Doctor Verified

यौन संचारित रोगों से राहत दिलाने में मददगार हैं ये 3 वैक्सीन, जानें इनके बारे में

Vaccine List for Sexually Transmitted Diseases: मल्टीपल पार्टनर के कारण इन दिनों युवाओं में यौन संचारित रोग बहुत ही तेजी से फैल रहे हैं। इससे बचाव में कुछ वैक्सीन मददगार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
यौन संचारित रोगों से राहत दिलाने में मददगार हैं ये 3 वैक्सीन, जानें इनके बारे में


Vaccine List for Sexually Transmitted Diseases: इन दिनों जब युवाओं में मल्टीपल पार्टनर का क्रेज बढ़ रहा है, तब यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Diseases या STDs) दुनियाभर में एक गंभीर बीमारी बनकर उभर रही है। यौन संचारित रोग मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंधों द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती हैं। कुछ लोग इस समस्या को यौन संचारित संक्रमण भी कहते हैं। दरअसल, इस रोग की शुरुआत यौन संचारित संक्रमण से ही होती है। जब यौन संचारित संक्रमण का इलाज नहीं करवाया जाता है, तो यह गंभीर स्थिति पैदा करते हैं और रोग में तब्दील हो जाते हैं।

यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए कई प्रकार के घरेलू उपचार मौजूद हैं, लेकिन इसका सबसे प्रभावी इलाज वैक्सीन है। गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डायरेक्टर डॉ. अरुणा कालरा का कहना है कि यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए सही समय वैक्सीन ली जाए तो कई खतरनाक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस लेख में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानेंगे यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए कौन सी वैक्सीन उपलब्ध है। इस वैक्सीन को कब लगवाने से फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः हर महिला को जरूर लगवानी चाहिए ये 5 वैक्सीन, कैंसर समेत कई बीमारियों से होगा बचाव

1. ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन- Human Papilloma Virus (HPV) Vaccine

डॉ. अरुणा कालरा के अनुसार, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एक आम यौन संचारित वायरस है। यह सर्वाइकल कैंस, मुंह और गले के कैंसर का कारण बनता है। इस वायरस से बचाव के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन मौजूद है। 9 से 14 साल की उम्र लड़के और लड़िकयां इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं और यौन संचारित रोगों से बचाव कर सकते हैं। एचपीवी वैक्सीन का फायदा 45 साल की उम्र तक के लोग उठा सकते हैं। यह वैक्सीन 9-14 वर्ष की आयु में 2 खुराक 6 महीने के अंतराल पर दी जाती है। वहीं, 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को एचपीवी वैक्सीन की 3 खुराक 6 हीने के अंतराल पर दी जाती है।

myths-hpv-vaccine-ins

एचपीवी वैक्सीन लगवाने के फायदे- Benefits of HPV vaccine

  • यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से 90 प्रतिशत से ज्यादा तक बचाव करती है।
  • HPV के कुछ प्रकार जननांग मस्से (Genital Warts) का कारण बनते हैं। यह वैक्सीन उन्हें भी रोकने में मददगार होती है।
  • इस वैक्सीन को लगवाने से एचपीवी से जुड़े विभिन्न प्रकार के कैंसर से सुरक्षा मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

2. हेपेटाइटिस बी वैक्सीन - Hepatitis B Vaccine

हेपेटाइटिस बी एक यौन संचारित संक्रमण है। यह मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के स्पर्म, रेजर, टूथब्रश या अन्य पर्सनल चीजों का इस्तेमाल करने से फैलती है। यह संक्रमण लीवर को नुकसान पहुंचाकर लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बनता है। इस तरह की बीमारी से बचाव के लिए हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है। डॉ. अरुण कालरा का कहना है कि हेपेटाइटिस बी हर नवजात शिशु को दी जाती है। लेकिन जो युवा सेक्सुअली एक्टिव हैं, वो भी इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। आमतौर पर यह वैक्सीन 6 महीने पर दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः ओट्स और नट्स के लड्डू होते हैं सुपर हेल्दी, जानें 5 फायदे और रेसिपी

हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के फायदे- Benefits of Hepatitis B Vaccine

  • यह वैक्सीन हेपेटाइटिस B वायरस से बचाती है, जिससे लिवर और सोरिसिस के कैंसर से बचाव होता है।
  • जन्म के 24 घंटों के भीतर ही इस वैक्सीन को शिशु को दी जाता है। ताकि उन्हें जीवन की शुरुआत से ही बीमारियों से सुरक्षा मिल सके।

3. हेपेटाइटिस A वैक्सीन- Hepatitis A Vaccine

आमतौर पर हेपेटाइटिस ए दूषित खाने और पानी से फैलता है। लेकिन कुछ मामलों में असुरक्षित यौन गतिविधिों के कारण भी यह बीमारी व्यक्ति को हो सकती है। जो लोग लिवर रोगों से पीड़ित हैं और सेक्युअली भी एक्टिव हैं, उनके लिए यह वैक्सीन फायदेमंद होती है। इसके अलावा पुरुष का पुरुष के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने वालों को भी यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। सेक्युअली एक्टिव लोगों को हर 2 महीने पर हेपेटाइटिस ए वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है।

baby-vaccine-inside

हेपेटाइटिस A वैक्सीन के फायदे- Benefits of Hepatitis A Vaccine

  • लिवर संबंधी बीमारियों के खतरे और कैंसर से बचाव करने में मददगार होता है।
  • जो लोग इलाकों में रहते हैं जहां साफ पानी या साफ-सफाई की कमी है, उनके लिए यह वैक्सीन बहुत फायदेमंद है।
  • इस वैक्सीन को लगवाने से भविष्य में लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से लोगों को आ रहे हैं हार्ट अटैक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

निष्कर्ष

यौन संचारित रोगों से बचाव करने के लिए वैक्सीन एक प्रभावी उपाय है। अगर आप भी यह वैक्सीन लगवाकर यौन संचारित रोगों से बचाव करने की चाह रखते हैं, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर या सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। ध्यान रहे कि यौन संचारित रोग कोई ऐसी स्थिति नहीं है, जिसे डॉक्टर से छुपाया जाए। इसलिए इसके प्रति न सिर्फ खुद जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें।

Read Next

क्या आपके भी पैरों के नाखून नहीं बढ़ते हैं? जानें ऐसा होने के कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 02, 2025 19:00 IST

    Published By : Ashu Kumar Das

TAGS