एचबीएसएजी (HBsAg) एक ब्लड टेस्ट है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं। एचबीएसएजी (HBsAg) का मतलब है हेपेटाइटिस बी सरफेस एंटीजन टेस्ट (Hepatitis B Surface Antigen Test) यानी हेपेटाइटिस बी वायरस की सतह पर पाया जाने वाला एक विशेष प्रोटीन। लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव ने बताया कि जब किसी व्यक्ति की ब्लड रिपोर्ट में HBsAg पॉजिटिव आता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि उस व्यक्ति को हेपेटाइटिस-बी इंफेक्शन हो गया है जो कि एक संक्रामक यानी तेजी से फैलने वाला और कभी-कभी गंभीर लिवर रोग हो सकता है। यह रोग, ब्लड और शरीर के तरल पदार्थों से फैलता है, जैसे संक्रमित सुई, असुरक्षित यौन संबंध या संक्रमित मां से बच्चे को। यह जरूरी नहीं कि HBsAg पॉजिटिव व्यक्ति को तुरंत लक्षण दिखें, कई बार यह इंफेक्शन बिना लक्षणों के भी मौजूद रहता है, जिससे इसकी पहचान देर से होती है। यही कारण है कि मेडिकल जांच और समय पर इलाज बहुत जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम जानेंगे कि एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव होने का मतलब क्या है, यह कब खतरनाक होता है और किन जांच से इसकी पुष्टि होती है।
एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव होने का क्या मतलब है?- HBsAg Positive Means in Hindi
एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव रिपोर्ट यह बताती है कि व्यक्ति के शरीर में हेपेटाइटिस-बी वायरस एक्टिव है। इसका मतलब यह हो सकता है कि व्यक्ति को इंफेक्शन हाल ही में हुआ है या यह लंबे समय से शरीर में मौजूद है। अगर यह स्थिति छह महीने से ज्यादा समय तक बनी रहती है, तो इसे क्रॉनिक हेपेटाइटिस-बी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- मां से फैले हेपेटाइटिस बी से शिशु को कैसे बचाएं? स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए 5 सुझाव
हेपेटाइटिस बी कैसे फैलता है?- How Does Hepatitis B Spread
- संक्रमित खून से संपर्क
- संक्रमित सुई या ब्लेड के इस्तेमाल से
- असुरक्षित यौन संबंध
- संक्रमित मां से बच्चे को
- टैटू या पियर्सिंग उपकरणों से
यह रोग आमतौर पर रोजमर्रा की चीजों जैसे हाथ मिलाने, खाने के बर्तन साझा करने या खांसने से नहीं फैलता।
हेपेटाइटिस बी के लक्षण- Hepatitis B Symptoms
हेपेटाइटिस-बी के लक्षण इस प्रकार हैं-
- थकान और कमजोरी
- भूख न लगना
- जी मिचलाना या उल्टी
- पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द
- आंखों या त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
एचबीएसएजी के अलावा हेपेटाइटिस बी की पुष्टि कैसे होती है?- How Hepatitis B Diagnosed
- एचबीएसएजी टेस्ट
- एंटी-एचबीसी और एंटी-एचबीएस टेस्ट
- एचबीवी डीएनए टेस्ट
- लिवर फंक्शन टेस्ट
- लिवर बायोप्सी
एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव होने पर क्या करें?
- अगर आपकी रिपोर्ट में एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव लिखा है, तो घबराएं नहीं, लेकिन इसे हल्के में भी न लें।
- यह रिपोर्ट इस बात का संकेत है कि आपको हेपेटाइटिस-बी वायरस इंफेक्शन है, जो लिवर को प्रभावित कर सकता है।
- सबसे पहले किसी अनुभवी गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट या हेपेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
- डॉक्टर आपको लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), वायरल लोड टेस्ट और अन्य ब्लड जांच करवाकर इंफेक्शन की गंभीरता की पुष्टि करेंगे। इलाज के दौरान एल्कोहल, धूम्रपान और अनहेल्दी खानपान से दूर रहें।
- लिवर को सपोर्ट देने वाला हेल्दी डाइट लें, जैसे फल, सब्जियां और कम फैट वाला भोजन करें।
- इस दौरान दूसरों को संक्रमित न करें, ब्लड डोनेट न करें और व्यक्तिगत चीजें शेयर न करें।
- नियमित फॉलोअप और डॉक्टरी सलाह से आप स्थिति को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं।
एचबीएसएजी (HBsAg) पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर घबराने नहीं, बल्कि समझदारी से कदम उठाएं। अगर ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आए, तो डॉक्टर से सलाह लें और जांच जरूर कराएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
हेपेटाइटिस बी कितने समय तक रहता है?
हेपेटाइटिस बी, संक्रमित व्यक्ति के खून में आमतौर पर 6 महीने तक रह सकता है। अगर यह 6 महीने से ज्यादा समय तक मौजूद रहे, तो इंफेक्शन क्रॉनिक बन सकता है।हेपेटाइटिस बी में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?
हेपेटाइटिस बी में ऑयली, प्रोसेस्ड फूड, रेड मीट, एल्कोहल और बहुत मीठी चीजें नहीं खानी चाहिए। इनसे लिवर पर दबाव पड़ता है और सूजन बढ़ सकती है, जिससे बीमारी और गंभीर हो सकती है।हेपेटाइटिस बी किस अंग को प्रभावित करता है?
हेपेटाइटिस बी मुख्य रूप से लिवर को प्रभावित करता है। इस वायरस से लिवर की कोशिकाओं में सूजन आ सकती है, जिससे हेपेटाइटिस, लिवर फाइब्रोसिस या सिरोसिस और कभी-कभी लिवर कैंसर भी हो सकता है।