Expert

सर्दियों में ग्लास स्किन पाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का उपयोग, निखर जाएगी त्वचा

सर्दियों में नमी की कमी के कारण त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। यहां जानिए, इस मौसम में ग्लास स्किन पाने के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ग्लास स्किन पाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का उपयोग, निखर जाएगी त्वचा


आजकल ग्लास स्किन यानी ग्लोइंग और सॉफ्ट त्वचा, हर किसी का सपना बन गई है। यह ट्रेंड खासतौर पर सोशल मीडिया और ब्यूटी इंडस्ट्री में छाया हुआ है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा रूखी, बेजान और डल नजर आने लगती है। ठंडी हवा में नमी की कमी और गर्म पानी से नहाने के कारण त्वचा पर खराब प्रभाव पड़ता है। ऐसे में लोग ग्लास स्किन पाने के लिए महंगे और केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो कभी-कभी त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बजाय, एलोवेरा जैसे नेचुरल उपायों का उपयोग करके सर्दियों में भी त्वचा की नमी और पोषण को बरकरार रखा जा सकता है। एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और हीलिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा पर बेदाग ग्लास स्किन  निखार आता है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी, सर्दियों में ग्लास स्किन पाने के लिए एलोवेरा से बने फेस पैक के बारे में बता रही हैं।

ग्लास स्किन पाने के लिए क्या करें? | How to get glass skin naturally

1. एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक

चावल का आटा त्वचा की मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है और उसे ग्लोइंग बनाता है। जब इसे एलोवेरा के साथ मिलाया जाता है, तो यह पैक त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इस फेस पैक में शहद और गुलाबजल का भी उपयोग किया जाएगा, जिससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी। शहद में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डैमेज से बचाते हैं, जबकि एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो त्वचा को सर्दी में भी नम बनाए रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए तुलसी और एलोवेरा से घर में बनाएं शैंपू, जानें तरीका

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • कुछ बूंदें गुलाब जल की

इन सभी सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। सूखने पर ताजे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे ग्लास जैसा निखार लाता है।

aloevera

2. एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का फेस पैक

कैस्टर ऑयल त्वचा को गहरी नमी और पोषण देने के लिए जाना जाता है। जब इसे एलोवेरा के साथ मिलाया जाता है, तो यह पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है और सर्दियों में त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन चीजों के साथ मिलाकर लगाएं एलोवेरा जेल, निखर जाएगी त्वचा

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच कैस्टर ऑयल

इन्हें अच्छे से मिला कर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें। यह पैक त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है।

3. एलोवेरा और कोकोनट ऑयल का फेस पैक

कोकोनट ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। एलोवेरा के साथ मिलाकर यह पैक सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकता है।

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच कोकोनट ऑयल

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और ग्लास स्किन जैसा निखार देता है।

निष्कर्ष

सर्दियों में ग्लास स्किन पाने के लिए एलोवेरा के फेस पैक्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि उसे निखारने और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करते हैं। इन नेचुरल और आसान फेस पैक्स का नियमित उपयोग आपकी त्वचा को सर्दियों में भी खूबसूरत और हेल्दी बनाए रख सकता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

विंटर ट्रैकिंग के बाद नीलाभ के माथे की त्वचा हो गई थी बेहद ड्राई, जानें किन घरेलू नुस्खों को आजमाकर मिली राहत

Disclaimer