Doctor Verified

क्या इंफ्लुएंजा (Flu) वैक्‍सीन सभी प्रकार के फ्लू के ख‍िलाफ सुरक्षा देती है? डॉक्‍टर से जानें

फ्लू वैक्‍सीन एक टीका है जो आपको इंफ्लुएंजा (फ्लू) वायरस से बचाने के लिए दिया जाता है। यह वैक्‍सीन कई बीमार‍ियों के ख‍िलाफ सुरक्षा देती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या इंफ्लुएंजा (Flu) वैक्‍सीन सभी प्रकार के फ्लू के ख‍िलाफ सुरक्षा देती है? डॉक्‍टर से जानें

Flu Vaccine Covers How Many Strains: फ्लू एक श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला वायरल संक्रमण है, जो नाक, गले, और फेफड़ों में इंफेक्‍शन पैदा कर सकता है। यह वायरस हर साल बदलता है, इसलिए फ्लू वैक्‍सीन भी हर साल अपडेट की जाती है ताकि यह नए स्ट्रेन्स से लड़ सके। फ्लू वैक्‍सीन आपको फ्लू से संक्रमित होने के जोखिम को कम करती है और अगर आप फ्लू से संक्रमित होते हैं तो लक्षणों की गंभीरता को भी कम करती है। इसे आमतौर पर हर साल सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले लिया जाता है। फ्लू वैक्‍सीन खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और उन लोगों के लिए जरूरी होती है जिनका इम्‍यून स‍िस्‍टम कमजोर होता है या ज‍िन्‍हें जल्‍दी इंफेक्‍शन हो जाता है। कई लोगों के मन में अक्‍सर यह सवाल उठता है क‍ि क्‍या फ्लू वैक्‍सीन हर प्रकार के इंफेक्‍शन से बचाव करता है। इस सवाल का जवाब हम आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।      

क्या फ्लू वैक्‍सीन सभी प्रकार के फ्लू से बचाव करती है?- Does Flu Vaccine Cover All Types of Strains

does vaccine covers all types of strains

क्या फ्लू वैक्‍सीन सभी प्रकार के फ्लू से बचाव करती है? डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि फ्लू वैक्‍सीन का काम है आपके शरीर को उन फ्लू वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना, जो हर साल फैलते हैं। हालांकि, यह सभी प्रकार के फ्लू से बचाव नहीं करती। फ्लू वैक्‍सीन मुख्य रूप से उन तीन से चार स्ट्रेन्स के खिलाफ प्रभावी होती है जो सीजनल फ्लू के सबसे सामान्य कारण होते हैं- जैसे न‍िमोन‍िया, ब्रोंकाइट‍िस आद‍ि। फ्लू वायरस बहुत तेजी से म्यूटेट होता है, जिसके कारण नए स्ट्रेन्स हर साल सामने आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल फ्लू के सबसे सामान्य और खतरनाक स्ट्रेन्स की पहचान करते हैं, और उन्हीं के आधार पर फ्लू वैक्‍सीन को डिजाइन किया जाता है। यह वैक्‍सीन उन स्ट्रेन्स के खिलाफ तो प्रभावी होती है, लेकिन अगर वायरस के नए स्ट्रेन्स उभरते हैं जो वैक्‍सीन के कवर में नहीं आते, तो वे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। इसके अलावा, फ्लू वैक्‍सीन क‍ितनी असरदार होगी यह व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इम्यून सिस्टम पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, बुजुर्ग और कमजोर इम्‍यून‍िटी वाले लोगों में फ्लू वैक्‍सीन का असर कम हो सकता है, लेकिन फिर भी यह गंभीर लक्षणों से बचाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें- क्यों जरूरी है इंफ्लुएंजा (Flu) वैक्सीन? जानें एक्सपर्ट से

फ्लू वैक्‍सीन कि‍न बीमार‍ियों के ख‍िलाफ सुरक्षा प्रदान करती है?- Flu Shot Strains

फ्लू वैक्‍सीन का मुख्य काम है इंफ्लुएंजा वायरस के इंफेक्‍शन से बचाव करना। लेकिन यह सीधे तौर पर अन्य बीमारियों के ख‍िलाफ भी सुरक्षा दे सकती है जो फ्लू के कारण उत्पन्न होती हैं। फ्लू एक श्वसन तंत्र का इंफेक्‍शन है जो नाक, गले और फेफड़ों को प्रभावित करता है। हालांकि, इसका असर पूरे शरीर पर पड़ सकता है और गंभीर समस्‍याएं पैदा कर सकता है। फ्लू वैक्‍सीन इन बीमारियों से बचाव में मदद करती है-

1. निमोनिया- Pneumonia

फ्लू वैक्‍सीन निमोनिया से बचाव कर सकती है। फ्लू वायरस फेफड़ों में इंफेक्‍शन पैदा करता है, जिससे बैक्टीरियल या वायरल निमोनिया हो सकता है। 

2. ब्रोंकाइटिस- Bronchitis

फ्लू वैक्‍सीन से ब्रोंकाइटिस के ख‍िलाफ भी सुरक्षा म‍िलती है। फ्लू के कारण ब्रोंकाइटिस हो सकता है, जिसमें ब्रोंकियल ट्यूब्स में सूजन आ जाती है। यह बीमारी खासकर बच्चों, बुजुर्गों, और धूम्रपान करने वालों में ज्‍यादा होती है।

3. साइनोसाइटिस- Sinusitis

फ्लू के बाद साइनस और कान के संक्रमण भी सामान्य होते हैं। फ्लू वैक्‍सीन इनसे बचाव में मदद कर सकती है।

4. दिल और द‍िमाग संबंधी समस्‍याएं- Heart and Brain Related Diseases

फ्लू से दिल का दौरा, स्ट्रोक और मस्तिष्क की सूजन (इंसेफेलाइट‍िस) जैसी गंभीर बीमार‍ियां भी हो सकती हैं। फ्लू वैक्‍सीन इन समस्‍याओं को कम करती है, खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से दिल की बीमारी है।

5. गंभीर के फ्लू लक्षण- Serious Symtoms of Flu 

फ्लू वैक्‍सीन लेकर आप पूरी तरह से फ्लू से बच नहीं सकते, लेकिन यह गंभीर लक्षणों को कम करती है। यह खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए जरूरी है।

इस प्रकार, फ्लू वैक्‍सीन न केवल फ्लू के संक्रमण से बचाती है, बल्कि उन गंभीर समस्‍याओं से भी रक्षा करती है जो फ्लू के कारण हो सकती हैं। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: river.com, mydoctorsg.com

Read Next

पैरों में दर्द या झनझनाहट जैसी समस्याएं क्यों होती हैं? जानें राहत पाने के आसान उपाय

Disclaimer