Rubbing Green Chilli On Lips To Get Natural Lip Filler: आजकल उभरे हुए और मोटे होंठ हर लड़की की ख्वाहिश बनते जा रहे हैं। होंठों को मोटा बनाने के लिए लड़कियां कई तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी, फिलर्स और ब्यूटी हैक्स ट्राई कर रही हैं। पिछले दिनों एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर होंठों को मोटा करने का एक ऐसा हैक शेयर किया है, जिसने हर किसी को चौंक दिया है। दिल्ली की एक मशहूर इंफ्लुएंसर सुभांगी आनंद (Shubangi Anand) का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुभांगी आनंद हरी मिर्च का इस्तेमाल नेचुरल लिप प्लंपर (green chilli on lips viral video) की तरह करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जाता है कि सुभांगी पहले हरी मिर्च काटती हैं और फिर उसे होंठों पर लगाती हैं। 2 सेंकेंड के बाद ही उनके होंठ बिल्कुल फूले और मोटे नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कई इंटरनेट यूजर्स इसे खतरनाक बता रहे हैं। वही, कुछ लड़कियां इसे ट्राई करने और सही होने का दावा कर रही हैं। वहीं, डॉक्टर्स ने मिर्ची के इस्तेमाल से होंठों को मोटा करने के तरीके को गलत और स्किन साइड इफेक्ट्स वाला बताया है। अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा है... तो देखिए
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः कैटरीना कैफ होंठों पर डायरेक्ट नहीं लगातीं लिपस्टिक, खुद बताए इसके नुकसान, जानें सही तरीका
होठों पर मिर्ची लगाने पर क्या बोले डर्मेटोलॉजिस्ट
जब इस वायरल वीडियो के बारे में हमने गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रुबेन भसीन पस्सी (Dr. Ruben Bhasin Passi, Consultant, Dermatology, CK Birla Hospital, Gurugram) से बात की हो, तो उन्होंने इसे स्किन के लिहाज से बहुत गलत बताया। डॉ. रुबेन का कहना है, हरी मिर्च का सीधा संपर्क त्वचा या होंठों के साथ नुकसानदायक हो सकता है। होंठों की त्वचा बहुत ही पतली और नाजुक होती है। ऐसे में हरी मिर्च का तीखापन और उसमें मौजूद कैप्साइसिन होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कि होंठों पर हरी मिर्च लगाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
जलन और सूजन का कारण
डर्मटोलॉजिस्ट डॉ. रुबेन का कहना है होंठों की त्वचा पर एपिथीलियम होता है, जो इन्हें मुलायम और सॉफ्ट बनाकर रखता है। इतना ही नहीं एपिथीलियम सूरज की हानिकारक किरणों से भी होंठों को बचाता है। ऐसे में अगर हम होंठों पर हरी मिर्च लिप बाम की तरह घिसकर लगाते हैं, तो इसकी वजह से जलन और सूजन का खतरा होता है। इतना ही नहीं हरी मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन होंठों पर तेज जलन का कारण बन सकता है और इसकी वजह से तेज दर्द भी होता है।
हरी मिर्च लगाने से होंठ हो सकते हैं ड्राई
हरी मिर्च के तीखे तत्व होंठों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर सकते हैं। इसकी वजह से होंठ ड्राई और फटे हुए नजर आ सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, अगर वह हरी मिर्च होंठ पर लगाएं, तो इसका तीखापन होंठों पर स्थायी दाग छोड़ सकता है, जो किसी भी दवा से जल्दी ठीक नहीं होगा।
खून आने का खतरा
हरी मिर्च होंठों पर लगाने से खून आने का खतरा भी रहता है। डॉ. रुबेन का कहना है कि होंठों पर हरी मिर्च लगाने से त्वचा की ऊपरी परत डैमेज होती है, जिसकी वजह से ब्लीडिंग होना आम बात है।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
संक्रमण का खतरा
जिन लड़कियों के होंठ पहले से ही फटे या कटे हुए हैं, तो हरी मिर्च लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। होंठों के कटे हिस्से में हरी मिर्च लगाने से यह जलन और दर्द का कारण बन सकते हैं। साथ ही, बैक्टीरिया और गंदगी की वजह से हरी मिर्च का तीखा पन घाव को बढ़ाकर होंठों की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं
निष्कर्ष
हरी मिर्च का तीखापन खाने को स्वादिष्ट बनाता है, लेकिन इसे त्वचा या होंठों पर लगाना बेहद नुकसानदायक है। अगर आपने गलती से भी होंठों पर मिर्च लगाकर कोई ट्रेंड फॉलो करने की कोशिश की है और आपको जलन या खुजली महसूस हो रही है, तो इस विषय पर तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।