Doctor Verified

क्या वाकई पीलिया होने से किडनी पर भी असर पड़ता है? जानें डॉक्टर की राय

अगर पीलिया गंभर स्थिति में चला जाए तो ऐसे में किडनी फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं और किडनी की कार्यक्षमता भी कम हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई पीलिया होने से किडनी पर भी असर पड़ता है? जानें डॉक्टर की राय


Does jaundice affect kidneys in Hindi: शरीर में होने वाली थकान, कमजोरी और बुखार को कई बार लोग एक सामान्य या छोटी-मोटी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कुछ मामलों में यह पीलिया का भी संकेत हो सकता है। जी हां, पीलिया होने पर स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग सोचते हैं कि पीलिया होने से किडनी पर भी असर पड़ता है। लेकिन, क्या वाकई ऐसा होता है? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

हालांकि, जब लिवर ठीक तरह से काम नहीं करता है तो ऐसे में कई बार किडनी पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल, पीलिया में शरीर में बिलिरुबिन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके चलते कई बार किडनी पर कई तरीकों से प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप पीलिया का ठीक से या समय से इलाज नहीं करा रहे हैं तो ऐसे में किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Kya Piliya Hone Par Kidney Par Asar Padta Hai) - 

क्या वाकई पीलिया होने से किडनी पर भी असर पड़ता है?

डॉक्टर के मुताबिक पीलिया को जल्दी ठीक नहीं किया जाए तो इसका असर कई बार शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ सकता है। दरअसल, अगर पीलिया गंभर स्थिति में चला जाए तो ऐसे में किडनी फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं और किडनी की कार्यक्षमता भी कम हो सकती है।

हालांकि, अगर आपको सामान्य या माइल्ड पीलिया है तो ऐसे में किडनी पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर आपको पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी जैसे क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) और एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) है तो ऐसे में पीलिया होने से कई बार किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।

पीलिया होने पर किडनी पर क्या असर पड़ता है?

  1. पीलिया होने पर आपकी किडनी पर कई तरीकों से प्रभाव पड़ सकता है।
  2. पीलिया होने पर आपकी किडनी की नलिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में कई बार बिलीरुबिन आपके गुर्दे की नलिकाओं में जमा हो जाता है।
  3. कई बार जब आप पीलिया के शिकार होते हैं तो ऐसे में किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ जाता है।
  4. अगर आप पीलिया के शिकार हैं तो ऐसे में किडनी ब्लड को फिल्टर करने में सक्षम नहीं रहती है।
  5. पीलिया होने पर कई बार शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर अनियंत्रित हो सकता है, जिससे कई बार किडनी ठीक तरीके से काम नहीं करती है। 

किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए?

  1. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को स्वस्थ रखने की जरूरत है।
  2. इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए।
  3. इसके लिए आपको धूम्रपान के साथ-साथ शराब पीने से भी बचना चाहिए।
  4. किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको डाइट में फल, सब्जियों और साबुत अनाज का सेवन करना चाहिए।
  5. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको तनाव और स्ट्रेस को कम करना चाहिए।
  6. इसके लिए आपको एक्सरसाइज और योग करना चाहिए।
  7. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी किडनी की जांच नियमिततौर पर कराते रहना चाहिए।

FAQ

  • पीलिया से कौन सा अंग खराब होता है?

    पीलिया होने पर वैसे तो आंखों पर भी प्रभाव पड़ता है, लेकिन पीलिया से ग्रसित होने पर ज्यादातर मामलों में लिवर से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। 
  • सबसे खतरनाक पीलिया कौन सा है?

    पीलिया होने पर आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप काला पीलिया से परेशान हैं तो ऐसे में आपको लिवर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  • पीलिया होने पर क्या करना चाहिए?

    पीलिया होने पर आपको अपने लाइफस्टाइल को अच्छा रखना चाहिए साथ ही साथ खान-पान को भी हेल्दी रखना चाहिए।

 

 

 

Read Next

क्या पीलिया आपके दिमाग को प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें कैसे

Disclaimer

TAGS