Doctor Verified

संकेत जो बताते है कि आपकी पेनक्रियाज ठीक से काम नहीं कर रही हैं? डॉक्टर से जानें

पेनक्रियाज के ठीक से काम न करने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए लेख में जानें इन लक्षणों के बारे में -
  • SHARE
  • FOLLOW
संकेत जो बताते है कि आपकी पेनक्रियाज ठीक से काम नहीं कर रही हैं? डॉक्टर से जानें


What Are Signs That Your Pancreas Is Not Working Properly In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसके कारण कई बार लोगों को वजन बढ़ने, पैरों में दर्द होने और पाचन में गड़बड़ी होने जैसी कई समस्याएं होती हैं और कई बार इसके कारण गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। जिसके कारण लिवर, किडनी और हार्ट जैसे शरीर के कई अहम अंग बुरी तरह प्रभावित होते हैं, साथ ही, इसका बुरा असर पेनक्रियाज पर भी पड़ सकता है। इसके कारण पेनक्रियाज के कार्यों में बाधा आती है। ऐसे में पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने पर शरीर में कई संकेत दिखते हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए? बता दें, पेनक्रियाज शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन को जारी करने और पाचन प्रक्रिया के लिए जरूरी पाचन एंजाइम्स के उत्पादन करता है। ऐसे में आइए मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा के इंटरनल मेडिसिन विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानें कि जब व्यक्ति के शरीर में पेनक्रियाज ठीक से कार्य नहीं करती हैं तो क्या समस्याएं होती हैं?

पेनक्रियाज ठीक से काम न करने पर दिखने वाले संकेत - Signs That Pancreas Is Not Working Properly In Hindi

डॉ. अक्षय के अनुसार, पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने के कारण लोगों को शरीर में कई तरह के संकेत दिखते हैं। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

पेट या पीठ में दर्द होने

पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने पर लोगों को पेट के निचले हिस्से (Abdominal pain) या पीठ में तेज दर्द (Back pain) होने की समस्या होती है। कई बार यह समस्या खाना खाने के बाद होती है। अगर यह समस्या लगातार होती है, तो ये पेनक्रियाज से जुड़ी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप पैंक्रियाज (अग्नाशय) के बिना रह सकते हैं? डॉक्टर से जानें कैसे

what are signs that your pancreas is not working properly in hindi 001

बुखार और उल्टी होना

कई बार लोगों को बार-बार बुखार होने (Fever) और गंभीर उल्टी या मतली (Nausea and vomiting) की समस्या बनी रहती है, खासकर खाना खाने के बाद। ये समस्याएं पेनक्रियाज से जुड़ी समस्याओं के कारण हो सकता है। बता दें, ऐसा शरीर में टॉक्सिन्स के जमा होने, सूजन आने और पेनक्रियाज पर दबान पड़ने के कारण हो सकता है।

पीलिया की समस्या

अक्सर पीलिया (Jaundice) को लिवर से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन पेनक्रिया से जुड़ी गंभीर समस्या होने या पेनक्रियाज के कार्यों को ठीक से न कर पाने के कारण भी लोगों को पीलिया की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में व्यक्ति की आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है, साथ ही, लोगों को इसके कारण त्वचा नें खुजली (Itchy skin) जैसी समस्या भी हो सकती है। बता दें, त्वचा में खुजली होना भी पेनक्रियाज की समस्या के लक्षणों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाटाइटिस और पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे हैं एक दूसरे से अलग? जानें इनके बीच का अंतर

पाचन से जुड़ी समस्याएं

पेनक्रियाज से जुड़ी समस्या होने या इसके ठीक से कार्य न करने पर व्यक्ति को मल में बदलाव होने (Changes in your stool), कब्ज होने (constipation), दस्त होने (Diarrhea), अपच, ब्लोटिंग और गैस होने जैसी पाचन से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। इसके अलावा, इसके कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब (Frequent urination) आने की समस्या भी होती है।

भूख कम लगने और अधिक प्यास लगना

पेनक्रियाज से जुड़ी समस्या होने पर व्यक्ति को सामान्य से अधिक प्यास लगने (Unusual thirst) और भूख कम लगने (Loss of appetite) की समस्या हो सकती है, जिससे व्यक्ति के वजन में भी बदलाव (weight change) आने लगते हैं। ये पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने के संकेत हो सकते हैं।

थकान और कमजोरी होने

पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने के कारण व्यक्ति को अधिक थकान होने (Extreme fatigue), एनर्जी की कमी होने (lack of energy) और बार-बार इंफेक्शन होने (Frequent or recurring infections) या बीमार पड़ने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसको नजरअंदाज न करें।

धुंधला दिखने

पेनक्रिया पर अधिक दबाव पड़ने या इसके ठीक से कार्य न कर पाने के कारण लोगों को धुंधला दिखने (Blurred vision) और हाथों-पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन होने की समस्या (Tingling or numbness in the hands or feet) होती है।

घाव के धीरे भरने की समस्या

पेनक्रिया के ठीक से कार्य न करने और इससे जुड़ी गंभीर समस्या होने पर त्वचा में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके कारण त्वचा के पीले पड़ने, त्वचा से जुड़ी परेशानियां होने और जलने या कटने के घाव के धीरे भरने (Cuts and bruises that are slow to heal) की समस्या होती है।

निष्कर्ष

पेनक्रियाज के ठीक से कार्य न करने या इनसे जुड़ी गंभीर समस्या के कारण व्यक्ति को पेट या पीठ में तेज दर्द होने, बुखार होने, उल्टी, मतली, पीलिया होने, पाचन से जुड़ी समस्याएं होने, थकान और कमजोरी होने, धुंधला दिखने, भूख कम लगने, अधिक प्यास लगने, बार-बार इंफेक्शन होने, त्वचा में बदलाव होने और घाव के धीरे भरने की समस्या होती है। ऐसे में इन समस्याओं के बार-बार होने तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी गंभीर समस्या से बचा जा सके।

All Images Credit- Freepik

Read Next

विटामिन डी की कमी आपके मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 08, 2025 08:07 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Oct 08, 2025 08:07 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS