Doctor Verified

फैलोपियन ट्यूब में सूजन क्यों होती है? जानें कारण

What Can Cause A Swollen Fallopian Tube In Hindi: फैलोपियन ट्यूब में सूजन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे असुरक्षित सेक्स करना या संक्रमण होना। 
  • SHARE
  • FOLLOW
फैलोपियन ट्यूब में सूजन क्यों होती है? जानें कारण


What Can Cause A Swollen Fallopian Tube In Hindi: गर्भाशय और अंडाशय के बीच पेट में एक ट्यूब स्थित होती है, जिसे फैलोपियन ट्यूब कहा जाता है। ये गर्भाशय के दोनों होती हैं। ओवूलेशन के दौरान, इन्हीं फैलोपियन ट्यूब से होते हुए एग्स गुजरते हैं और गर्भाशय तक पहुंचते हैं। गर्भवती होने के लिए जरूरी है कि फैलोपियन ट्यूब स्वस्थ रहें। अगर किसी वजह से फैलोपियन ट्यूब में सूजन आ जाए या ब्लॉकेज हो जाए, तो महिला के लिए कंसीव करना चुनौती बन सकती है। विशेषकर, फैलोपियन ट्यूब में सूजन आने की बात करें, तो इसकी अनेदखी करना सही नहीं है। फैलोपियन ट्यूब में आई सूजन से बचाव तभी संभव हो सकता है, जब आप इस समस्या कारण और लक्षण के बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं।

फैलोपियन ट्यूब में सूजन के लक्षण- Symptoms Swollen Fallopian Tube In Hindi

Symptoms Swollen Fallopian Tube

अगर फैलोपियन ट्यूब में माइल्ड सूजन है, तो इसके लक्षण गंभीर नहीं होंगे। सच बात ये है कि हल्का संक्रमण होने पर फैलोपियन ट्यूब की सूजन का पता भी नहीं चलेगा। इसके बावजूद, कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • योनि से एब्नॉर्मल डिस्चाज्र होना
  • वजाइनल डिस्चार्ज का रंग और गंध में बदलाव
  • पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग
  • पीरियड्स के दौरान दर्द
  • ओवूलेशन के दौरान दर्द
  • इंटरकोर्स के दौरान दर्द का अहसास
  • बुखार
  • पेट में दोनों तरफ दर्द होना
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • फ्रीक्वेंटली पेशाब आना
  • मितली और उल्टी
  • लक्षण आमतौर पर मासिक धर्म के बाद नजर आते हैं।

फैलोपियन ट्यूब में सूजन का कारण- Causes Of Swollen Fallopian Tube

Causes Of Swollen Fallopian Tube

असुरक्षित सेक्स करना

असुरक्षित सेक्स करने से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसमें एसटीडी मुख्य है। एसटीडी फैलने का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो इंफेक्टेड पार्टनर के साथ अनसेफ सेक्स करते हैं। इसके अलावा, अगर महिला पीरियड्स के दौरान असुरक्षित सेक्स करती है, तब भी एसटीडी का खतरा रहता है। इस तरह की तमाम बीमारियां संक्रमण के साथ-साथ फैलोपियन ट्यूब में सूजन का कारण बनती हैं।

इसे भी पढ़ें: Pelvic Inflammatory Disease: इन लोगों को रहता है पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज होने का जोखिम, डॉक्टर से जानें

गर्भपात कराने से

National Institutes of Health (NIH) (.gov) की एक रिपोर्ट की मानें, तो भारत में करीब 77 फीसदी अनचाही प्रेग्नेंसी ऐसी होती हैं, जिनका गर्भपता करवा दिया जाता है। हैरानी की बात ये है कि इनमें से महज 22 फीसदी गर्भपात सुरक्षित तरीके से किए जाते हैं। जबकि बाकी असुरक्षित तरीके से गर्भपात होते हैं। विशेषज्ञ की राय है असुरक्षित तरीके से गर्भपात करवाने के कारण या गर्भपात के दौरान सही मेडिकल फैसिलिटी न मिलने पर महिला के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में संक्रमण होने का रिस्क बढ़ जाता है। इसी क्रम में, कुछ महिलाओं के फैलोपियन ट्यूब में सूजन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: फैलोपियन ट्यूब से जुड़ी ये समस्याएं महिलाओं की फर्टिलिटी को कर सकती है प्रभावित, जानें बचाव का तरीका

हाईजीन का ध्यान न रखना

फैलोपियन ट्यूब में सूजन का एक कारण हाईजीन का ध्यान न रखना  भी है। अगर किसी महिला को वजाइना में संक्रमण है और वह योनि की हाईजीन की अनेदखी कर रही है। ऐसी कंडीशन में अक्सर संक्रमण गर्भाशय से होते हुए फैलोपियन ट्यूब तक फैल जाता है। आमतौर महिलाएं सेक्स के बाद या पीरियड्स के दौरान सफाई की अनदेखी कर बैठती हैं। कुछ महिलाएं सेक्स के बाद और पीरियड्स के दौरान योनि की साबुन से सफाई करती हैं। जबकि, योनि की सफाई का यह सही तरीका नहीं है। योनि की क्लीनिंग हमेशा सादे पानी से करनी चाहिए। अगर वजाइनल इंफेक्शन हुआ है, तो इस संबंध में एक्सपर्ट से संपर्क करें।

पेल्विक सर्जरी की वजह से

कई बार पेल्विक सर्जरी, डिलीवरी और आईयूडी को इंसर्ट करने की वजह से भी महिला को फैलोपियन ट्यूब में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, अगर रिप्रोडक्टिव ऑर्गन से जुड़ी किसी भी तरह की सर्जरी या ट्रीटमेंट में अनदेखी की गई या लापरवाही हुई, तो संक्रमण का रिस्क बढ़ जाता है। इस तरह, फैलोपियन ट्यूब में सूजन और संक्रमण फैलने के चांसेस रहते हैं। साथ ही, फैलोपियन ट्यूब में सूजन भी हो सकती है।

प्रजनन अंग से जुड़ी बीमारी

अगर किसी महला को प्रजनन अंग (जेनिटल ऑर्गन) यानी गर्भाशय, सर्विक्स या ओवरी से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी रही है, तो फैलोपियन ट्यूब में संक्रमण और सूजन का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसा तब होता है, जब पुरानी बीमारी का सही तरह से ट्रीटमेंट न हुआ हो। अगर बीमारी की रिकवरी सही से न हो, तो भविष्य में उसके लक्षण नजर आ सकते हैं। इसलिए, महिला को रिप्रोडक्टिव ऑर्गन से जुड़ी बीमारी के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

 All Image Credit: Freepik

Read Next

पोस्टपार्टम साइकोसिस क्‍या है? डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer