इन 5 तरीकों से करें बीमार बच्चे की देखभाल, तेजी से होगी उसकी रिकवरी

अगर बच्चा बीमार पड़ जाए, तो जरूरी है कि पेरेंट्स उनकी अच्छी तरह देखभाल करे, खानपान का ध्यान रखें और लाइफस्टाइल को बैलेंस करने की कोशिश करे।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 तरीकों से करें बीमार बच्चे की देखभाल, तेजी से होगी उसकी रिकवरी


Tips To Take Care Of Sick Child For Fast Recovery In Hindi: मौसम बदलते ही कई बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। ऐसा कमजोर इम्यूनिटी की वजह से हो सकता है। अगर ऐसा आपके बच्चे के साथ भी होता है, तो बहुत जरूरी है कि आप उसकी देखभाल करने में जरा भी लापरवाही न करें। याद रखें कि अगर बच्चे को बुखार, जुकाम या कोई अन्य बीमारी है, तो कम केयर के कारण उसे लंबे समय तक बीमारी से जूझना पड़ सकता है। यह बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है और इससे वह चिड़चिड़ा भी हो सकता है। यही नहीं, बीमारी के दौरान बच्चे की अच्छी देखभाल न की जाए, तो उसके ओवर ऑल ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है।

कमरे का टेंप्रेचर सेट करें - Set Room Temperature

Set Room Temprature

बच्चे को अगर बुखार या सर्दी-जुकाम है, तो उसके कमरे का टेंप्रेचर सेट करना बहुत जरूरी है। कमरा न तो बहुत ज्यादा ठंडा होना चाहिए और न ही बहुत गर्म। सामान्य तापमान से बच्चे का बुखार उतरने में मदद मिलती है। इसके अलावा, सामान्य टेंप्रेचर होने के कारण बच्चे की रिकवरी भी तेज होती है।

इसे भी पढ़ें: मानसिक रूप से मजबूत बच्चे होते हैं ज्यादा कामयाब, जाने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के 7 तरीके

डाइट का ख्याल रखें - Follow Health Diet

बच्चे को बुखार हो या कोई भी अन्य बीमारी। बहुत जरूरी है कि आप उसकी डाइट का ख्याल रखें। अगर बुखार है, तो उसे गर्म सूप, दूध, मछली, मीट आदि दें। इससे बच्चे की एनर्जी बढ़ेगी और बीमारी से लड़ने की उसकी क्षमता बेहतर होगी। लेकिन, बच्चे को इस समय ऐसी कोई चीज न दें, जो उसे अच्छी न लग रही हो। कई बार बीमारी के दौरान बेमन से खाने के कारण तबियत ज्यादा बिगड़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए पेरेंट्स ध्यान रखें ये बातें

बच्चे को रेस्ट करने दें - Focus On Rest

Focus On Rest

बीमारी में सबसे अहम होता है, कंप्लीट रेस्ट करना। बच्चे को भी पूरी तरह रेस्ट करने के लिए मोटिवेट करें। बीमारी के दौरान बच्चे को खेलने-कूदने न दें। उसे कहें कि वह आराम करे। वह जितनी देर आराम करेगा, उसे रिकवरी में उतनी ही मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: मानसून के दौरान श‍िशु की साफ-सफाई का ख्‍याल कैसे रखें?

दवाई समय पर दें - Take Medicines On Time

घर में अच्छी देखभाल के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप उसको समय पर दवाई भी दें। ध्यान रखें, कोई भी बीमारी अपने आप ठीक होने में बहुत समय लेती है। इसलिए, उसे समय रहते डॉक्टर जरूर दिखाएं। इसके बाद, डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं, उसे समय पर खाने के लिए दें। इससे, बच्चे को जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।

बच्चे को सोफे पर ने सोने दें - Do Not Sleep On sofa

कई बार बीमारी के दौरान बच्चा सोफे पर बैठकर मोबाइल या टीवी देखते हुए अपना समय बिताता है। वैसे, तो बीमारी की हालत में बच्चे को मोबाइल या टीवी से दूर रखें। स्क्रीन पर वह जितना समय बिताएगा, उसकी तबियत उतनी खराब हो सकती है। इसके अलावा, उसे सोफे पर आराम करने से रोकें। उसे कहें कि वह बेड पर आराम से सोए ताकि उसके हाथ-पैर या गर्दन में दर्द न हो। जितनी अच्छी तरह आराम करेगा, बच्चे के लिए उतना बेहतर होगा।

image credit: freepik

Read Next

बच्चे में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी होने पर नजर आते हैं ये 7 लक्षण, समय रहते जरूर दें ध्यान

Disclaimer