दिवाली पर जन्मे बच्चों को दें खूबसूरत नाम, लड़का हो या लड़की सबके लिए हैं परफेक्ट

Diwali born baby names: दिवाली का पूरा दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन जन्मे बच्चे के लिए आप इन सुंदर नामों का चुनाव कर सकते हैं जो उनकी पैदाइश को खास बना देंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिवाली पर जन्मे बच्चों को दें खूबसूरत नाम, लड़का हो या लड़की सबके लिए हैं परफेक्ट


Diwali born baby names: दिवाली के दिन जन्मे बच्चे बेहद खास होते हैं। दरअसल, दिवाली का त्योहार सभी भारतीय त्योहारों में सबसे सुंदर और भव्य त्योहार है। ये त्योहार अपने साथ खुशियां लाता है और हर तरफ आप इस त्योहार की जगमगाहट देख सकते हैं। खास बात ये है कि दिवाली का दिन असल में माता लक्ष्मी का दिन है जो कि सुख, वैभव और समृद्धि की देवी हैं। दिवाली, रोशनी और सुंदरता का भी त्योहार है इसलिए इन दिन जन्मे बच्चों के लिए आप इन बेहद खूबसूरत नामों का चुनाव कर सकते हैं। क्या हैं ये नाम (diwali ke din janme bacche ka naam), साथ ही जानेंगे इनके खास मतलब।

दिवाली पर जन्मे बच्चों के नाम-Diwali ke din janme bacche ka naam

दिवाली पर जन्मे बच्चों के नाम दो प्रकार के हो सकते हैं। पहला नाम आप माता लक्ष्मी के नाम पर रख सकते हैं और दूसरा नाम आप रोशनी, सुख, वैभव और समृद्धि जैसे मतलब वाले रख सकते हैं। कुछ भी हो नाम खास और मन को सुख देने वाला होना चाहिए। लड़का हो या लड़की आप सभी के लिए इन नामों का चुनाव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर जन्मे बच्चों को दें खूबसूरत नाम, लड़का-लड़की दोनों के लिए रहेंगे परफेक्ट

प्रकाश से प्रेरित बेबी गर्ल नेम-Baby Girl Names inspired by light and brightness

  • दिया (Diya): दिया जिसका मतलब होता है दीपक या प्रकाश
  • ज्योति (Jyoti): ज्योति का मतलब ज्वाला या प्रकाश
  • दीपशिखा (Deepshikha): ज्वाला की तरह प्रबल और उज्ज्वल
  • दिव्या (Divya): दिव्य तेज
  • दीपिका (Deepika): इसका मतलब प्रकाश होता है।
  • दीपाली (Deepali): इसका मतलब है दीपकों का संग्रह

mata_laxshmi_inspired_name

प्रकाश से प्रेरित बेबी बॉय नेम-Baby boy Names inspired by light and brightness

  • प्रद्योत (Pradyot): तेज ज्वाला
  • आलोक (Aalok): प्रकाश की किरण
  • चिराग (Chirag): दीपक या प्रकाश के रूप में मार्गदर्शक
  • दिव्य (Divya): जो बिलकुल अलग और दिव्य हो
  • आर्य (Arya): ये देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। यह एक प्रचलित और पारंपरिक नाम है। इसकी उत्पत्ति संस्कृत से हुई है और इसका अर्थ है महान।
  • अग्निव (Agniv): इस नाम का अर्थ है 'प्रकाश के समान उज्ज्वल'। यह एक हिंदू नाम है और हाल ही में लड़कों के लिए लोकप्रिय है।

इसे भी पढ़ें: अपने बच्‍चे के लिए कैसे चुनें सही नाम? कंफ्यूज हैं तो काम आएंगी ये 5 टिप्स

माता लक्ष्मी से जुड़े बच्चों के नाम-Names related to goddess laxmi

  • सान्वी (Saanvi): देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद
  • रिद्धि (Riddhi): समृद्धि या प्रचुरता
  • कमला (Kamla): देवी लक्ष्मी का एक रूप
  • निधि (Nidhi): खजाना या धन
  • श्री (Shree): समृद्धि का प्रतीक
  • श्रीदेवी (Sridevi): लक्ष्मी का एक नाम जिसका अर्थ है "दिव्य समृद्धि"।
  • पद्मालय (Padmalaya): इसका अर्थ है वह जो कमल पर वि
  • हरिप्रिया (Haripriya): इसका अर्थ है हरि यानी विष्णु की प्रिय।
  • इंदिरा (Indira): लक्ष्मी का एक नाम जिसका अर्थ है सुंदरता और सौभाग्य की देवी।
  • लक्ष्मी नारायणी (Lakshmi Narayani): उन्हें नारायण (विष्णु) की पत्नी के रूप में संदर्भित करता है।
  • हिरण्मयी (Hiranmayi): इसका अर्थ है सुनहरी।
  • शुचि (Shuchi): इस शब्द का अर्थ है सबसे शुद्ध।
  • लावण्या (Lavanya): लावण्या का अर्थ है कृपा।
  • भार्गवी (Bhargavi): भार्गवी का अर्थ है उज्ज्वल और धन्य जो माता लक्ष्मी हैं।
  • अमला (Amala): इसका अर्थ है प्रतिभाशाली या शुद्ध।
  • राजेश्वरी (Rajeshwari): इसका अर्थ है राजाओं की रानी।
  • कल्याणी (Kalyani): इसका अर्थ है जो कल्याण की देवी हैं।
  • वैभव (Vaibhav): धन-संपत्ति, ऐश्वर्य, और शक्ति का प्रतीक से जुड़ा नाम

तो दिवाली पर जन्म बच्चों के लिए आप इन नामों का चुनाव कर सकते हैं जो कि बेहद सुंदर और खूबसूरत हैं। इसके अलावा अगर आप ऐसे भी अपने बच्चे के लिए कोई सुंदर और प्यारा सा नाम खोज रहे हैं तो इन नामों का चुनाव कर सकते हैं।

Read Next

धनतेरस पर जन्मे बच्चों को दें खूबसूरत नाम, लड़का-लड़की दोनों के लिए रहेंगे परफेक्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 17, 2025 13:00 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS