असंतुलित खानपान और बढ़ते प्रदूषण की वजह से चेहरे पर मुंहासों की समस्या हो जाती है। साथ ही खानपान में अनियमितता की वजह से चेहरे की रंगत धीरे धीरे कम होने लगती है। चेहरे पर मुंहासों की वजह से खुजली और जलन होने लगती है। यदि आप भी अपने चेहरे पर बेदाग निखार पाना चाहती हैं तो आपको घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। नेचुरल चीजों में आप नीम, तुलसी और चंदन को इस्तेमाल कर चेहरे से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर कर सकती है। साथ ही मुंहासों से भी आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। आगे जानते हैं नीम, चंदन और तुलसी का कैसे उपयोग करें।
एक्ने होने पर नीम, चंदन और तुलसी का उपयोग कैसे करें
एक्ने यानी मुंहासे होने पर आप नीम, चंदन और तुलसी का उपयोग कर सकती हैं। तुलसी, चंदन और नीम इन तीनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया से मुक्त करते हैं। साथ ही बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासों को भी दूर करते हैं।
इसे भी पढ़ें : मुंहासे ज्यादा होते हैं तो कम कर दें इन 3 फूड्स का सेवन, बढ़ा सकते हैं आपकी समस्या
नीम चंदन और तुलसी का पैक कैसे बनाएं
मुंहासों को दूर करने के लिए आपको नीम, चंदन और तुलसी तीनों को मिक्स करके एक पैक तैयार करना होगा। इसे बनाने के लिए नीम की दस से बारह पत्तियां ले लें। इसके साथ ही आप घर की तुलसी की 7 से 8 पत्तियां ले लें। अब इसमें चंदन पाउडर की दो चम्मच को मिला लें। इसे मिक्स करने के बाद इसमें पानी मिल दें। पानी धीरे धीरे मिलाएं ताकि पेस्ट ज्यादा गिला न हो, हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगा लें।
इसे भी पढ़ें : मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें ये 9 चीजें
पैक ज्यादा मोटा या न ज्यादा पतला लगाएं। पैक की एक लेयर फेस पर लागएं। इसके बाद इसे करीब 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए तब इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप पैक को सप्ताह में दो बार लगा सकती हैं।
मुंहासों को ठीक करने के अन्य उपाय
-
तुलसी, हल्दी और गुलाबजल हर महिला के घर में आसानी से मिल जाता है। इसका फेस पैक लगाने से मुंहासे तेजी से ठीक हो जाते हैं।
-
गुलाबजल, शहद और तुलसी को मिक्स तक मुंहासों पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में मुंहासे ठीक होने लगते हैं।
-
यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी के पैक को लगाकर मुंहासों की समस्या को दूर कर सकती हैं।
- मुल्तानी मिट्टी के साथ आप चंदन पाउडर और गुलाबजल भी मिला सकती हैं। ये पैक भी मुंहासों की समस्या में कारगर होता है।