Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

Flu Vaccination Safety Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लू वैक्सीन करवाना मां और गर्भ में पलने वाले बच्चे को सुरक्षा देता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 27, 2023 15:37 IST
क्या प्रेग्नेंसी में फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Flu Vaccination Safety Tips During Pregnancy: कोविड, एच3एन2 इंफ्लूएंजा (H3N2 influenza) और एच1एन1 वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम को राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ये वायरस हवा में मौजूद है और किसी को भी संक्रमित कर सकता है। इससे बचाव के लिए बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है। बदलते मौसम के बीच बढ़ते वायरस के अटैक से बचाव के लिए लोगों को फ्लू वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रेग्नेंसी में भी फ्लू वैक्सीन लगवानी चाहिए? आइए जानते हैं इसका जवाब

क्या प्रेग्नेंसी में फ्लू वैक्सीन लेनी चाहिए?

दिल्ली स्थित सीके बिरला की गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है, "बदलते मौसम के बीच कोरोना, एच3एन2 इंफ्लूएंजा और एच1एन1 वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से प्रेग्नेंट महिलाएं ज्यादा परेशान हैं। प्रेग्नेंसी में इम्यूनिटी वैसे भी कमजोर हो जाती है, ऐसे में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस दौरान बीमारियां महिला और गर्भ में पलने वाले बच्चे को परेशान न करे इसके लिए फ्लू वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है।" हमारे साथ खास बातचीत में डॉ. प्रियंका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लू वैक्सीन लगवाना बिल्कुल सुरक्षित है। 

इसे भी पढ़ेंः Constipation Remedies: नैचुरल तरीके से दूर करें कब्ज की समस्या, जानें 4 तरीके

Flu Vaccination Safety Tips During Pregnancy in Hindi

क्यों जरूरी है फ्लू वैक्सीन लगवाना? - Why is it Important to get the Flu Vaccine

डॉक्टर का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लू वैक्सीन लगवाने से महिला और गर्भ में पलने वाले बच्चे दोनों को एंटीबॉडी मिलती है। शरीर में सही एंटीबॉडी होने से महिला कम बीमार पड़ती है। साथ ही, गर्भ में पलने वाले बच्चे की भी सेहत पर भी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है। प्रेग्रेंसी के दौरान फ्लू वैक्सीनेशन करवाने से बच्‍चा जन्‍म से ही रोगों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता लेकर पैदा होता है।

इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में गर्भवती महिलाएं रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं बिगड़ेगी तबीयत

कब लगवाएं फ्लू वैक्सीन? - When to get Flu Vaccine?

प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लू वैक्सीनेशन दूसरी या तीसरी तिमाही में करवाया जा सकता है। डॉ. प्रियंका का कहना है कि प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए एक नाजुक दौर है, इस दौरान कोई भी वैक्सीन लेने से पहले अपने डॉक्टर से बातचीत करें।

फ्लू वैक्सीन लगवाते वक्त सावधानियां - Precautions Should be Taken After flu Shot

फ्लू वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ महिलाओं को वैक्सीन वाली जगह पर दर्द और सूजन, सिर में दर्द, बुखार, स्किन एलर्जी और शरीर में अकड़न की समस्या होती है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें। अगर महिलाएं बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का सेवन करती है, तो ये गर्भ में पलने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। 

With Inputs: Dr Priyanka Suhag, MBBS, DGO, DNB (Obstetrics and Gynaecology), Ck Birla Hospital, Delhi

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer