Expert

सर्दी में हाथों में झुर्रियों के पीछे हो सकती हैं ये 5 गलतियां, जानें हाथों को मुलायम रखने के उपाय

हाथों पर झुर्रियां आने के पीछे रोजमर्रा में की गई गलतियां जिम्मेदार हो सकती हैं। ऐसे में जानते हैं इन गलतियों के बारे में...
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दी में हाथों में झुर्रियों के पीछे हो सकती हैं ये 5 गलतियां, जानें हाथों को मुलायम रखने के उपाय


चेहरे और पैरों को सुंदर बनाने के साथ-साथ हाथों को सुंदर रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। लेकिन ज्यादातर लोग हाथों की झुर्रियो से परेशान रहते हैं। ऐसे में बता दें कि रिंकल फ्री हाथों के लिए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। लेकिन इन तरीकों को अपनाने से पहले यह जानना जरूरी है कि हाथों में झुर्रियां किन गलतियों के कारण पड़ सकती हैं। रोजमर्रा के कार्यों के बीच अक्सर हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हाथों पर झुर्रियां पड़नी शुरू हो जाती हैं। समय से पहले हाथों पर आने वाली ये झुर्रियां ना केवल आपकी सुंदरता को प्रभावित कर सकती हैं बल्कि व्यक्ति का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित भी कर सकती हैं। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन गलतियों के कारण हाथों पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

1 - शरीर में पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी के कारण व्यक्ति को झुर्रियों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां, डिहाइड्रेशन के कारण अकसर व्यक्ति को ना केवल त्वचा की बल्कि हाथों की झुर्रियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में दिन में 10 से 12 गिलास पानी पीना जरूरी है। बता दें कि खुद को हाइड्रेट रखने से न केवल हाथ सुंदर नजर आ सकते हैं बल्कि व्यक्ति का चेहरा भी खिला-खिला नजर आ सकता है। 

2 - सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से

कोरोनाकाल में सभी लोगों ने सैनिटाइजर को अपना दोस्त बनाया। ऐसा इसलिए क्योंकि सैनिटाइजर के इस्तेमाल से लोग कोरोना वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोक सकते थे। बता दें कि लोग हाथ धोने की बजाय भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके कारण उनके हाथ जरूरत से ज्यादा ड्राई नजर आ सकते हैं। यदि कारण होता है उन्हें अपने हाथों पर झुर्रिया नजर आनी शुरू हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और नीम से बना फेस पैक, मिलेंगे ये 5 फायदे

3 - हाथों में मॉइश्चरराइजर की कमी

हाथों पर नमी की कमी के कारण भी अकसर लोगों को झुर्रियों का सामना करना पड़ता है। खासकर सर्दियों में लोगों को रूखी त्वचा के चलते कई बार रिंकल्स नजर आ सकते हैं। ऐसे में समय रहते इस समस्या को दूर करना जरूरी है। आप हाथों पर प्राकृतिक नमी को बरकरार रखने के लिए नारियल के तेल की मदद भी ले सकते हैं।

4 - सनब्लॉक का इस्तेमाल करना भूल जाएं

अकसर लोग बाहर जाने से पहले सनब्लॉक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बता दें कि सनब्लॉक का इस्तेमाल केवल चेहरे के लिए ही नहीं होता है। लोगों को हाथों पर भी सनब्लॉक का इस्तेमाल करना चाहिए। वरना सूर्य की हानिकारक किरणों के चलते अकसर लोगों को हाथों की झुर्रियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बाहर निकलने से पहले हाथों पर भी सनब्लॉक का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- विंटर स्पेशल फेस मास्क से पाएं चेहरे की बेजान और रूखी त्वचा से छुटकारा, जानें बनाने की विधि और फायदे

5 - नाइटकेयर में रूटीन में कमी

अकसर लोग दिन में अपनी त्वचा का ख्याल रख लेते हैं लेकिन नाइट में त्वचा का ख्याल रखना भूल जाते हैं। हाथों के लिए नाइटकेयर रूटीन को अपनाना जरूरी है। ऐसे में नाइटकेयर रूटीन में हैंड क्रीम या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं और हाथों की त्वचा को मॉइश्चरराइज कर सकते हैं। बता दें कि रात भी इनके हाथों पर लगे रहने से ना केवल झुर्रियों से राहत मिल सकती है बल्कि व्यक्ति के हाथ एब्जॉर्ब भी कर लेते हैं।

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि कुछ गलतियों के कारण अकसर लोगों के हाथों में झुर्रियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सबसे पहले उन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है। उसके बाद ही व्यक्ति हाथों की झुर्रियों से छुटकारा पा सकता है। हालांकि कम उम्र में झुर्रियां होना किसी त्वचा संबंधित समस्या का भी लक्षण हो सकता है ऐसे में ऊपर बताई गई गलतियों को ठीक करने के बाद भी यदि झुर्रियों की समस्या दूर ना हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।

इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read Next

सर्दी में साबुन के बजाय चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 नैचुरल क्लींजर

Disclaimer