Expert

अनजान लड़की या लड़के से बातचीत शुरू करने के 5 तरीके, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें उन्हें अपनी बातों से इंप्रेस

अगर आप किसी अनजान लड़के या लड़की से पहली बार बात करने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट द्वारा दिए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अनजान लड़की या लड़के से बातचीत शुरू करने के 5 तरीके, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें उन्हें अपनी बातों से इंप्रेस


किसी लड़का या लड़की को देखकर उसकी तरफ आकर्षित होना एक स्वाभाविक सी बात है। लेकिन उसे प्यार समझ लेना गलत है। ऐसे में शुरुआत में किसी अनजान से बात करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। अगर किसी अंजान लड़के या लड़की से शुरुआत में ठीक से बात ना हो तो इससे वो आपको जज कर सकता है। ऐसे में यदि आप पहली बार किसी अनजान लड़की से बात करने जा रहे हैं तो थोड़ी सी समझदारी और सूझबूझ जरूरी है, जिससे आप उसे इंप्रेस कर सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे किसी अनजान लड़के या लड़की से बात कर सकते हैं और उसे अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। इसके लिए आईबीएस हॉस्पिटल दिल्ली की मैरिज काउंसलर शिवानी मिसरी साधो (Marriage Counselor Shivani Misri Sadhoo) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

1 - काम के बहाने बात करें

अगर आप किसी अनजान लड़का या लड़की से बात शुरू कर रहे हैं तो आप किसी काम के सिलसिले में अपनी बातों की शुरुआत कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि वह ऑफिस में आपके साथ काम करता या करती है तो आप उससे अपने काम की बात कर सकते हैं। इससे ना केवल वो आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे बल्कि खुद भी आपसे बात करने के लिए प्रेरित होंगे।

2 - सवाल पूछने के बहाने जाएं

अगर आप किसी अनजान से दोस्ती करने जा रहे हैं तो आप सवाल पूछने के बहाने से जा सकते हैं। लेकिन वो सवाल सही होना चाहिए और उस व्यक्ति के क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए। इससे ना केवल वो आपके सवालों पर अपना रिएक्शन देगा बल्कि आप भी उनसे की गई बात को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपकी बातों पर इंट्रेस्ट भी दिखाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- क्या आपका पार्टनर कर रहा है आपको इग्नोर? इन 5 तरीकों से जानें कारण

3 - तारीफ करें

अगर आप किसी अनजान से बातचीत शुरू करने जा रहे हैं या किसी को अपनी आकर्षित करना है तो सबसे अच्छा तरीका है उसकी तारीफ करना। इससे वह व्यक्ति आपकी बातों को महत्व देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपनी तारीफ सुनकर खुश हो जाता है। ऐसे में अगर बातों की शुरुआत तारीफ से की जाए तो वो आपकी बातों पर ध्यान देगा। बता दें कि तारीफ करने से लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं।

4 - एक जैसा इंट्रेस्ट सर्च करें

अगर आपको कोई पसंद है और आप उससे पहली बार बात करने जा रहे हैं तो अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से भी बात कर सकते हैं। आप एक ऐसा इंट्रेस्ट ढूढें, जो आप दोनों में कॉमन हो। ऐसे में जब आप उससे बात करने जाएंगे तो आपके पास बाते करने के लिए ना केवल एक अच्छा टॉपिक होगा बल्कि आप उन्हें अपनी तरफ आकर्षित भी कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- करना चाहते हैं क्रश को इंप्रेस? एक्सपर्ट से जानें ये 7 बेस्ट तरीके

5 - पोस्ट करें शेयर 

अगर आप किसी अनजान से दोस्ती करने जा रहे हैं या आपके पास उनका नंबर है तो आप उन्हें अपनी याद दिलाने के लिए इंट्र्स्टिंग और फनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इससे ना केवल उन्हें आप याद रहेंगे बल्कि जिस दिन आपका पोस्ट उनके पास नहीं पहुंचेगा तो उस दिन वे खुद आपका हाल-चाल लेने के लिए आपको कॉल या मैसेज कर सकते हैं। 

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करने जा रहे हैं तो ऐसे में आप कुछ तरीकों की मदद ले सकते हैं। लेकिन अनजान व्यक्ति आपकी बातों से अनकंफर्टेबल हो रहा है या वो किसी अन्य काम में व्यस्त है तो ऐसे में बात करने से अच्छा है आप उस वक्त उन्हें अकेला छोड़ दें। जबरदस्ती बात करने से सामने वाले व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की बजाय नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read Next

करना चाहते हैं क्रश को इंप्रेस? एक्सपर्ट से जानें ये 7 बेस्ट तरीके

Disclaimer