Doctor Verified

Sinusitis Types: साइनसाइटिस कितने प्रकार का होता है? एक्सपर्ट से जानें इनके लक्षण

साइनसाइटिस की समस्या से बदलते मौसम में लोग ज्यादा परेशान रहते हैं। यहां जानिए, साइनसाइटिस के प्रकार और लक्षण क्या होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
Sinusitis Types: साइनसाइटिस कितने प्रकार का होता है? एक्सपर्ट से जानें इनके लक्षण


साइनसाइटिस एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, जिससे बदलते मौसम में लोग ज्यादा परेशान रहते हैं। नाक के आसपास स्थित हवा से भरी छोटी-छोटी गुहाएं (Small cavities) होती हैं, जो नाक को नम बनाए रखने में सहायक होती हैं जब इनमें सूजन आ जाती है, तो इस स्थिति को साइनसाइटिस कहा जाता है। साइनसाइटिस के कारण लोगों को नाक बंद होने की समस्या के साथ-साथ चेहरे में दबाव और दर्द का एहसास हो सकता है, इसके अलावा सिरदर्द, थकान और कभी-कभी बुखार की शिकायत भी हो सकती है। हालांकि, समय पर अगर आप उचित कदम उठाते हैं और सही देखभाल करते हैं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है। इस लेख में गुरुग्राम के सीके बिरला अस्पताल के कंसल्टेंट एलर्जी एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विजय वर्मा साइनसाइटिस के प्रकार और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

साइनसाइटिस क्या है

साइनसाइटिस साइनस का एक संक्रमण है, जो वायरल, बैक्टीरियल, फंगल या एलर्जिक हो सकता है। इस संक्रमण को अवधि और कारण के आधार पर विभिन्न प्रकारों में बांटा जा सकता है। यहां साइनसाइटिस के मुख्य प्रकार और उनके संबंधित लक्षण दिए गए हैं।

साइनसाइटिस के प्रकार

1. एक्यूट साइनसाइटिस (Acute Sinusitis)

एक्यूट साइनसाइटिस साइनस का एक प्रकार का संक्रमण है जो तेजी से शुरू होता है और आमतौर पर चार सप्ताह तक रहता है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब साइनस ब्लॉक हो जाती हैं और उनमें संक्रमण या सूजन आ जाती है। एक्यूट साइनसाइटिस का मुख्य कारण वायरल संक्रमण होता है, जो आमतौर पर सर्दी या फ्लू के दौरान होता है। इसके अलावा, बैक्टीरियल संक्रमण, एलर्जी और प्रदूषण के संपर्क में आने से भी एक्यूट साइनसाइटिस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जल्दी हो जाते हैं साइनस इंफेक्शन का शिकार? डॉक्टर से जानें कैसे कम करें क्रॉनिक साइनस का जोखिम

एक्यूट साइनसाइटिस के लक्षण

  • नाक का बंद होना
  • गाढ़ा, भूरा नेजल डिस्चार्ज
  • चेहरे में दबाव और दर्द
  • थकान
  • सिरदर्द
  • बुखार
  • शरीर में दर्द

2. सबएक्यूट साइनसाइटिस (Subacute Sinusitis)

सबएक्यूट साइनसाइटिस की स्थिति आमतौर पर चार से बारह सप्ताह तक रहती है। सबएक्यूट साइनसाइटिस तब होता है जब साइनस की नलिकाएं आंशिक रूप से ब्लॉक हो जाती हैं और उनमें सूजन या संक्रमण हो जाता है। यह संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के कारण हो सकता है और कभी-कभी एलर्जी या प्रदूषण के कारण भी उत्पन्न हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: साइनस की समस्या होने पर खाएं एक्सपर्ट के बताए ये 5 फूड्स, मिलेगा आराम

सबएक्यूट साइनसाइटिस के लक्षण

  • इसके लक्षण एक्यूट साइनसाइटिस से अधिक समय तक रहते हैं।
  • हालांकि, इसके लक्षण एक्यूट साइनसाइटिस जितने गंभीर नहीं हो सकते, फिर भी ये काफी असुविधाजनक होते हैं।

3. क्रोनिक साइनसाइटिस (Chronic Sinusitis)

क्रोनिक साइनसाइटिस की स्थिति कम से कम बारह सप्ताह या उससे अधिक समय तक बनी रहती है। साइनस की सूजन और संक्रमण से ब्लॉकेज हो जाती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। क्रोनिक साइनसाइटिस का मुख्य कारण लगातार संक्रमण और एलर्जी हो सकती हैं।

sinusitis symptoms

इसे भी पढ़ें: साइनसाइटिस की समस्या होने पर न खाएं ये 5 फूड्स, बढ़ सकती हैं परेशानियां

क्रोनिक साइनसाइटिस के लक्षण

  • क्रोनिक नासिक स्त्राव यानी नेजल डिस्चार्ज
  • लगातार नासिक अवरोध यानी नेजल ब्लॉकेज
  • चेहरे में दबाव और दर्द
  • सूंघने की क्षमता कम होना
  • थकान
  • लक्षण बार-बार उभर सकते हैं और पूरी तरह से जल्दी ठीक नहीं होते।

4. रिकरेंट एक्यूट साइनसाइटिस (Recurrent Acute Sinusitis)

रिकरेंट एक्यूट साइनसाइटिस एक प्रकार का साइनस संक्रमण है जो बार-बार होता है, लेकिन चार सप्ताह से कम समय तक रहता है। एक साल में यह समस्या कई बार होती है, जिसमें हर बार लक्षण पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और फिर से उभरते हैं। रिकरेंट एक्यूट साइनसाइटिस का कारण आमतौर पर वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण होता है।

रिकरेंट एक्यूट साइनसाइटिस के लक्षण

  • लक्षण सामान्य होते हैं और एक्यूट साइनसाइटिस जैसे होते हैं।
  • ये बार-बार हो सकता है और इसके लक्षण लंबे समय तक दिखाई दे सकते हैं।

5. एलर्जिक राइनोसाइनसाइटिस (Allergic Rhinosinusitis)

एलर्जिक राइनोसाइनसाइटिस साइनस और नाक की नलिकाओं में सूजन और जलन की स्थिति है, जो एलर्जी के कारण होती है। यह समस्या उन लोगों में अधिक होती है जो, धूल, पालतू जानवरों के बाल आदि के प्रति संवेदनशील होते हैं। एलर्जिक राइनोसाइनसाइटिस अक्सर मौसमी हो सकता है, जैसे कि वसंत या पतझड़ में। हालांकि, कुछ मामलों में, यह साल भर भी बना रह सकता है।

एलर्जिक राइनोसाइनसाइटिस के लक्षण

  • बार-बार छींक आना
  • नेजल ब्लॉकेज
  • नाक में खुजली
  • पानी जैसा नेजल डिस्चार्ज
  • खुजली, आंखों में पानी आना
  • इसके लक्षण मौसमी हो सकते हैं

साइनसाइटिस का उपचार विशेषज्ञ द्वारा किया जाना चाहिए, ताकि सही इलाज हो सके और संक्रमण से राहत पाई जा सके। विभिन्न प्रकार के साइनसाइटिस के लक्षणों की जानकारी से आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रह सकते हैं और समय पर उपचार ले सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बिगड़े रिश्तों को फिर से सुधारने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 5 टिप्स

Disclaimer