Tips To Reduce Sugar Cravings In Kids: आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि बच्चे ज्यादातर मीठा खाने की जिद करते हैं। वहीं, माता-पिता भी बच्चे को रोता देख उन्हें शुगर युक्त आइटम दे देते हैं। कुछ बच्चे नमकीन और मीठे स्नैक्स खाते हैं, जबकि ज्यादातर बच्चों को मीठे स्नैक्स ही पसंद होते हैं। साथ ही, घर या मोहल्ले में जैसे ही आइसक्रीम वाला आता है, बच्चे उसे लेने के लिए जिद करने लगते हैं। इसके अलावा, बच्चे कैंडी और चॉकलेट खाना पंसद करते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो ज्यादा मीठा खाने से बच्चों के दांत खराब हो सकते हैं। साथ ही, मीठी चीजें आपके बच्चे के मोटापा का कारण बन सकती हैं। अगर आपके बच्चे को भी बार-बार शुगर क्रेविंग होती हैं, तो आगे जानते हैं इस आदत को कैसे दूर करें? इस लेख में एसेंट्रिक्स डाइट की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि बच्चों की शुगर क्रेविंग्स को कम करने के लिए क्या टिप्स (Tips To Reduce Sugar Cravings In Kids) अपनाएं?
बच्चों के मीठा खाने की आदत को कम करने के लिए अपनाएं ये उपाय - Tips To Reduce Sugar Cravings In Kids In Hindi
बच्चों को फाइबर और प्रोटीन युक्त आहार दें
शरीर में शुगर के लेवल को बैलेंस करने में फाइबर और प्रोटीन युक्त आहार (Fiber and protein diet for kids) मदद करते हैं। इस तरह के भोजन से बच्चों का पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे बच्चे को बार-बार भूख नहीं लगती है। ऐसे में वह मीठा खाने की जिद कम करेंगे। इसके लिए आप बच्चे को सब्जियां, साबुत अनाज और सलाद आदि का सेवन कराएं।
बच्चे को नेचुरल शुगर वाले आहार खिलाएं
नेचुरल शुगर आइटम (natural sugar items) जैसे फल, शहद आदि से बच्चे को विटामिन, मिनरल्स और फाइबर मिलते हैं। प्रोसेस्ड फूड में मौजूद शुगर बच्चे को डायबिटीज और मोटापे का जोखिम कर सकती है। जबकि, नेचुरल मीठी चीजें बच्चे की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इसके लिए आप बच्चे को सेब, जामुन, आम और अंगूर आदि फल खिला सकते हैं।
हाइड्रेशन का ध्यान रखें
कई बार प्यास को बच्चे भूख समझ लेते हैं। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने (hydration for kids) की आदत डालें। ऐसे में नींबू पानी, नारियल पानी, या फलों के जूस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अभिभावकों को अपनी आदत में करना होगा बदलाव
बच्चे जैसे घर के बड़ों को देखते हैं, उन चीजों का वह अनुसरण करते हैं। ऐसे में यदि माता-पिता या अभिभावक कोल्ड ड्रिंक, प्रोसेस्ड फूड आदि ज्यादा खाते हैं, उनको यह आदत बदलनी होगी,क्योंकि आपकी यह आदत बच्चों को प्रभावित करती है।
बच्चे की आदत को धीरे-धीरे कम करें
घर में बच्चों के लिए टॉफी, या चॉकलेट न लाएं। साथ ही, यदि बच्चे को मीठा खाने की आदत लग गई है तो उसे धीरे-धीरे कम करें। इसके लिए आप बच्चे को उनकी पसंद के आहार या फ्रूट्स दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों की ग्रोथ के लिए क्यों जरूरी है नींद? जानें किस उम्र में कितने घंटे सोना चाहिए
Tips To Reduce Sugar Cravings In Kids: बच्चों की शुगर क्रेविंग को कम करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही तरह से मौनेज करने और धैर्य रखने से आप इस आदत को आसानी से कम कर सकते हैं। छोटे-छोटे बदलावों से न केवल उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि वे स्वस्थ जीवनशैली की आदत भी अपनाएंगे।