सर्दियों में स्किन से जुड़ी इन 5 समस्याओं को ठीक कर सकता है घी, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Use Ghee For Skin Problems: सर्दियों में त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप इन 5 तरीकों से घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में स्किन से जुड़ी इन 5 समस्याओं को ठीक कर सकता है घी, जानें इस्तेमाल का तरीका


How To Use Ghee For Skin Problems: सर्दी के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। फटे होठ, ड्राईनेस, रेडनेस, गालों का फटना जैसी स्किन से जुड़ी परेशानियां आम हो जाती है। सर्दी का मौसम अपने साथ त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी लाता है, जिसे दूर करना जरूरी होता है। सर्दियों में घी का इस्तेमाल न सिर्फ आप अपने खाने में बल्कि स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट सुंगजेमलिला लोंगकुमेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके स्किन केयर से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए घी का इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताया है। 

स्किन केयर के लिए घी का इस्तेमाल करने के तरीके - how to use ghee for skin problems in hindi

कोहनी और घुटने पर लगाएं घी 

अपने कोहनी और घुटनों पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। 15 से 20 मिनट के लिए कोहनी और घुटनों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर आप इसे साफ कर सकते हैं। 

मेकअप हटाने के लिए करें घी का इस्तेमाल 

मेकअप हटाने के लिए घी का इस्तेमाल करने के लिए रुई पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं। आई मेकअप के साथ अपने चेहरे के मेकअप को धीरे-धीरे साफ करें। बाद में अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर या पानी से धो लें। 

फटे होठों को ठीक करने के लिए करें घी का यूज 

सर्दियों में फटे होठों की समस्या दूर करने के लिए घी का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी मात्रा में इसे लिप्स पर लगाएं। आपको तुरंत मुलायम और चमकदार होंठ मिल सकते हैं। रोजाना सोने से पहले थोड़ी मात्रा में फटे लिप्स पर घी लगाना न भूलें। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर रात में सोने से पहले लगाएं तिल का तेल, त्वचा की इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

नेल्स क्यूटिकल्स को घी से रखें नरम और हाइड्रेटेड 

सर्दियों में अपने नाखून के क्यूटिकल्स को नरम और नमीयुक्त बनाए रखने के लिए उन पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। क्यूटिकल्स को मुलायम रखने या ट्रिम करने से पहले घी को कुछ मिनटों के लिए नाखूनों पर लगा छोड़ दें।

पैरों का रूखापन दूर करने के लिए करें घी का उपयोग 

रात को सोने से पहले अपने पैरों पर पर्याप्त मात्रा में घी लगाएं। घी के अवशोषण को बढ़ाने और मुलायन, नमीयुक्त पैर पाने के लिए रात को मोजे पहन कर सो जाए। 

त्वचा पर घी लगाने के फायदे - Benefits Of Ghee For Skin in Hindi 

  • घी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
  • रोजाना घी से चेहरे की मसाजा करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है। 
  • घी का इस्तेमाल आप नेचुरल मॉइस्चराइज़र के रूप में कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रख सकता है। 
  • घी के उपयोग से स्किन ड्राईनेस की समस्या दूर हो सकती है।

शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले घी का उपयोग करना याद रखें, और यह सुनिश्चित करने के लिए पैच परीक्षण करें कि आपको कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया न हो। यदि आपकी त्वचा संबंधी कोई विशिष्ट समस्या या चिंता है, तो व्यक्तिगत सलाह के लिए त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Image Credit: Freepik 

Read Next

सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी निखरी त्वचा

Disclaimer