महिलाओं में बांझपन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इनफर्टिलिटी के कारण महिलाओं को कंसीव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स का मानना है कि महिलाओं में बांझपन के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज एक गंभीर समस्या है। फैलोपियन ट्यूब में हर महीने महिलाओं के शरीर में बनने वाले अंडा को ओवरी भेजती है, जिसमें स्पर्म और अंडे का फर्टिलाइजेशन होता है और महिलाएं कंसीव करती है। लेकिन फैलोपियन ट्यूब में किसी तरह की रूकावट होने के कारण महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या हो सकती है। फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक (Fallopian Tube Blockage) होने के कई कारण हो सकते हैं, ऐसे में आइए लखनऊ के मेदांता अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एसोसिएट सलाहकार डॉ. शिप्रा द्विवेदी (Dr. Shipra Dwivedi, Associate consultant, Obs & Gynae department, Medanta Hospital, Lucknow) से जानते हैं फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के क्या कारण हो सकते हैं।
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के क्या कारण हैं? - What Are The Causes Of Fallopian Tube Blockage in Hindi?
1. पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी)
पीआईडी (Pelvic Inflammatory Disease) फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का एक प्रमुख कारण है। यह समस्या तब होती है जब यौन संचारित संक्रमण, योनि या गर्भाशय ग्रीवा से फैलोपियन ट्यूब और अन्य प्रजनन अंगों तक फैल जाता है। पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के कारण फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है।
2. एंडोमेट्रियोसिस
एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) एक ऐसी समस्या है जिसमें गर्भाशय की परत वाले टिशू गर्भाशय के बाहर यानी फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय पर बढ़ने लगते हैं। एंडोमीट्रिओसिस होने पर ओवरी, फैलोपियन ट्यूब या आंतों पर टिशू पाए जा सकते हैं, जो फैलोपियन ट्यूब के बंद होने के कारण हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज
3. पेल्विक सर्जरी
पेल्विक सर्जरी (Pelvic Surgeries) भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने का एक कारण हो सकता है। एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, ओवरी सिस्ट या फाइब्रॉएड जैसे पेल्विक सर्जरी, टिशू बढ़ने का कारण बन सकती है जो फैलोपियन ट्यूब को बंद कर सकती है।
4. एक्टोपिक गर्भावस्था
एक्टोपिक प्रेग्नेंसी तब होती है जब एक फर्टिलाइज अंडा गर्भाशय के बाहर, अक्सर फैलोपियन ट्यूब में इम्प्लांट होता है और बढ़ता है। ऐसे में पहले की गई एक्टोपिक गर्भधारण से ट्यूबल को नुकसान पहुंच सकता है और बाद में फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज का जोखिम बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- फैलोपियन ट्यूब में सूजन क्यों होती है? जानें कारण
कुछ महिलाओं में बिना किसी लक्षण के फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है, जिसके इलाज के लिए आमतौर पर डॉक्टर से सलाह लेने और इलाज की आवश्यकता होती है।
Image Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version