
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के पॉलिटिशियन राघव चड्ढा पिछले महीने माता-पिता बने थे। पहली बार माता-पिता बनने का अनुभव जहां नए-नए एहसासों से भरा होता है, वहीं इसे दुनिया के साथ शेयर करने का सही समय चुनना भी हर कपल के लिए खास होता है। लगभग एक महीने तक अपने नन्हे बेटे को दुनिया की नजरों से दूर रखने के बाद अब परिणीति और राघव ने आखिरकार अपने बेबी बॉय का नाम रिवील कर दिया है, एक ऐसा नाम, जो न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि गहरे अर्थ और आध्यात्मिक भाव से भरा हुआ भी है।
इस पेज पर:-
परिणीति चोपड़ा इस समय फिल्मों और ग्लैमरस इवेंट्स से दूरी बनाकर पूरी तरह पेरेंटिंग मोड में हैं। बॉलीवुड लाइमलाइट से थोड़ी दूरी के बावजूद, परिणीति अपने फैन्स के संपर्क में लगातार बनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक्टिविटी बताती है कि वह इस नए चैप्टर को बेहद सुकून और प्यार से जी रही हैं। राघव और परिणीति ने बेटे का नाम 'नीर' रखा है और इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है।
नीर नाम का क्या मतलब होता है? - What is the meaning of the name Neer
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एव नीर। नीर ''शुद्ध, दिव्य, असीम'' है।'' परिणीति और राघव ने बेटे का नाम नीर बहुत सोच-समझकर रखा है, ''नीर'' एक सुंदर, सरल और अर्थपूर्ण नाम है, जिसका उपयोग हिंदी, संस्कृत और कई भारतीय भाषाओं में किया जाता है। नीर का सबसे प्रमुख अर्थ है, जल, पानी या शुद्ध पानी। जल को जीवन का आधार माना जाता है, इसलिए ''नीर'' नाम का संबंध भी पवित्रता, ताजगी और जीवनदायिनी शक्ति से जुड़ता है। नीर नाम का अर्थ केवल पानी तक सीमित नहीं है, यह स्वच्छता, निर्मलता, शांत स्वभाव और कोमलता जैसे गुणों को भी दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चे के नामकरण को लेकर हैं परेशान तो, जानें हिंदू रीति से कैसे रखें अपने बच्चे का नाम
जिस प्रकार पानी हर परिस्थिति में अपना रास्ता बना लेता है, उसी तरह ''नीर'' नाम वाले व्यक्तियों के बारे में माना जाता है कि वे लचीले स्वभाव के, परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने वाले और शांतचित्त होते हैं। वे अक्सर दयालु, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व वाले होते हैं। भारतीय संस्कृति में पानी को हमेशा से पूजनीय माना गया है, इसलिए ''नीर'' नाम का आध्यात्मिक महत्व भी है।
इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण चली गई थीं डिप्रेशन में, जानें इससे कैसे आईं बाहर
परिणीति चोपड़ा का करियर
मां बनने के बाद परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड लाइमलाइट से थोड़ी दूरी के बावजूद अपने फैंस के संपर्क में लगातार बनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर परिणीति की एक्टिविटी बताती है कि वह इस नए जीवन अध्याय को बेहद सुकून और प्यार से जी रही हैं। यूट्यूब पर भी परिणीति ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मोमेंट्स और प्रेग्नेंसी जर्नी से जुड़ी बातें शेयर की हैं और अब, अपने बेटे के नाम की घोषणा करते हुए परिणीति और राघव ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसमें सिर्फ नाम नहीं, बल्कि मातृत्व और पितृत्व का पूरा एहसास समाया हुआ है। एक ऐसा नाम, जो जीवन, प्रेम और पवित्रता की गहराई को आइना दिखाता है, जिसने इंटरनेट पर पल भर में हर दिल जीत लिया।
निष्कर्ष
परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा द्वारा अपने बेटे को ''नीर'' नाम देना न सिर्फ एक सुनहरा और सरल नाम है, बल्कि यह जीवन, प्रेम और शुद्धता की गहरी भावनाओं को दर्शाता है। यह माता-पिता के इरादे को दर्शाता है कि वे अपने बेटे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जो उसका जीवन ऊर्जा, शांति और स्थिरता से भर दे।
All Images Credit- @parineetichopra
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 19, 2025 13:14 IST
Published By : Akanksha Tiwari