Can You Live Without Pancreas in Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। खान-पान अनियमित होने के चलते लोग पेट से जुड़ी बीमारियों के तेजी से शिकार हो रहे हैं। कुछ लोगों को पैंक्रियाज से जुड़ी समस्या रहती है। पैंक्रियाज या अग्राशय शरीर का एक जरूरी अंग है, जो आप द्वारा खाए गए खाने को एनर्जी में बदलने का काम करता है। पैंक्रियाज ब्लड वेसल्स में इंसुलिन और ग्लूकागन को भेजना का भी काम करता है। कई बार पैंक्रियाज में समस्या होने पर लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं, जबकि पैंक्रियाज में समस्या होना कई बार पैंक्रियाइटिक कैंसर का भी संकेत हो सकता है।
कुछ लोगों में स्वास्थ्य समस्या के चलते पैंक्रियाज को निकालना भी पड़ता है। खासकर पैनक्रियाज (अग्न्याशय) में कैंसर होने पर अग्नाशय को शरीर से अलग कर दिया जाता है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि पैंक्रियाज के बिना व्यक्ति जिंदा रह सकता है या नहीं? इस विषय में अधिक जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा अस्पताल के Internal Medicine के डॉ. ए पी सिंह सीनियर कंसल्टैंट से बातचीत की। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। (Can you Live Without a Pancreas Cancer in Hindi) -
क्या आप पैंक्रियाज (अग्नाशय) के बिना रह सकते हैं? (Can you Live Without a Pancreas Cancer in Hindi) -
डॉक्टर के मुताबिक कुछ शारीरिक स्थितियों में व्यक्ति के पैंक्रियाज को निकालना पड़ सकता है। आमतौर पर पैंक्रियाज को हटाने की जरूरत पैंक्रियाज कैंसर, पैंक्रियाज में चोट लगने के साथ-साथ एक्यूट पैंक्रियाइटिस होने पर पड़ती है। यह बात सही है कि अग्नाशय या पैंक्रियाज के बिना जीवित रहना इंसान के लिए संभव है। लेकिन, पैंक्रियाज को निकलवाने (Pancreas Removal in Hindi) के बाद आपको न केवल अपना रेगुलर चेकअप कराना चाहिए बल्कि, आपको लंबे समय तक दवाएं लेने की भी जरूरत पड़ सकती है। पैंक्रियाज को हटाने की प्रक्रिया को pancreatectomy कहा जाता है। हालांकि, पैंक्रियाज को हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी का सक्सेस रेट भी काफी अच्छा है।
पैंक्रियाज के बिना कैसे जीवित रह सकते हैं? (Can You Remove Your Pancreas And Live in Hindi)
पैंक्रियाज के बिना रहना इतना भी आसान नहीं है। इसे मैनेज करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को बेहतर रखने की जरूरत है। पैंक्रियाज के बिना रहने वाले लोगों को डॉक्टर कई चीजों को मैनेज करने की सलाह देते हैं। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए आपको अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए इंसुलिन शॉट लेना चाहिए।
इसके साथ ही पाचन तंत्र का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको पाचन से जुड़ी कोई छोटी-मोटी समस्या भी है तो ऐसे में उसे नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। आपको अपने डायजेस्टिव एंजाइम्स का ध्यान रखने के साथ ही डायबिटीज को भी मैनेज रखना चाहिए। ऐसे में पाचन प्रक्रिया को तेज करने के लिए आपको डायजेस्टिव एंजाइम्स भी लेनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें - पैंक्रियाज (अग्नाशय) की खराबी बनती है डायिबिटीज और पेट के रोगों का कारण, जानें कितना महत्वपूर्ण है ये अंग
पैंक्रियाज निकलवाने के बाद क्या करना चाहिए? (What to Do After Pancreas Removal Surgery in Hindi)
- पैंक्रियाज निकलवाने के बाद आपको जल्दी रिकवर होने के लिए अच्छी डाइट लेनी चाहिए और नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए।
- इसके लिए आपको हाइड्रेट रहने के साथ ही साथ शुगर वाली ड्रिंक्स पीने से परहेज करना चाहिए।
- ऐसे में आपको हाई फैट और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचना चाहिए।
- पैंक्रियाज निकलवाने के बाद आपको लो कार्बोहाइड्रेट्स लेने के साथ ही अपने मील को संतुलित रखना चाहिए।
- इसके लिए आपको इंसुलिन थेरेपी के साथ-साथ अन्य दवाएं भी लेते रहनी चाहिए।
FAQ
क्या पैंक्रियाज का इलाज संभव है?
जी हां, अगर आप पैंक्रियाज से जुड़ी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इसका इलाज संभव है। अगर आपको पैंक्रियाज में कैंसर और पैंक्रियाइटिस है तो भी शुरूआती चरणों में इसका इलाज संभव हो सकता है।पेनक्रियाज खराब होने के क्या लक्षण हैं?
पेनक्रियाज खराब होने के पीछे कई लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में आपको बुखार होने के साथ-साथ पैंक्रियाज में सूजन भी आ सकती है। कई बार आपको कमजोरी और सुस्ती भी हो सकती है।पैंक्रियाज को मजबूत कैसे करें?
पैंक्रियाज को मजबूत बनाने के लिए आपको खुद को हाइड्रेट रखने के साथ ही साथ फलों और सब्जियों के सेवन को बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही व्यायाम भी करें।