डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से प्रभावित होने वाले देशों के लिए यह अच्छी खबर है। लंबे और बेहद जटिल इलाज से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने एक टीका खोज निकाला है। शोधकर्ताओं ने इस खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए एक नया असरदार टीका विकसित कर लिया है। इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे भी उम्मीद के अनुसार पाए गए हैं।
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने डेंगू संक्रमण में प्रभावी होने वाली एक ऐसी वैक्सीन के निर्माण में सफलता हासिल की है, जिसकी एक खुराक डेंगू से बचाने में लाभकारी हो सकती है। इस वैक्सीन का नाम टीवी003 है। अध्ययन के अनुसार, डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में महंगे और जोखिम भरे बड़े परीक्षणों से पहले यह मानव परीक्षण एक प्रारंभिक जांच प्रस्तुत कर सकता है। जिसके बाद इस वैक्सीन के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाई जाएगी।
इस वैक्सीन ने उन स्वस्थ्य प्रतिभागियों पर पूरी तरह से प्रभावशाली असर दिखाया, जिन्हें परीक्षण के तहत जानबूझकर डेंगू वायरस के एक कमजोर प्रकार से संक्रमित किया गया था। यह प्रयोगात्मक डेंगू वैक्सीन इस दौरान पूरी तरह सुरक्षित पाई गई।
डेंगू दुनिया में मच्छर जनित वायरस का सबसे आम संक्रमण है, जिससे प्रतिवर्ष 39 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं।