Can Rheumatoid Arthritis Cause Sjogren's Syndrome In Hindi: शरीर में जोड़ों में दर्द होने पर व्यक्तिक को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार जोड़ों का दर्द और सूजन गठिया यानी अर्थराइटिस की ओर संकेत करती है। अर्थराइटिस के कई प्रकार होते हैं। इसमें रुमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) को भी शामिल किया जाता है। अर्थराइटिस ऑटोइम्यून रोग है, जो शरीर में अन्य बीमारियों के जोखिम को बढ़ा देती है। स्जोग्रेन सिंड्रोम (Sjogren's Syndrome) भी ऑटोइम्यून रोग है। ऐसे में सवाल उठाता है कि क्या रुमेटाइड अर्थराइटिस में व्यक्ति को स्जोग्रेन सिंड्रोम हो सकता है। यह एक ऐसी समस्या है जिसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम हेल्दी टिश्यू को डैमेज करते हैं। इस लेख में यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एसपी सिंह से जानते हैं कि रुमेटाइड अर्थराइटिस और स्जोग्रेन सिंड्रोम के बीच क्या संबंध है? साथ ही, यह भी जानेंगे कि क्या अर्थराइटिस स्जोग्रेन सिंड्रोम का कारण बन सकता है? (Connection between rheumatoid arthritis and sjogren's syndrome)
क्या रुमेटाइड अर्थराइटिस में स्जोग्रेन सिंड्रोम हो सकता है?
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रुमेटाइड अर्थराइटिस में इम्यून सिस्टम जोड़ों को प्रभावित करता है। ऐसे में जोड़ों में अकड़न होती है और मूवमेंट करने में परेशानी का अनुभव होता है। इस समस्या में व्यक्ति को चलने-फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रुमेटाइड अर्थराइटिस में इम्यूम सिस्टम गलती से स्वस्थ उत्तकों को डैमेज करती है और ऐसे में ऑटोइम्यून से जुड़े अन्य रोग जैसे स्जोग्रेन सिंड्रोम होने का जोखिम काफी हद तक बढ़ जाता है।
रुमेटाइड आर्थराइटिस और स्जोग्रेन सिंड्रोम के बीच क्या संबंध होता है?
स्जोग्रेन सिंड्रोम ग्रंथियों को प्रभावित करता है, खासकर व्यक्ति के मुंह में बनने वाली लार और आंखों में आंसू बनाने वाली ग्रंथि के कार्य पर दबाव पड़ता है। इस सिंड्रोम में मुंह और आंखों में रुखापन आने लगता है। दरअसल, रुमेटाइड अर्थराइटिस और स्जोग्रेन सिंड्रोम दोनों का ही कारण ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (Autoimmune Disorder) है। ऐसे में लगभग 10 से 20 फीसदी रुमेटाइड के रोगियों को सेकेंडरी स्जोग्रेन सिंड्रोम होने का जोखिम काफी अधिक होता है।
रुमेटाइड आर्थराइटिस के मरीज को क्या लक्षण महसूस हो सकते हैं? - Rheumatoid Arthritis Ke Lakshan in Hindi
रुमेटाइड आर्थराइटिस के मरीज को आगे बताए लक्षण महसूस होते हैं, तो यह स्जोग्रेन सिंड्रोम का संकेत हो सकते हैं।
- रुमेटाइड के मरीज को आंखों में सूखापन महसूस हो सकता है।
- जोड़ो में दर्द के साथ ही थकान और मांसपेशियों में दर्द महसूस हो सकता है।
- मुंह में सूखापन रहना और निगलने में परेशानी होना।
- रुमेटाइड के मरीजों की स्किन में बार-बार खुजली और ड्राईनेस होना, आदि।
इसे भी पढ़ें: जोड़ों में दर्द का कारण बनते हैं रूमेटाइड (RA) और ऑस्टियोअर्थराइटिस (OA) रोग, जानें क्या है इन दोनों में अंतर
Can Rheumatoid Arthritis Cause Sjogren's Syndrome: रुमेटाइड आर्थराइटिस के मरीजों को अन्य बीमारियों या स्जोग्रेन के जोखिम से बचने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी जाती है। इस दौरान व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह पर हल्के व्यायाम करने चाहिए। साथ ही, डाइट में पोष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।