Difference Between Acute And Chronic Pancreatitis In Hindi: पैंक्रियाटाइटिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है। पैंक्रियाज एक ऐसा ऑर्गन है, जो कि एंजाइम्स और इंसुलिन प्रोड्यूस करता है। यह पाचन क्षमता में मदद करता है और शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को भी संतुलन में रखता है। लेकिन, कभी-कभी खराब जीवनशैली या खानपान के कारण पैंक्रियाज में दिक्कत होने लगती है। इन्हीं में से एक है, पैंक्रियाटाइटिस। पैंक्रियाटाइटिस के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गॉलब्लैडर में स्टोन, काफी ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करना, लंबे समय से किसी दवा को लेना आदि। इसके अलावा, पैंक्रियाटाज कैंसर भी पैंक्रियाटाइटिस का कारण बन सकता है। शायद आपको पता न हो कि पैंक्रियाटाइटिस भी दो तरह के होते हैं। जैसे, एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस और क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस (Acute And Chronic Pancreatitis Symptoms)। दोनों स्थितियों में ही पैंक्रियाटाज में सूजन आ जाती है। इसके बावजूद, दोनों एक-दूसरे से अलग हैं। आइए, जानते हैं दोनों के बीच फर्क क्या है? इस बारे में हमने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (एमबीबीएस एमडी डीएनबी) डॉ. प्रत्यूष शरण सिंघल से बात की।
एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस क्या है?- What Is Acute Pancreatitis In Hindi
पैंक्रियाज में अचानक आई सूजन को हम एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के नाम से जानते हैं। आमतौर पर समस्या अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाती है। एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस होने पर आपको कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- पेट में दर्द होनाः एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस की समस्या आपको अचानक हो जाती है। यह समस्या होने पर मरीज को पेट के ऊपरी हिस्से में तीव्र दर्द होने लगता हैं। यह दर्द चुभना भरा होता है। अगर मरीज समय पर डॉक्टर के पास न जाए, तो हर गुजरते वक्त के साथ दर्द बढ़ता जाता है।
- उल्टी और जी-मचलानाः एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस होने पर मरीज को उल्टी और जी-मचलाने की दिक्कत भी हो सकती है। दरअसल, एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के कारण पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है, जिससे एंजाइम्स के प्रोडक्शर नेगेटिव असर पड़ने लगता है। इस स्थिति पाचन क्षमता प्रभावित होने लगती है। नतजीत, उल्टी और जी-मचलाने की दिक्कत देखी जाती है।
- बुखारः एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस होने की स्थिति में मरजी को बुखार भी आ सकता है। वैसे तो एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के कारण पैंक्रियाज में आई सूजन से रिकवरी के लिए बॉडी रिएक्ट करता है। इसी के रेस्पॉन्स में मरीज को बुखार होने लगता है।
क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस क्या है?- What Is Chronic Pancreatitis In Hindi
क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस, एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस से अलग है। यह समस्या अचानक नहीं होती है। यह धीरे-धीर होती है और लंबे समय तक बनी रहती है। ध्यान रखें कि क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस पूरी तरह ठीक हो, यह जरूरी नहीं है। इसकी वजह से पेट में दर्द और डायबिटीज जैसी मेडिकल कंडीशन हो सकती है। यहां जानते हैं इसके अन्य लक्षणों के बारे में-
- पेट में दर्द होनाः एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस की तरह, क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस में भी पेट में दर्द होता है। लेकिन, क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस के दौरान पेट में हो रहा दर्द जलन के साथ होता है। कई बार यह दर्द पेट से होते हुए पीठ ओर पहुंच जाता है। अक्सर यह दर्द आता-जाता रहता है। वहीं, अगर आप कुछ खा लेते हैं, तो दर्द बढ़ने लगता है।
- वजन कम होनाः क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण वजन घटने लगता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण हमारा शरीर पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है। ऐसे में शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जिस वजह से बिना कोशिश के वजन कम होने लगता है। कई बार अच्छी डाइट लेने के बावजूद वजन घट रहा होता है, जिसका कारण मरीज को समझ नहीं आता है।
- डायरियाः क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस में डायरिया होना भी एक सामान्य लक्षण है। क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण मरीज को गंभीर रूप से डायरिया हो सकता है। यहां तक कि मल की गंध तीव्र और गंदी हो जाती है। साथ ही, इसका रंग भी तुलनात्मक रूप से फीका पड़ जाता है।
अगर किसी व्यक्ति को एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस या क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस की समस्या है, तो उन्हें उपरोक्त सभी लक्षणों पर गौर करना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।