दुनिया के सबसे मोटे आदमी ने घटाया 330 kg वजन, पूरा हुआ फ‍िर से चल पाने का सपना

World Fattest Man: दुन‍िया के सबसे मोटे आदमी कहलाए जाने वाले जुआन ने 330 क‍िलो वजन घटा ल‍िया। जानें उनकी वेट लॉस जर्नी।    
  • SHARE
  • FOLLOW
दुनिया के सबसे मोटे आदमी ने घटाया 330 kg वजन, पूरा हुआ फ‍िर से चल पाने का सपना

World's Fattest Man Lose Weight: हमने अब तक कई वेट लॉस स्‍टोरीज कवर की हैं। लेक‍िन इस वेट लॉस स्‍टोरी की चर्चा पूरे विश्व में है। यह कहानी है कनाडा के रहने वाले एक शख्‍स जुआन पेड्रो के बारे में। जुआन ने ज‍िंदा रहने की उम्‍मीद छोड़ दी थी। उन्‍हें यह लगता था क‍ि कभी भी उनकी मौत हो सकती है। वह इस डर में हर द‍ि‍न गुजार देते थे। आम लोगों की तरह चल पाना भी जुआन के ल‍िए एक सपना ही था। फ‍िर अचानक एक द‍िन वह उठे भी और चले भी। जुआन के डॉक्‍टर का कहना है क‍ि उनका स्‍वास्‍थ्‍य सुधर रहा है, तो वह क‍िसी सामान्‍य व्‍यक्‍त‍ि की तरह जीवन जी सकते हैं। जुआन ने अपनी वेट लॉस जर्नी में करीब 330 क‍िलो वजन घटाया है। ओनलीमायहेल्‍थ की 'फैट टू फ‍िट; सीरीज में आज जानते हैं जुआन की वेट लॉस जर्नी के बारे में।  

गिनीज बुक में म‍िला दुन‍िया के सबसे मोटे शख्‍स होने का ख‍िताब 

जुआन कोई आम व्‍यक्‍त‍ि नहीं है। उन्‍हें दुन‍ियाभर के लोग जानते हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि जुआन का नाम ग‍िनीज बुक ऑफ     वर्ल्ड रिकॉर्ड 2016 में दर्ज है। उस समय जुआन का वजन करीब 589 क‍िलो था। यह वजन 10 लोगों के वजन के बराबर है। आपको बता दें क‍ि जुआन की उम्र केवल 39 साल है। 

24 घंटे बेड पर ब‍िताते थे जुआन 

जानकारी के मुताब‍िक, जुआन ने अपना ज्‍यादातर समय बेड पर ही रहकर गुजारा है। उनकी ज‍िंदगी के 7 साल बेड पर ही गुजरे हैं। जुआन के कपड़े बदलने, नैपी पहनाने जैसे कामों के ल‍िए एक टीम उनके साथ रहती थी। जुआन का वजन बचपन से ही ज्‍यादा था। जब जुआन की उम्र 6 साल थी, तब उनका वजन 70 क‍िलो हो गया था। जुआन की उम्र 32 होते-होते उनका वजन 500 क‍िलो हो गया था।   

पहले साल में घटाया 168 क‍िलो वजन- Weight Loss Transformation  

weight loss transformation story

जुआन की ज‍िंदगी में एक बड़ा बदलाव तब आया जब उन्‍हें एक वेट लॉस क्‍लीन‍िक में भर्ती क‍िया गया। पहले ही साल में जुआन ने करीब 168 क‍िलो वजन कम कर ल‍िया। इसके बाद जुआन की सर्जरी हुई ज‍िसके जर‍िए उनका वजन 331 क‍िलो वजन कम हो गया। साल 2019 तक जुआन का वजन करीब 260 क‍िलो रह गया। जब जुआन की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं तब उन्‍हें लोगों के बीच पॉपुलेरेटी म‍िली। जब जुआन वेट लॉस क्‍लीन‍िक में रहे, तब उन्‍हें कई तरह की एक्‍सरसाइज बेड पर ही कराई जाती थीं। इसके बाद, धीरे-धीरे जुआन की डाइट में बदलाव क‍िया गया ज‍िससे उन्‍हें वजन घटाने में मदद म‍िली।      

इसे भी पढ़ें- एक्‍सरसाइज और डाइटिंग के बाद भी नहीं घट रहा वजन? जानें क्या हो सकते हैं इसके कारण   

हाथ उठाने के ल‍िए एक्‍सरसाइज करते थे जुआन 

ज्‍यादा वजन के कारण जुआन को मल्‍टीपल बीमार‍ियां थीं। वह टाइप-2 डायब‍िटीज, हाइपरटेंशन, थायराइड और लंग ड‍िजीज जैसी बीमार‍ियों के श‍िकार थे। जुआन को वेट लॉस क्‍लीन‍िक में कई द‍िनों तक केवल हाथों को ऊपर उठाने के ल‍िए कहा जाता था। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें पानी पीने और खुद से टॉयलेट जाने के ल‍िए कहा जाता था। इस तरह जुआन ने धीरे-धीरे चलना शुरू क‍िया। जुआन के ल‍िए अपने पैरों पर खुद चलना क‍िसी सपने से कम नहीं था। लेक‍िन डॉक्‍टरों की मदद करने और जुआन के दृढ़ न‍िश्‍चय ने उन्‍हें वजन कम करने में मदद की।     

उम्‍मीद करते हैं आपको यह लेख रोचक लगा होगा। ओनलीमायहेल्‍थ पर अगली फैट टू फ‍िट स्‍टोरी आपको अगले सोमवार को पढ़ने म‍िलेगी। 

Read Next

बिना जिम जाए कृतिका ने घटाया 35 kg वजन, रोज चलती हैं 10 हजार कदम

Disclaimer