Expert

आंख और मुंह में ड्राईनेस की समस्या स्जोग्रेन सिंड्रोम का हो सकता है कारण, जानिए इसके लक्षण

Sjogren Syndrome Symptoms- मुंह और आंखों में ड्राइनेस की समस्या स्जोग्रेन सिंड्रोम के कारण हो सकता है, आइए जानते हैं इसके क्या लक्षण हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
आंख और मुंह में ड्राईनेस की समस्या स्जोग्रेन सिंड्रोम का हो सकता है कारण, जानिए इसके लक्षण


Sjogren Syndrome Symptoms- स्किन और स्वास्थ्य से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है। इन्हीं बीमारियों में से एक है स्जोग्रेन सिंड्रोम (Sjogren Syndrome) भी है। स्जोग्रेन सिंड्रोम एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो आपके शरीर में नमी पैदा करने वाले ग्लैंड्स को प्रभावित करता है। यह समस्या इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानी है, जिसमें आपका इम्यून सिस्टम शरीर के अन्य हिस्सों पर गलती से वार करके उन्हें डैमेज कर सकता है। इस समस्या में आमतौर पर आंखों में आंसू और मुंह में लार बनना बंद हो जाती है। ऐसे में आइए हार्मोन्स न्यूट्रिशनिस्ट अनुपम भाटिया से जानते हैं स्जोग्रेन सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?

स्जोग्रेन सिंड्रोम के लक्षण - Symptoms of Sjogren's Syndrome in Hindi 

  • ड्राई आंखें (Dry Eyes Problem), जो अक्सर आंखों की सतह डैमेज होने और पलकों पर सूजन के साथ होती है।  
  • नाक में ड्राईनेस, जो असुविधा का कारण बन सकता है और साइनस की समस्याओं को बढ़ा सकता है। 
  • मुंह का सुखापन (Dry Mouth), जो दांतों की सड़न को बढ़ा सकता है। साथ ही बोलने और निगलने में समस्या का कारण बन सकता है। 

  • गले में सुखापन महसूस होना, जिसके कारण गले में जलन या परेशान की समस्या हो सकती है। 
  • पाचन से जुड़ी समस्याएं, जजैसे एसिड रिफ्लक्स या निगलने में परेशानी होना। 
  • सांस लेने के रास्ते पर सूखापन होने के कारण बार-बार ब्रोंकाइटिस होना।
  • जोड़ों में दर्द और अकड़न, जो अक्सर गठिया के लक्षणों को दिखा सकता है। 
  • मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं, जो एकाग्रता और याददाश्त को कमजोर कर सकते हैं। 
  • लिवर से जुड़ी समस्याएं होना, क्योंकि ऑटोइम्यून समस्याएं शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है। 
  • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी महसूस होना। 
  • योनि में सूखापन होना, जिसके कारण यौन गतिविधियों में समस्या और असुविधा हो सकती है। 
  • ड्राई स्किन, जिसमें खुजली, परतदार त्वचा और स्किन इंफेक्शन का बढ़ता जोखिम शामिल है। 

स्जोग्रेन सिंड्रोम के कारण - Sjogren's Syndrome Causes in Hindi 

  • ऑटोइम्यून डिसफंक्शन के कारण इम्यूनिटी सिस्टम आंसू और लार पैदा करने वाली ग्रंथियों पर हमला करती है।
  • आनुवंशिक कारणों से भी कुछ लोगों को स्जोग्रेन सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। 
  • हार्मोनल असंतुलन, खासकर महिलाओं में, स्जोग्रेन सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकता है। 
  • संक्रमण या अन्य पर्यावरणीय कारक संभावित रूप से स्जोग्रेन सिंड्रोम की समस्स्थिया का कारण बन सकता है। 

आंख, नाक और मुंह में ड्राइनेस की समस्या को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह स्जोग्रेन सिंड्रोम का कारण हो सकता है। इसलिए शरीर में ऐसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। 

Image Credit- Freepik

Read Next

Creatinine: क्या वाकई पानी पीने से क्रिएटिनिन का लेवल कम हो जाता है? जानें सच्चाई

Disclaimer