Doctor Verified

क्या रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण व्यक्ति विकलांग हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Rheumatoid Arthritis and Disability: यह बीमारी जोड़ों को प्रभावित करती है। जानते हैं क‍ि रूमेटाइड अर्थराइटिस जोड़ों को प्रभाव‍ित करती है या नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण व्यक्ति विकलांग हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Can Rheumatoid Arthritis Cause Disability: रूमेटाइड अर्थराइटिस एक तरह की ऑटोइम्‍यून कंडीशन है ज‍िसके कारण दर्द और सूजन की समस्‍या रहती है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है क‍ि रूमेटाइड अर्थराइटिस होने पर व्यक्ति व‍िकलांग हो सकता है। व‍िकलांग के कारण व्यक्ति को काम करने में परेशानी होती है। रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण जोड़ों में दर्द होता है और सूजन की समस्‍या होती है। रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण घुटने, कलाई और हाथों में दर्द हो सकता है। रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण ज्‍वॉइंट ट‍िशू पर दबाव पड़ता है। आगे जानेंगे क‍ि रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण व्‍यक्‍त‍ि व‍िकलांग हो सकता है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की। 

can arthritis cause disability

क्या रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण व्यक्ति विकलांग हो सकता है?- Can Rheumatoid Arthritis Cause Disability

डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि रूमेटाइड अर्थराइटिस के कारण हमेशा व्‍यक्त‍ि को व‍िकलांगता का सामना करना पड़े यह जरूरी नहीं है। हालांक‍ि रूमेटाइड अर्थराइटिस के गंभीर मामलों में व्‍यक्‍त‍ि को व‍िकलांगता का सामना करना पड़ सकता है। एक्‍सरे और एमआरआई की मदद से इसका पता लगाया जाता है क‍ि व्‍यक्‍त‍ि में ड‍िसेब‍िलि‍टी के लक्षण हैं या नहीं।  

इसे भी पढ़ें- क्‍या तनाव लेने से रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण बढ़ सकते हैं? डॉक्‍टर से जानें इस दौरान कैसे घटाएं स्‍ट्रेस

रूमेटॉयड आर्थराइटिस में विकलांगता से कैसे बचें?- How to Prevent Disability With Rheumatoid Arthritis

  • नियमित व्यायाम और पैरों की एक्‍सरसाइज करें। योग, स्ट्रेचिंग, सांस लेने की एक्‍सरसाइज भी आर्थराइटिस के लक्षणों को संभालने में मदद कर सकते हैं।
  • आर्थराइटिस के लक्षणों को संभालने के ल‍िए आप वॉकर या स्‍ट‍िक का सहारा ले सकते हैं। 
  • ज्‍यादा वजन, आर्थराइटिस के दर्द को बढ़ा सकता है। अपने वजन को नियंत्रित रखने के लिए स्वस्थ आहार लें और नियमित व्यायाम करें।
  • अपने डॉक्टर की बताई दवाओं का सही रूप से पालन करें। यह आर्थराइटिस के लक्षणों को संभालने में मदद कर सकता है।
  • उचित पोषण और पर्याप्त प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स का सेवन करें। सभी आवश्यक न्‍यूट्र‍िएंट्स को सही मात्रा में लें ताकि आपकी त्वचा और हड्डियां स्‍वस्‍थ रहें।
  • किसी फिजियोथेरापिस्ट की मदद लें और रूमेटॉयड आर्थराइटिस के लक्षणों को कंट्रोल करें। 
  • मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। संतुलित जीवनशैली अपनाएं और स्ट्रेस को कम करने के प्रयास करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

प्लास्टिक आपके हार्मोन्स को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer