Most Popular Celebrity Kids Names in 2024 : साल 2024 कुछ ही दिनों में जाने वाला है और साल 2025 हमारी जिंदगी में दस्तक देने वाला है। 2024 का साल किसी के लिए कड़वी यादों वाला रहा, तो वहीं, किसी के आंगन में इस साल बच्चों की किलकारियों चहक गईं। साल 2024 में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पेरेंट्स बनें और उन्होंने बाहें फैलाकर नन्हें मेहमान का स्वागत किया। साल 2024 में माता-पिता बने सेलिब्रिटीज ने अपने बच्चों का नाम भी एकदम हटके रखा और इन नामों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर धूम मचाई।
अब जब साल 2024 जाने वाला है, तो यह जानना जरूरी है कि किस बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बच्चों का यूनिक नाम रखा और इसका मतलब क्या था। आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
View this post on Instagram
1. अकाय
इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बनें। 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है। अनुष्का-विराट द्वारा बेटे का नाम 'अकाय' रखने के बाद इसे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। अकाय नाम का अर्थ है जिसका कोई शरीर न हो। सनातन धर्म में शिव को भी निराकार माना गया है, इसलिए अकाय नाम भगवान शिव से जोड़ा जाता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
View this post on Instagram
2. जुनेरा
सीरीज हीरा मंडी के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस साल बेबी गर्ल का वेलकम किया। ऋचा और अली ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा रखा। जुनेरा नाम को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ और इस नाम का अर्थ भी कई लोगों ने सर्च किया। जुनेरा नाम उर्दू भाषा से लिया गया है। जुनेरा नाम का अर्थ होता है जन्नत का फूल।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे को बिस्तर पर लेटाने के लिए पेरेंट्स फॉलो करें ये गाइडलाइन, नहीं होगी कोई परेशानी
View this post on Instagram
3. लारा
3 जून 2024 को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी का जन्म हुआ था। बेटी के जन्म के लंबे समय के बाद वरुण-नताशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उसके नाम का खुलासा किया था। एक्टर ने अपनी बेटी का वाम लारा रखा है। 'लारा' लैटिन, ग्रीक और रशियन कई भाषाओं में इस्तेमाल किया जाता है। लारा का अर्थ होता है उज्ज्वल, प्रसिद्ध, संरक्षण, सुंदर।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
View this post on Instagram
4. वेदाविद
इस साल एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धार भी पेरेंट्स बनें और उन्होंने बेटे का नाम बहुत ही खास रखा है। यामी- आदित्य ने बेटे का नाम 'वेदाविद' रखा। वेदाविद नाम का अर्थ बहुत ही खास होता है। हिंदी भाषा में इस नाम का अर्थ है'वेदों को जानने वाला'। एक्ट्रेस के पोस्ट के अनुसार, वेदाविद नाम संस्कृत के शब्द 'वेदा' और 'विद' से मिलकर बना है। 'विद' का अर्थ है, 'जानना' या 'ज्ञान'। एक्ट्रेस ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन हुआ था, इसलिए उन्होंने इसका नाम वेदाविद रखा है।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
View this post on Instagram
5. दुआ
बॉलीवुड क्वीव दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी लंबे इंतजार के बाद इस साल नन्हीं मेहमान का स्वागत किया है। बेटी के जन्म के बाद दीपिका और रणवीर ने जब नाम का खुलासा किया है और वह हैरान रह गए। इस बॉलीवुड कपल ने बेटी का नाम दुआ रखा। बेटी के नाम के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि वो उनके और दीपिका की दुआओं का असर है, इसलिए उन्होंने दुआ नाम सेलेक्ट किया है। दुआ एक अरबी मूल का जिसका अर्थ होता है 'प्रार्थना'। अब बच्चों का जीवन में आना हर कपल के लिए दुआ जैसा ही होता है, इसलिए उन्होंने इस खास नाम को चुना है।