'प्‍यार का पंचनामा' फेम एक्‍ट्रेस सोनाली सहगल ने बेटी का रखा यूनिक नाम, जानें क्या है इसका मतलब

Sonnalli Seygall Reveled Newborn Daughter's Name : 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बेटी के नाम का खुलासा किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
'प्‍यार का पंचनामा' फेम एक्‍ट्रेस सोनाली सहगल ने बेटी का रखा यूनिक नाम, जानें क्या है इसका मतलब


Sonnalli Seygall Reveled Newborn Daughter's Name : बॉलीवुड फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 27 नवंबर को मां बनीं हैं। सोनाली सहगल ने बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के महज 4 दिन के बाद सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बेटी के नाम का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का काफी यूनिक रखा है। सोनाली सहगल द्वारा बेटी के नाम का खुलासा करने के बाद उनके फैंस इस नाम का अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं।

सोनाली सहगल ने क्या रखा बेटी का नाम?- What did Sonnalli Seygall name her daughter?

सोनाली सहगल ने अपनी बेटी का नाम 'शुकर' रखा है, जो अपने आप में काफी अलग और दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शुकर ए सजनानी। आप सभी को अपनी प्यारी बेटी शुकर से मिलवा रही हूं। यह नाम हमारी जिंदगी में खुशियों और आशीर्वाद का जादू बनकर सामने आया है। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह हमेशा अपने नाम की तरह चमकती रहे। तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है, शुकर।" इस पोस्ट में सोनाली ने बेटी के नाम का अर्थ और उन्होंने बेटी का नाम शुकर क्यों रखा इसकी कहानी भी बताई है।

इसे भी पढ़ेंः मां दुर्गा के इन 21 नामों पर रखें बेटी का नाम, जानें इनके अर्थ

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

क्या है सोनाली सहगल की बेटी के नाम का अर्थ- What is the meaning of Sonnalli Seygall daughter name

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा कि 'शुकर' नाम का मतलब है “ग्रैटिट्यूड” यानी आभार होता है। यह एक प्यार और भावना है, जो वो और उनके पति अशेश अपने दिल में हमेशा रखते हैं। सोनाली सहगल ने अपनी बेटी को "लिटिल मिरेकल" (छोटा सा चमत्कार) भी कहा है। उन्होंने कहा कि उनके और उनके पति की जिंदगी में मिलने वाले आशीर्वादों का जीता-जागता सबूत उनकी बेटी शुकर है। सोनाली ने ये भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी हर पल की खूबसूरती को देख सके।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

शुकर नाम के अन्य अर्थ- Other meanings of the name Shukar

शुकर नाम के अर्थ की बात करें, तो यह नाम हिंदी नहीं बल्कि पंजाबी में ज्यादा प्रयोग किया जाता है। पंजाबी समुदाय के लोग धन्यवाद करने को भी शुकर कहकर ही बुलाते हैं। वहीं, अरबी में शुकर का मतलब कृतज्ञता, आभार या स्वीकृति होता है। कुछ जगहों पर शुकर शब्द का प्रयोग भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए किया जाता है। इसका आसान भाषा में अर्थ होता  है,'दिव्य प्रतिक्रिया'। एक्ट्रेस सोनाली सहगल द्वारा बेटी के नाम का खुलासा करने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों की बात करें, तो सोनाली सहगल से पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने भी बेबी गर्ल को वेलकम किया है।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

 

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दीपिका ने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते दीपिका पादुकोण ने बताया था कि उन्होंने बेटी का नाम दुआ रखा है। दुआ नाम भी काफी यूनिक है। दुआ का मतलब होता है प्रार्थना। दीपिका और रणबीर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उनकी बेटी दुआओं से आई है, इसलिए उन्होंने इस नाम का चुना है।

Read Next

8 घंटे की नींद लेने के बावजूद सोने टाइम फिक्स नहीं, तो 26% तक बढ़ जाएगा हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा: स्टडी

Disclaimer