूड़े से जोड़ने वाला टिशू बहुत कड़ा होता है, जिससे बच्चे के होठों की हरकत सीमित हो जाती है और उसे स्तनपान कराने में मुश्किल होती है। इसके साथ ही, जीभ ने नीचे टिशू का टाइट होना भी शिशुओं की हरकतों को रोकता है, जिससे उन्हें चूसने में समस्या आती है और होठों पर घर्षण बढ़ जाता है।

Causes Of Lip Blisters in Babies

शिशुओं में लिप ब्लिस्टर के अन्य कारण

  • शिशुओं के होंठों के सूखने या फटने के कारण लिप ब्लिस्टर की समस्या हो सकती है।
  • शिशुओं को बार-बार दूध पिलाने के कारण उनके लंबे समय तक चूसने से होठों में जलन हो सकती है।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Pawan Mandaviya (@drpawan_clinic)

निष्कर्ष

शिशुओं में लिप ब्लिस्टर की समस्या से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट से कंसल्ट करें। इसके अलावा, अपने शिशु के होंठ या जीभ की नियमित जांच करें और अगर जरूरत हो तो उन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें। इसके साथ ही, लिप ब्लिस्टर के कारण शिशुओं को होंठ पर होने वाली जलन को कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर बाम का उपयोग करके बच्चे के होंठों को नमीयुक्त रखें। लेकिन अगर, इसके बाद भी छाले बने रहते हैं या बिगड़ जाते हैं, तो डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।
Image Credit: Freepik

Read Next

रात को सोने से पहले बच्चे के साथ न करें ये काम, बिगड़ सकती है उनकी मानसिक स्थिति

Disclaimer