How to Detect Breast Cancer Early in Hindi: ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर स्थिति है, जिससे दुनियाभर में लाखों महिलाएं पीड़ित हैं। ब्रेस्ट कैंसर के चलते हर साल सैकड़ों महिलाओं की मौत तक होती है। ब्रेस्ट कैंसर का पता लगने पर ही इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए। ज्यादातर मामलों में ब्रेस्ट कैंसर का पता अगर समय से लग जाए तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है और ठीक भी किया जा सकता है।
वहीं, अगर इसे लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए तो न केवल यह चौथे स्टेज पर पहुंच जाता है, बल्कि इसके चलते व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको हर साल बॉडी की स्क्रीनिंग कराई जाती है। आइये दिल्ली के AIIMS की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहराहत से जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर का पता जल्दी कैसे लगाएं?
ब्रेस्ट कैंसर का पता जल्दी कैसे लगाएं?
ब्रेस्ट को एग्जामिन करें
ब्रेस्ट कैंसर से बचने या इस बीमारी का पता जल्दी लगाने के लिए आपको अपने ब्रेस्ट का सेल्फ एग्जामिन करना चाहिए। यानि ब्रेस्ट में किसी प्रकार का बदलाव दिखने पर इसे नजरअंदाज न करें। ब्रेस्ट पर अगर रैशेज हों या गांठ नजर आए तो ऐसे में ब्रेस्ट की स्क्रीनिंग जरूर कराएं। ऐसा करने से ब्रेस्ट कैंसर का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
गांठ दिखने पर न करें नजरअंदाज
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेस्ट पर गांठ दिखाई देना ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण है। आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर वाली गांठ में दर्द नहीं होता है। यह गांठ ज्यादातर निप्पल के आस-पास के हिस्सों में होती है। हालांकि, गांठ होने के साथ-साथ शरीर में अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं, जिन्हें पहचानकर आप आसानी से ब्रेस्ट कैंसर होने का अंदाजा लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या स्तन टिश्यू काटकर निकालने (Mastectomy) के बाद भी ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से
मेमोग्राफी कराएं
ब्रेस्ट कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए आपको मेमोग्राफी का सहारा लेना चाहिए। अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा है तो ऐसे में एक साल या दो साल में मेमोग्राफी कराते रहें। यह एक प्रकार का लो ग्रेड एक्स-रे की तरह होता है, जिसे कराने से शरीर पर ज्यादा रेडिएशन नहीं आती है। मेमोग्राफी कराने से ब्रेस्ट में होने वाली असमानताओं का पता आसानी से लगाया जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको मेमोग्राफी करानी चाहिए।