बीयर सेहत के अलावा त्वचा के लिए भी बहुत फायदे हैं। कहते हैं सीमित मात्रा में किसी भी चीज का सेवन नुकसान नहीं करता, अधिक मात्रा में सेवन करना नुकसानदायक होता है। ठीक इसी तरह बीयर का प्रयोग है। नमामी लाइफ में न्यूट्रीशनिस्ट डॉक्टर शैली तोमर का कहना है कि बीयर को त्वचा के लिए अलग-अलग फेसमास्क के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। उनका कहना है कि बीयर ऑयली स्किन वालों के लिए अधिक फायदेमंद है। बीयर में नेचुरल एस्ट्रीन्जेंट होते हैं जो त्वचा से ऑयल बाहर निकालते हैं और सीबम प्रोडक्शन को दूर रखते हैं। तो वहीं, बीयर फरमेंटेड होती है जो त्वचा को निखार देती है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि बीयर का किस तरह से प्रयोग करके त्वचा के लिए इसे फायदेमंद बनाया जा सकता है।
त्वचा के लिए बीयर के फायदे
- त्वचा पर बीयर का इस्तेमाल करने से त्वचा से एक्ने की समस्या दूर होती है।
- बीयर के प्रयोग से त्वचा जवां दिखती है।
- बीयर के इस्तेमाल से त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकलते हैं जिस वजह से त्वचा में लोच बढ़ती है।
- कांटैक्ट डर्मेटाइटिस में भी बीयर फायदा पहुंचाती है।
- स्किन एजिंग, स्किन इंफेक्शन आदि में भी बीयर फायदेमंद है।
- बीयर में माल्ट होता है जो त्वचा को चमक और ग्लो देता है।
त्वचा के लिए बीयर का ऐसे करें इस्तेमाल
1. ऑयली स्किन के लिए टमाटर, अंडा और बीयर का फेसपैक
डॉक्टर शैली तोमर का कहना है कि बीयर का फेसपैक बनाने के लिए आप अंडा (Egg White), टमाटर या पपीता ले सकते हैं। इन सामग्रियों को मिलाकर फेसपैक बना लें। पर ध्यान रहे कि इसमें जो बीयर मिलाएंगे वो डीकार्बोनेट हो जाए। मतलब उसके झाग बैठ जाएं। तब इसका प्रयोग चेहरे पर करें। सेंसटिव स्किन वाले इस पैक का प्रयोग न करें। दूसरा जिनकी ऑयली स्किन है, वे ही इसका प्रयोग करें। इस मास्क के प्रयोग से ऑयली स्किन की परेशानी कम होगी।
इसे भी पढ़ें : मानसिक स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद हो सकता है बीयर का सेवन, जानें कितनी मात्रा में बीयर पीना है सही
टॉप स्टोरीज़
2. टैनिंग के लिए बीयर और जैतून तेल के इस्तेमाल
बीयर में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यह त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करती है। बीयर और जैतून के तेल का फेसपैक त्वचा में निखार लाने के लिए इस्तेमाल लाया जाता है। जैतून का तेल, दही, एग वाइट और बीयर को बराबर मात्रा में मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर इस पैक को लगाएं। इसे लगाने से त्वचा में निखार आएगा। तो वहीं, टैनिंग की समस्या भी कम होगी।
3. त्वचा में चमक के लिए बीयर और नींबू का फेसपैक
बीयर और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से त्वचा की समस्याएं कम होती हैं। नींबू का प्रयोग त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। इस मास्क के प्रयोग से चेहरे की मृत कोशिकाएं बाहर निकलती हैं। त्वचा में निखार आता है। नींबू और बीयर का मास्क लगाने से त्वचा के बंद छिद्र खुलते हैं। जिससे त्वचा गोरी होती है।
इसे भी पढ़ें : क्या बीयर पीने से निकल सकता है किडनी? स्टोन पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह
4. त्वचा में नमी के लिए बीयर और आलू का फेसमास्क
आलू में त्वचा की नमी लाने के गुण होते हैं, जिन लोगों की स्किन ड्राइ होती है, वे उबले आलू और बीयर का फेसमास्क लगा सकते हैं। बीयर और मास्क का प्रयोग करने से चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल कम होते हैं। इससे चेहरा साफ होता है। उबले आलू और बीयर को बराबर मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। चेहरे की समस्याएं जब दूर होती हैं तब आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। साफ, सुंदर चेहरा सभी को लुभाता है।
सावधानी
डॉक्टर शैली तोमर का कहना है कि बीयर का प्रयोग त्वचा पर नियमित रूप से न करें। इससे बने फेसमास्क लगाने के बाद चेहरे पर एक अच्छा मॉश्चराइजर लगाएं।
बीयर त्वचा के लिए कई रूपों में फायदेमंद होती। यह त्वचा से डार्क सर्कल, मुहांसे व अन्य त्वचा संबंधी परेशानियों में फायदेमंद है।
Read More Article On Skin Care In Hindi